1- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 161 नए कोरोना पॉजिटिव, 2 मरीजों की गई जान
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 2 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 161 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 89 मरीज ठीक भी हुए हैं.
2- मतदान के बीच बड़ा सवाल ये कि क्या पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में स्थिरता आएगी?
उत्तराखंड में मतदान के बीच जनता में केवल एक ही सवाल है कि क्या राज्य को स्थिर सरकार मिलेगी. बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा के हाथ में यहां की सत्ता रही है. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार रतन मणि लाल का विश्लेषण.
3- गले में BJP का पटका डाल CM धामी ने डाला वोट, कांग्रेस ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन
खटीमा में सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर बीजेपी का पटका पहनकर वोट डालते नजर आए. जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग के समक्ष आपत्ति दर्ज कराएंगे.
4- मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी आए आमने-सामने, एक्शन में दिखी पुलिस
हरिद्वार में उस समय तनाव का महौल गया, जब बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी अपने-अपने समर्थकों के साथ आमने-सामने आ गए. हालांकि, पुलिस फोर्स ने तत्काल एक्शन लेते हुए स्थिति बिगड़ने से रोक दिया. वहीं, सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि उनके एक कार्यकर्ता को बीजेपी के 10 लोगों ने पीट दिया था. जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.
5- सुरक्षाकर्मी से भिड़े विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मास्क पहनने को कहा तो डांटा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सुबह से ही मतदान जारी है. इस दौरान कई जगहों पर गहमागहमी भी देखने को मिल रही है. ऋषिकेश में एक पोलिंग बूथ पर उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर और बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल की सुरक्षाकर्मी के साथ नोकझोंक हो गई थी.
6- वोटिंग के दिन धुर विरोधी गोदियाल और धन सिंह रावत फिर मिले गले, एक-दूसरे को दीं शुभकामनाएं
श्रीनगर में मतदान केंद्र पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एक-दूसरे से गले मिलते नजर आए. बता दें कि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ श्रीनगर विधानसभा से आमने-सामने हैं.
7- Uttarakhand Election: भारी मतदान से हरीश रावत गदगद, कहा- परिवर्तन चाह रहे लोग
पूर्व सीएम हरीश रावत भारी मतदान को लेकर काफी गदगद नजर आ रहे हैं. उनका साफ कहना है कि इस बार लोग परिवर्तन चाह रहे हैं. वहीं, खुद के वोटिंग के सवाल पर मजाकिए अंदाज में जवाब दिया.
8- 'उत्तराखंड के रण' कार्यक्रम में जुड़े जुबिन नौटियाल, 'आ अब लौटें' मुहिम की यादें की साझा
उत्तराखंड में 14 फरवरी सोमवार को प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. इसके साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए. इस दौरान बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ईटीवी भारत के खास प्रोग्राम 'उत्तराखंड के रण' कार्यक्रम में जुड़े और उत्तराखंड के तमाम मुद्दों पर विस्तार के चर्चा की. बता दें, जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल चकराता विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. वहीं, जुबिन नौटियाल प्रवासियों को उत्तराखंड लौटने का आमंत्रण देने वाली ईटीवी भारत की मुहिम 'आ अब लौटें' से भी जुड़े हैं. जो उत्तराखंड से पलायन करने वाले लोगों को वापस अपनी जन्मभूमि लौटने को कहती है.
9- 'उत्तराखंड के रण' कार्यक्रम में जुड़े हरक सिंह रावत, बताई बीजेपी की सच्चाई
उत्तराखंड में 14 फरवरी सोमवार को पांचवीं विधानसभा के लिए वोट डाले गए. इस दौरान ईटीवी भारत के खास टॉकशो 'उत्तराखंड का रण' कार्यक्रम में उत्तराखंड के दबंग नेता हरक सिंह रावत भी जुड़े. इस दौरान हरक सिंह रावत उत्तराखंड की राजनीति से जुड़े कई मुद्दों पर बात की.
10- उत्तराखंड चुनाव 2022: मालिकाना हक नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने नहीं डाला वोट
पौड़ी और काशीपुर से अपनी मांगे पूरी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने पहले ही चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी. वहीं प्रशासन के समझाने के बावजूद काशीपुर के मानपुर नई बस्ती और चौबट्टाखाल विधानसभा के सुंदरखाल में ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया.