ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - Karan Mahra took charge

गोदियाल ने देवेंद्र यादव को जमकर लताड़ा, माहरा को भी दी नसीहत. करण माहरा ने संभाली कांग्रेस की कमान, 10 से अधिक विधायक कार्यक्रम से रहे गायब. जलालपुर हिंसा में 9 लोग गिरफ्तार. चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे CM धामी. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 9:00 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 9:20 PM IST

1- मंच पर दिग्गज नेता और सामने भारी भीड़, गोदियाल ने देवेंद्र यादव को जमकर लताड़ा, माहरा को भी दी नसीहत

करण माहरा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस की गुटबाजी जमकर दिखी. जहां नये पदाधिकारियों के चुने जाने से नाराज करीब 10 से ज्यादा कांग्रेस के विधायक कार्यक्रम से नदारद रहे. वहीं, मंच से गणेश गोदियाल ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित वरिष्ठ नेताओं को खरी-खरी सुना गए.

2- करण माहरा ने संभाली कांग्रेस की कमान, 10 से अधिक विधायक कार्यक्रम से रहे गायब, पार्टी नेताओं को दी नसीहत

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कार्यभार ग्रहण किया. इस मौके पर गणेश गोदियाल, हरीश रावत सहित कई कांग्रेस के विधायक और नेता मौजूद रहे. लेकिन चकराता विधायक प्रीतम सिंह, हरीश धामी सहित करीब 10 से ज्यादा विधायक कार्यक्रम से गायब रहे.

3- रुड़की: जलालपुर हिंसा में 9 लोग गिरफ्तार, ग्रामीणों ने बताया- कैसे भड़की हिंसा, कहां से बरसे पत्थर

रुड़की के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था. इतना ही नहीं गांव में आगजनी भी की गई. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. अब पुलिस ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 53 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.

4- चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे CM धामी! गहतोड़ी ने जोशीले अंदाज में कार्यकर्ताओं से भरवाई हामी

बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कार्यकर्ताओं को संकेत दिए हैं कि सीएम धामी चंपावत विधानसभा से उपचुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उपचुनाव में जी-जान से जुटने की बात कही है.

5- उत्तराखंड में अब ब्लॉक प्रमुख लिखेंगे बीडीओ की ACR, पंचायत भवन बनेंगे मिनी सचिवालय

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पंचायतों को सशक्त बनाने से संबंधी कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के पंचायत भवनों को पंडित दीनदयाल मिनी सचिवालय के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें सभी सेवाएं मिलेगी. वहीं, ब्लॉक प्रमुख अब अपने खंड विकास अधिकारी की एसीआर लिख सकेंगे.

6- हरदा की चाहत! उत्तराखंड में बने पूर्व मुख्यमंत्रियों का क्लब, बताई ये वजह

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए हरीश रावत एक क्लब बनाना चाहते हैं. इस क्लब के जरिए वो सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ महीने में एक बैठकर राज्य के समसामयिक चुनौतियां पर बातचीत कर सुझाव निकालेंगे और उस सुझाव को सार्वजनिक करेंगे.

7- बागेश्वर पहुंचे PM मोदी के पारिवारिक गुरु, भद्रतुंगा में 10 दिनों तक करेंगे साधना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी को सरमूल और भद्रतुंगा में आकर आध्यात्मिक शांति मिलती है. वह अक्सर यहां साधना के लिए आते रहते हैं. वहीं, बीते साल कोविड काल में वह यहां साधना के लिए पहुंचे थे.

8- गोर्खाली सुधार सभा का 84वां स्थापना दिवस, वीर सैनिकों को किया गया सम्मानित

गोर्खाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि गोर्खाली सुधार सभा की स्थापना 17 अप्रैल 1938 को हुई थी. उन्होंने कहा कि भारत में गोर्खाली सुधार सभा की सबसे पुरानी संस्था है और वर्तमान में यह संस्था समाज के हितों के कार्य कर रही है.

9- उत्तराखंड में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, 13 मरीज हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 8 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 13 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, रविवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

10- टिहरी में गुलदार ने 7 साल के बच्चे को बनाया निवाला, परिवार में मचा कोहराम

बीती शाम अखोड़ी गांव निवासी सोहन सिंह रावत का बेटा नवीन (7 वर्षीय) अपनी दादी के साथ गांव के पास ही शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. इसी बीच घात लगाये गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया.

1- मंच पर दिग्गज नेता और सामने भारी भीड़, गोदियाल ने देवेंद्र यादव को जमकर लताड़ा, माहरा को भी दी नसीहत

करण माहरा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस की गुटबाजी जमकर दिखी. जहां नये पदाधिकारियों के चुने जाने से नाराज करीब 10 से ज्यादा कांग्रेस के विधायक कार्यक्रम से नदारद रहे. वहीं, मंच से गणेश गोदियाल ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित वरिष्ठ नेताओं को खरी-खरी सुना गए.

2- करण माहरा ने संभाली कांग्रेस की कमान, 10 से अधिक विधायक कार्यक्रम से रहे गायब, पार्टी नेताओं को दी नसीहत

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कार्यभार ग्रहण किया. इस मौके पर गणेश गोदियाल, हरीश रावत सहित कई कांग्रेस के विधायक और नेता मौजूद रहे. लेकिन चकराता विधायक प्रीतम सिंह, हरीश धामी सहित करीब 10 से ज्यादा विधायक कार्यक्रम से गायब रहे.

3- रुड़की: जलालपुर हिंसा में 9 लोग गिरफ्तार, ग्रामीणों ने बताया- कैसे भड़की हिंसा, कहां से बरसे पत्थर

रुड़की के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था. इतना ही नहीं गांव में आगजनी भी की गई. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. अब पुलिस ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 53 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.

4- चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे CM धामी! गहतोड़ी ने जोशीले अंदाज में कार्यकर्ताओं से भरवाई हामी

बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कार्यकर्ताओं को संकेत दिए हैं कि सीएम धामी चंपावत विधानसभा से उपचुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उपचुनाव में जी-जान से जुटने की बात कही है.

5- उत्तराखंड में अब ब्लॉक प्रमुख लिखेंगे बीडीओ की ACR, पंचायत भवन बनेंगे मिनी सचिवालय

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पंचायतों को सशक्त बनाने से संबंधी कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के पंचायत भवनों को पंडित दीनदयाल मिनी सचिवालय के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें सभी सेवाएं मिलेगी. वहीं, ब्लॉक प्रमुख अब अपने खंड विकास अधिकारी की एसीआर लिख सकेंगे.

6- हरदा की चाहत! उत्तराखंड में बने पूर्व मुख्यमंत्रियों का क्लब, बताई ये वजह

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए हरीश रावत एक क्लब बनाना चाहते हैं. इस क्लब के जरिए वो सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ महीने में एक बैठकर राज्य के समसामयिक चुनौतियां पर बातचीत कर सुझाव निकालेंगे और उस सुझाव को सार्वजनिक करेंगे.

7- बागेश्वर पहुंचे PM मोदी के पारिवारिक गुरु, भद्रतुंगा में 10 दिनों तक करेंगे साधना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी को सरमूल और भद्रतुंगा में आकर आध्यात्मिक शांति मिलती है. वह अक्सर यहां साधना के लिए आते रहते हैं. वहीं, बीते साल कोविड काल में वह यहां साधना के लिए पहुंचे थे.

8- गोर्खाली सुधार सभा का 84वां स्थापना दिवस, वीर सैनिकों को किया गया सम्मानित

गोर्खाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि गोर्खाली सुधार सभा की स्थापना 17 अप्रैल 1938 को हुई थी. उन्होंने कहा कि भारत में गोर्खाली सुधार सभा की सबसे पुरानी संस्था है और वर्तमान में यह संस्था समाज के हितों के कार्य कर रही है.

9- उत्तराखंड में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, 13 मरीज हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 8 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 13 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, रविवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

10- टिहरी में गुलदार ने 7 साल के बच्चे को बनाया निवाला, परिवार में मचा कोहराम

बीती शाम अखोड़ी गांव निवासी सोहन सिंह रावत का बेटा नवीन (7 वर्षीय) अपनी दादी के साथ गांव के पास ही शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. इसी बीच घात लगाये गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया.

Last Updated : Apr 17, 2022, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.