ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 9:00 PM IST

उत्तराखंड में 13 मरीजों की मौत. सरदार खान बिना धनबल के लड़ चुके हैं 7 बार चुनाव. खाई में गिरी सेना के अधिकारी की कार. पत्नी का टिकट कटने पर रो पड़े देशराज कर्णवाल. टिहरी में किशोर उपाध्याय का भव्य स्वागत. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
  1. चिंताजनक! उत्तराखंड में 13 मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 2439 कोरोना पॉजिटिव
    उत्तराखंड में कोरोना डराने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर 13 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही प्रदेश में 2439 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. साथ ही 3999 मरीज ठीक भी हुए हैं.
  2. नाम...सरदार खान, गाड़ी के नाम पर स्प्लेंडर, बैंक में मात्र 5 हजार, लड़ चुके हैं 7 बार चुनाव
    धनबल और बाहुबल से आपने अक्सर नेताओं को चुनाव लड़ते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्रत्याशी से मिलाने जा रहे हैं, जो अब तक 7 बार चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उनके पास संपत्ति के नाम पर लोन पर ली गई एक बाइक और बैंक खाते में 5 हजार है.
  3. हर्षिल: बर्फ पर फिसलने के बाद खाई में गिरी सेना के अधिकारी की कार
    उत्तरकाशी के हर्षिल में सेना के उच्चाधिकारी की कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में 3-4 लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
  4. पत्नी का टिकट कटने पर रो पड़े देशराज कर्णवाल, बोले- रचा गया षड्यंत्र, हाईकमान से करूंगा बात
    झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल अपनी पत्नी का टिकट कटने के चलते पार्टी नेताओं से काफी खफा हैं. उन्होंने टिकट कटने पर पार्टी नेताओं पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है.
  5. चौबट्टाखाल सीट: सतपाल महाराज के सामने कहीं कांग्रेस के 'केसर' की रंगत न पड़ जाए फीकी
    पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल सीट से भाजपा सीटिंग विधायक सतपाल महाराज के सामने कांग्रेस से केसर सिंह खड़े हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराज के सामने केसर की रंगत कहीं फीकी न पड़ जाए.
  6. टिहरी में किशोर उपाध्याय का भव्य स्वागत, बोले- PM मोदी की नीति से प्रभावित
    टिहरी पहुंचने के बाद किशोर उपाध्याय का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान किशोर उपाध्याय ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केदारनाथ को लेकर किए गए कार्यों की जमकर सराहना की.
  7. गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल कोठियाल ने किया नामांकन, उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प दोहराया
    कर्नल अजय कोठियाल ने आज जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं दूसरी ओर खटीमा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते हुए जीत का दावा किया.
  8. हरिद्वारः विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने कराया नामांकन, बीजेपी प्रत्याशी का हौसला बढ़ाने पहुंचे निशंक
    हरिद्वार में लक्सर विधायक संजय गुप्ता, कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश, सतपाल ब्रह्मचारी, राजबीर चौहान ने अपना-अपना नामांकन कराया. प्रत्याशियों के साथ पहुंचे हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बीजेपी की जीत का दावा किया.
  9. अमित शाह कल रुद्रप्रयाग में करेंगे डोर टू डोर कैंपेन, भगवान रुद्रनाथ का करेंगे दर्शन
    कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रुद्रप्रयाग दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो बीजेपी प्रत्याशियों के लिए डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे. इसके अलावा पूर्व सैनिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों और अनुसूचित जाति समाज के लोगों को भी वर्चुअल संबोधित करेंगे.
  10. रुद्रप्रयाग विस: कांग्रेस से प्रदीप और UKD से मोहित ने किया नामांकन, समर्थकों में उत्साह
    रुद्रप्रयाग विधानसभा से गुरुवार को कांग्रेस और यूकेडी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. कांग्रेस से प्रदीप, यूकेडी से मोहित डिमरी ने कराया नामांकन पत्र दाखिल किया है. उधर, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर न पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी निर्दलीय ही मैदान में कूद गए हैं.

  1. चिंताजनक! उत्तराखंड में 13 मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 2439 कोरोना पॉजिटिव
    उत्तराखंड में कोरोना डराने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर 13 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही प्रदेश में 2439 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. साथ ही 3999 मरीज ठीक भी हुए हैं.
  2. नाम...सरदार खान, गाड़ी के नाम पर स्प्लेंडर, बैंक में मात्र 5 हजार, लड़ चुके हैं 7 बार चुनाव
    धनबल और बाहुबल से आपने अक्सर नेताओं को चुनाव लड़ते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्रत्याशी से मिलाने जा रहे हैं, जो अब तक 7 बार चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उनके पास संपत्ति के नाम पर लोन पर ली गई एक बाइक और बैंक खाते में 5 हजार है.
  3. हर्षिल: बर्फ पर फिसलने के बाद खाई में गिरी सेना के अधिकारी की कार
    उत्तरकाशी के हर्षिल में सेना के उच्चाधिकारी की कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में 3-4 लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
  4. पत्नी का टिकट कटने पर रो पड़े देशराज कर्णवाल, बोले- रचा गया षड्यंत्र, हाईकमान से करूंगा बात
    झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल अपनी पत्नी का टिकट कटने के चलते पार्टी नेताओं से काफी खफा हैं. उन्होंने टिकट कटने पर पार्टी नेताओं पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है.
  5. चौबट्टाखाल सीट: सतपाल महाराज के सामने कहीं कांग्रेस के 'केसर' की रंगत न पड़ जाए फीकी
    पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल सीट से भाजपा सीटिंग विधायक सतपाल महाराज के सामने कांग्रेस से केसर सिंह खड़े हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराज के सामने केसर की रंगत कहीं फीकी न पड़ जाए.
  6. टिहरी में किशोर उपाध्याय का भव्य स्वागत, बोले- PM मोदी की नीति से प्रभावित
    टिहरी पहुंचने के बाद किशोर उपाध्याय का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान किशोर उपाध्याय ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केदारनाथ को लेकर किए गए कार्यों की जमकर सराहना की.
  7. गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल कोठियाल ने किया नामांकन, उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प दोहराया
    कर्नल अजय कोठियाल ने आज जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं दूसरी ओर खटीमा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते हुए जीत का दावा किया.
  8. हरिद्वारः विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने कराया नामांकन, बीजेपी प्रत्याशी का हौसला बढ़ाने पहुंचे निशंक
    हरिद्वार में लक्सर विधायक संजय गुप्ता, कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश, सतपाल ब्रह्मचारी, राजबीर चौहान ने अपना-अपना नामांकन कराया. प्रत्याशियों के साथ पहुंचे हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बीजेपी की जीत का दावा किया.
  9. अमित शाह कल रुद्रप्रयाग में करेंगे डोर टू डोर कैंपेन, भगवान रुद्रनाथ का करेंगे दर्शन
    कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रुद्रप्रयाग दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो बीजेपी प्रत्याशियों के लिए डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे. इसके अलावा पूर्व सैनिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों और अनुसूचित जाति समाज के लोगों को भी वर्चुअल संबोधित करेंगे.
  10. रुद्रप्रयाग विस: कांग्रेस से प्रदीप और UKD से मोहित ने किया नामांकन, समर्थकों में उत्साह
    रुद्रप्रयाग विधानसभा से गुरुवार को कांग्रेस और यूकेडी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. कांग्रेस से प्रदीप, यूकेडी से मोहित डिमरी ने कराया नामांकन पत्र दाखिल किया है. उधर, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर न पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी निर्दलीय ही मैदान में कूद गए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.