ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - मदन कौशिक की लोकप्रियता

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से संबंधित विशेषज्ञ समिति का पुनर्गठन किया. विधि-विधान के साथ खुले डोडीताल में मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट. एक विधायक की चिंगारी से मदन कौशिक की लोकप्रियता हुई कम. वन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों से मांगी मदद. चमोली में पेड़ गिरने से युवक की मौत. टिहरी में बच्चे को मारने वाला गुलदार ढेर. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 9:01 PM IST

1. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से संबंधित विशेषज्ञ समिति का पुनर्गठन किया

उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से संबंधित विशेषज्ञ समिति का पुनर्गठन किया. न्यायालय ने समिति के अध्यक्ष को हटा दिया और कुछ अतिरिक्त सदस्य इसमें शामिल किये. एनजीटी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के लिए अनिवार्य अवानिकीकरण और अन्य उपायों की निगरानी के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी.

2. विधि-विधान के साथ खुले डोडीताल में मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट, यहीं हुआ था भगवान गणेश का जन्म

डोडीताल स्थिति मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट आज भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. इस स्थान की मान्यता भगवान गणेश से जुड़ी है. इस स्थान को भगवान गणेश की जन्मस्थली भी कहते हैं. यहीं पर भगवान शिव और गणेश जी का युद्ध हुआ था.

3. एक विधायक की चिंगारी से मदन कौशिक की लोकप्रियता हुई कम, ब्राह्मण होगा प्रदेशाध्यक्ष!

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भले ही प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की, लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन चुनाव जीतने के बाद भी उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं. सियासी गलियारों में भी रोज चर्चा हो रही है कि मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे या नहीं? आखिर ऐसा क्या हुआ है कि मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भी गढ़वाल और कुमाऊं में तवज्जो नहीं मिल रही है.

4. FOREST FIRE: वन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों से मांगी मदद, उपलब्ध करवाएंगे बजट

उत्तराखंड में वनाग्नि से निपटने के लिए वन विभाग को जिलाधिकारियों से मदद मांगनी पड़ रही है. ताकि जिला प्रशासन, SDRF और आपदा प्रबंधन QRT के साथ समन्वय बनाकर आग पर काबू पाया जा सके. इसके लिए नोडल अधिकारी DFO सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उन्हें उपकरणों के साथ बजट भी मुहैया कराया जाएगा.

5. चमोली: आंधी-तूफान से वेटिंग रूम पर गिरा आम का पेड़, युवक की मौत

चमोली में मंगलवार शाम को वेटिंग रूम पर बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गया. ये घटना बदरीनाथ नेशनल हाईवे 7 पर लंगासू के पास हुई.

6. काठगोदाम स्टेशन पर शंटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा

हावड़ा से काठगोदाम आने वाली ट्रेन मंगलवार सुबह करीब 10 बजे काठगोदाम स्टेशन पहुंची. जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों द्वारा ट्रेन की धुलाई सफाई के लिए ट्रेन के डिब्बों को फिटलाइन में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया.

7. टिहरी में बच्चे को मारने वाला गुलदार ढेर, उत्तरकाशी में गेहूं काटने से कतरा रहे ग्रामीण

टिहरी में 7 साल के बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को शूटर गंभीर भंडारी ने ढेर कर दिया है. अब अखोड़ी  गांव के लोगों को गुलदार के आतंक से निजात मिल गई है. लेकिन उत्तरकाशी के बोंगा और भेलूडा गांव में गुलदार की दहशत बरकरार है. यहां गुलदार गेहूं के खेतों में लगातार चहलकदमी कर रहा है.

8. 'चारधाम यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों का होगा वेरिफिकेशन', कांग्रेस बोली- संविधान के अनुरूप चलेगा देश

साधु संतों ने मांग उठाई है कि चारधाम में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए. ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान प्रदेश में ऐसे किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होना चाहिए, जिससे हमारी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा. वहीं, कांग्रेस ने सीएम के बयान पर निशाना साधा है.

9. सरकारी स्कूलों में कल मनाया जाएगा प्रवेशोत्सव, छात्रों को परोसा जाएगा 'विशेष भोज'

उत्तराखंड में पटरी से उतर चुकी सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कवायद जारी है. इसी कड़ी में सूबे के सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार यानी कल को प्रदेश में सभी जिलों के सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा. कार्यक्रम में विशेष भोज की व्यवस्था भी की जाएगी.

10. सेंट थॉमस स्कूल वसूल रहा बच्चों से अतिरिक्त फीस, विधायक ने दिए जांच के आदेश

सेंट थॉमस स्कूल के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर मनमाने ढंग से फीस में अतिरिक्त शुल्क लेने का आरोप लगाया है. वहीं, अभिभावकों ने इस मामले में विधायक से गुहार लगाकर उच्चाधिकारियों से जांच की मांग उठाई है.

1. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से संबंधित विशेषज्ञ समिति का पुनर्गठन किया

उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से संबंधित विशेषज्ञ समिति का पुनर्गठन किया. न्यायालय ने समिति के अध्यक्ष को हटा दिया और कुछ अतिरिक्त सदस्य इसमें शामिल किये. एनजीटी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के लिए अनिवार्य अवानिकीकरण और अन्य उपायों की निगरानी के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी.

2. विधि-विधान के साथ खुले डोडीताल में मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट, यहीं हुआ था भगवान गणेश का जन्म

डोडीताल स्थिति मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट आज भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. इस स्थान की मान्यता भगवान गणेश से जुड़ी है. इस स्थान को भगवान गणेश की जन्मस्थली भी कहते हैं. यहीं पर भगवान शिव और गणेश जी का युद्ध हुआ था.

3. एक विधायक की चिंगारी से मदन कौशिक की लोकप्रियता हुई कम, ब्राह्मण होगा प्रदेशाध्यक्ष!

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भले ही प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की, लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन चुनाव जीतने के बाद भी उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं. सियासी गलियारों में भी रोज चर्चा हो रही है कि मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे या नहीं? आखिर ऐसा क्या हुआ है कि मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भी गढ़वाल और कुमाऊं में तवज्जो नहीं मिल रही है.

4. FOREST FIRE: वन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों से मांगी मदद, उपलब्ध करवाएंगे बजट

उत्तराखंड में वनाग्नि से निपटने के लिए वन विभाग को जिलाधिकारियों से मदद मांगनी पड़ रही है. ताकि जिला प्रशासन, SDRF और आपदा प्रबंधन QRT के साथ समन्वय बनाकर आग पर काबू पाया जा सके. इसके लिए नोडल अधिकारी DFO सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उन्हें उपकरणों के साथ बजट भी मुहैया कराया जाएगा.

5. चमोली: आंधी-तूफान से वेटिंग रूम पर गिरा आम का पेड़, युवक की मौत

चमोली में मंगलवार शाम को वेटिंग रूम पर बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गया. ये घटना बदरीनाथ नेशनल हाईवे 7 पर लंगासू के पास हुई.

6. काठगोदाम स्टेशन पर शंटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा

हावड़ा से काठगोदाम आने वाली ट्रेन मंगलवार सुबह करीब 10 बजे काठगोदाम स्टेशन पहुंची. जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों द्वारा ट्रेन की धुलाई सफाई के लिए ट्रेन के डिब्बों को फिटलाइन में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया.

7. टिहरी में बच्चे को मारने वाला गुलदार ढेर, उत्तरकाशी में गेहूं काटने से कतरा रहे ग्रामीण

टिहरी में 7 साल के बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को शूटर गंभीर भंडारी ने ढेर कर दिया है. अब अखोड़ी  गांव के लोगों को गुलदार के आतंक से निजात मिल गई है. लेकिन उत्तरकाशी के बोंगा और भेलूडा गांव में गुलदार की दहशत बरकरार है. यहां गुलदार गेहूं के खेतों में लगातार चहलकदमी कर रहा है.

8. 'चारधाम यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों का होगा वेरिफिकेशन', कांग्रेस बोली- संविधान के अनुरूप चलेगा देश

साधु संतों ने मांग उठाई है कि चारधाम में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए. ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान प्रदेश में ऐसे किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होना चाहिए, जिससे हमारी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा. वहीं, कांग्रेस ने सीएम के बयान पर निशाना साधा है.

9. सरकारी स्कूलों में कल मनाया जाएगा प्रवेशोत्सव, छात्रों को परोसा जाएगा 'विशेष भोज'

उत्तराखंड में पटरी से उतर चुकी सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कवायद जारी है. इसी कड़ी में सूबे के सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार यानी कल को प्रदेश में सभी जिलों के सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा. कार्यक्रम में विशेष भोज की व्यवस्था भी की जाएगी.

10. सेंट थॉमस स्कूल वसूल रहा बच्चों से अतिरिक्त फीस, विधायक ने दिए जांच के आदेश

सेंट थॉमस स्कूल के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर मनमाने ढंग से फीस में अतिरिक्त शुल्क लेने का आरोप लगाया है. वहीं, अभिभावकों ने इस मामले में विधायक से गुहार लगाकर उच्चाधिकारियों से जांच की मांग उठाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.