1- उत्तराखंड में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, आज मिले 92 नए संक्रमित, एक की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 92 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है, जबकि 106 मरीज ठीक भी हुए हैं.
2- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीखों में हुआ आंशिक बदलाव, जानिए कब होंगे ये एग्जाम?
उत्तराखंड बोर्ड ने 10 वीं व 12वीं के पेपरों की तिथियों में संशोधन किया है. जिसके तहत 10वीं के संस्कृत और 12वीं के अंग्रजी के पेपर की तारीख में बदलाव किया गया है.
3- Russia Ukraine War: बेजुबान से प्यार की दिलचस्प कहानी, 'Dear' डॉगी के लिए ऋषभ ने नहीं छोड़ा यूक्रेन
जानवर हमारे सबसे अच्छे मित्र होते हैं. आपने पशुओं की वफादार, प्रेम और करुणा की कई सारी कहानियां सुनी होंगी, मगर आज हम आपको जो बात बताने जा रहे हैं वो एक इंसान के पशु प्रेम, केयर और उससे जुड़ाव की है. ये जुड़ाव ऐसा है कि युद्ध के हालातों में भी इस युवक ने अपने पालतू कुत्ते को अकेला नहीं छोड़ा.
4- राजन मेहरा को HC से बड़ा झटका, निर्धारित समय पर ही होंगे हल्द्वानी बार एसोसिएशन के चुनाव
हल्द्वानी बार एसोसिएशन के चुनाव अब निर्धारित समय पर ही होंगे. दरअसल, नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रत्याशी राजन मेहरा की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है.
5- कांग्रेस के पास 10 मार्च तक ही खुशी मनाने का मौका, बीजेपी की बनेगी सरकारः निशंक
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का साफ कहना है कि कांग्रेस के पास 10 मार्च तक ही खुशी मनाने का मौका है. ऐसे में कांग्रेस को फिलहाल खुशी मनाने देना चाहिए.
6- उत्तराखंड के 92 लोग यूक्रेन में फंसे, सरकार ने घर वापसी की कोशिश की तेज
अभी तक यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 92 से अधिक लोगों की पहचान हुई है. इनमें से 60 लोगों के डिटेल नाम, नंबर ईमेल और यूक्रेन के रहने वाले स्थान जैसी आवश्यक जानकारी शासन को उपलब्ध कराई जा रही हैं.
7- यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर निशंक ने जताई चिंता, विदेश मंत्री को पत्र में लिखी ये बात
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने रूसी हमले के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद को पत्र लिखे हैं. उन्होंने पत्र में लिखा कि इस तनाव को कम करने के लिए, जो भी प्रयास भारत सरकार की तरफ से किए जा रहे हैं, उन प्रयासों को सार्वजनिक किया जाए. ताकि परिजनों की कुछ चिंता दूर हो सके. इसके अलावा जो लोग वहां फंसे हैं, उनके सुरक्षित स्थानों पर रहने की भी व्यवस्था भी की जाए.
8- विकासनगर: बुजुर्ग से लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
विकासनगर क्षेत्र के मुख्य बाजार में उत्तरकाशी से आए एक बुजुर्ग से दो आरोपियों ने चाकू दिखाकर ₹10 हजार लूट लिए. मामले में पीड़ित की तहरीर पर बाजार चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि, दूसरा आरोपी फरार चल रहा है.
9- हवलदार जगेंद्र सिंह को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, बेटे को विदा करते समय फफक पड़े पिता
सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर आज पंच तत्व में विलीन हो गया है. बेटे की पार्थिव शरीर से तिरंगा हाथ में लेते ही पिता फफक-फफक रो पड़े. जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गई.
10- iPhone खरीदने के लिए पहाड़ी रैपर ने की चोरी, 32 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने दबोचा
देहरादून में बर्तन की दुकान से पहाड़ी रैपर ने 1.40 लाख रुपये की चोरी की. वहीं, उसने इन पैसों से एप्पल आईफोन खरीदा. दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने 32 सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनूप बहुगुणा को गिरफ्तार किया.