ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

author img

By

Published : May 30, 2022, 8:59 PM IST

12 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने टेका मत्था. मतदान से पहले बनबसा पहुंचे सीएम धामी. तीसरे प्रयास में IAS बने जसपुर के अर्पित. चंपावत उपचुनाव पर बोले अजय भट्ट, BJP की जीत पक्की. कचरे का ढेर बनता जा रहा चारधाम. उत्तराखंड में मिले 6 नए कोरोना संक्रमित. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. Chardham Yatra: 12 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, अब तक 112 यात्रियों की मौत

केदारनाथ धाम में अभी तक 51 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. आज की बात करें तो गुजरात और राजस्थान के दो तीर्थयात्रियों ने दम तोड़ा है. इसके अलावा चारधाम में तीर्थयात्रियों की संख्या 12 लाख 76 हजार पार हो गया है. हेमकुंड साहिब की बात करें तो अभी तक 16,095 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.

2. चंपावत उपचुनाव: मतदान से पहले बनबसा पहुंचे सीएम धामी, वोटिंग के लिए लोगों को किया प्रेरित

चंपावत उपचुनाव के आखिरी क्षणों में सीएम धामी लगातार लोगों से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में वे बनबसा के नई बस्ती इलाके पहुंचे. जहां उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन किया. चंपावत उपचुनाव के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

3. पहले प्रयास में असफल, दूसरे प्रयास में अच्छी रैंक नहीं मिली, तीसरे प्रयास में IAS बने जसपुर के अर्पित

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किए हैं. जिसमें जसपुर के अर्पित चौहान ने 20वां स्थान हासिल किया है.

4. चंपावत उपचुनाव पर बोले अजय भट्ट, 'BJP की जीत पक्की, जनता चुन रही मुख्यमंत्री'

चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान का फैसला होना है. वोटर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की किस्मत का फैसला करेंगे. बीजेपी पहले ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दावा किया है कि चंपावत उपचुनाव में बीजेपी ही जीतेगी.

5. कचरे का ढेर बनता जा रहा चारधाम, सॉलिड वेस्ट के असर से 'हिला' हिमालय

चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या के साथ ही कूड़ा निस्तारण का मामला भी गंभीर होता जा रहा है. बढ़ते कूड़े से उत्तराखंड की आबोहवा और नदियां प्रदूषित हो रही हैं. इसके साथ ही चारधाम यात्रा में वेस्ट को सही तरीके से मैनेज नहीं किए जाने से हिमालय पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है.

6. उत्तराखंड में मिले 6 नए कोरोना संक्रमित, 21 मरीज हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमा पड़ गया है. बीते 24 घंटे में 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 54 हो गई है. वहीं, 21 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

7. रुड़की: पटवारी के बेटे ने यूपीएससी में हासिल की 271वीं रैंक, ISRO में कार्यरत हैं कार्तिक

रुड़की के बेटे कार्तिक कंसल ने भी यूपीएससी परीक्षा 2021 में सफलता हासिल की है. यूपीएससी परीक्षा 2021 में कार्तिक ने 271वां स्थान हासिल किया है. कार्तिक वर्तमान में इसरो में कार्यरत हैं.

8. गैरसैंण नहीं..अब 14 जून से दून में होगा धामी सरकार का बजट सत्र

उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर सरकार ने संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. अब उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 14 जून से 20 जून तक देहरादून विधानसभा में ही होगा. चारधाम यात्रा की वजह से सरकार को अपने निर्णय पर दोबारा फैसला करना पड़ा.

9. राज्यसभा चुनाव: BJP प्रत्याशी कल्पना सैनी कल करेगी नामांकन

राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी 31 मई को नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले पार्टी मुख्यालय से विधानसभा तक पार्टी कार्यकर्ता जुलूस निकालेंगे. जुलूस निकालने के बाद वह अपना नामांकन पर्चा भरेंगी. कल्पना सैनी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.

10. तिलाड़ी कांड की बरसी विपक्षी दलों ने निकाला जुलूस, पूछा- कब मिलेगा जल-जंगल-जमीन का अधिकार?

उत्तराखंड के नाम एक ऐसा कांड जुड़ा हुआ है. जिसे याद कर लोग आज भी सिहर जाते हैं. जिसे तिलाड़ी कांड के नाम से जाना जाता है. जिसमें वनाधिकार यानी जल, जंगल और जमीन का अधिकारों को लेकर तिलाड़ी के मैदान में पंचायत कर रहे ग्रामीणों को गोलियां बरसाई गई थी. आज इस कांड को 92 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी जल-जंगल-जमीन का अधिकार नहीं मिल पाया है. जिसे लेकर देहरादून में जुलूस निकाला गया.

1. Chardham Yatra: 12 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, अब तक 112 यात्रियों की मौत

केदारनाथ धाम में अभी तक 51 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. आज की बात करें तो गुजरात और राजस्थान के दो तीर्थयात्रियों ने दम तोड़ा है. इसके अलावा चारधाम में तीर्थयात्रियों की संख्या 12 लाख 76 हजार पार हो गया है. हेमकुंड साहिब की बात करें तो अभी तक 16,095 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.

2. चंपावत उपचुनाव: मतदान से पहले बनबसा पहुंचे सीएम धामी, वोटिंग के लिए लोगों को किया प्रेरित

चंपावत उपचुनाव के आखिरी क्षणों में सीएम धामी लगातार लोगों से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में वे बनबसा के नई बस्ती इलाके पहुंचे. जहां उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन किया. चंपावत उपचुनाव के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

3. पहले प्रयास में असफल, दूसरे प्रयास में अच्छी रैंक नहीं मिली, तीसरे प्रयास में IAS बने जसपुर के अर्पित

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किए हैं. जिसमें जसपुर के अर्पित चौहान ने 20वां स्थान हासिल किया है.

4. चंपावत उपचुनाव पर बोले अजय भट्ट, 'BJP की जीत पक्की, जनता चुन रही मुख्यमंत्री'

चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान का फैसला होना है. वोटर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की किस्मत का फैसला करेंगे. बीजेपी पहले ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दावा किया है कि चंपावत उपचुनाव में बीजेपी ही जीतेगी.

5. कचरे का ढेर बनता जा रहा चारधाम, सॉलिड वेस्ट के असर से 'हिला' हिमालय

चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या के साथ ही कूड़ा निस्तारण का मामला भी गंभीर होता जा रहा है. बढ़ते कूड़े से उत्तराखंड की आबोहवा और नदियां प्रदूषित हो रही हैं. इसके साथ ही चारधाम यात्रा में वेस्ट को सही तरीके से मैनेज नहीं किए जाने से हिमालय पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है.

6. उत्तराखंड में मिले 6 नए कोरोना संक्रमित, 21 मरीज हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमा पड़ गया है. बीते 24 घंटे में 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 54 हो गई है. वहीं, 21 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

7. रुड़की: पटवारी के बेटे ने यूपीएससी में हासिल की 271वीं रैंक, ISRO में कार्यरत हैं कार्तिक

रुड़की के बेटे कार्तिक कंसल ने भी यूपीएससी परीक्षा 2021 में सफलता हासिल की है. यूपीएससी परीक्षा 2021 में कार्तिक ने 271वां स्थान हासिल किया है. कार्तिक वर्तमान में इसरो में कार्यरत हैं.

8. गैरसैंण नहीं..अब 14 जून से दून में होगा धामी सरकार का बजट सत्र

उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर सरकार ने संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. अब उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 14 जून से 20 जून तक देहरादून विधानसभा में ही होगा. चारधाम यात्रा की वजह से सरकार को अपने निर्णय पर दोबारा फैसला करना पड़ा.

9. राज्यसभा चुनाव: BJP प्रत्याशी कल्पना सैनी कल करेगी नामांकन

राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी 31 मई को नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले पार्टी मुख्यालय से विधानसभा तक पार्टी कार्यकर्ता जुलूस निकालेंगे. जुलूस निकालने के बाद वह अपना नामांकन पर्चा भरेंगी. कल्पना सैनी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.

10. तिलाड़ी कांड की बरसी विपक्षी दलों ने निकाला जुलूस, पूछा- कब मिलेगा जल-जंगल-जमीन का अधिकार?

उत्तराखंड के नाम एक ऐसा कांड जुड़ा हुआ है. जिसे याद कर लोग आज भी सिहर जाते हैं. जिसे तिलाड़ी कांड के नाम से जाना जाता है. जिसमें वनाधिकार यानी जल, जंगल और जमीन का अधिकारों को लेकर तिलाड़ी के मैदान में पंचायत कर रहे ग्रामीणों को गोलियां बरसाई गई थी. आज इस कांड को 92 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी जल-जंगल-जमीन का अधिकार नहीं मिल पाया है. जिसे लेकर देहरादून में जुलूस निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.