उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- कोरोना का ग्राफ गिरा: एक्टिव केस भी 10 हजार के नीचे, 513 नए मामले मिले, 22 मरीजों ने तोड़ा दम
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले काफी कम आ रहे हैं. बुधवार को कोरोना के 513 नए केस आए हैं. वहीं 3088 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 22 लोगों की मौत हुई है. - परिवार या माता-पिता के कोविड संक्रमित होने पर कार्मिकों को मिलेगा 15 दिन का अवकाश
केंद्र सरकार ने अपने कर्मियों के लिए नई घोषणा की है. इसके अनुसार यदि परिवार के किसी सदस्य को कोविड की वजह से अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें 15 दिनों की छुट्टी मिलेगी. - ब्लैक फंगस: केंद्र पर HC की तल्ख टिप्पणी, 2 करोड़ की आबादी पर 700 इंजेक्शन मजाक जैसा
ब्लैक फंगस के मामलों पर नैनीताल हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को अपना जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने भी कोरोना के जो आंकड़े पेश किए थे, उन पर कोर्ट ने नाराजगी जताई है. - कैबिनेट: अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी लेगी तीरथ सरकार, बदरीनाथ में 100 करोड़ से होंगे निर्माण कार्य
उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 14 फैसलों पर मुहर लगी है. - उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 335 हुई, 50 की मौत
उत्तराखंड में अब तक ब्लैक फंगस के 335 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 50 ब्लैक फंगस मरीजों की मौत हो चुकी है. - तीन IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, अंशुल सिंह यूएस नगर के डिप्टी कलेक्टर बने
मंगलवार को जहां तीरथ सरकार ने 8 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए थे, वहीं बुधवार को तीन आईएएस का ट्रांसफर किया गया है. - उत्तराखंड के विवि और महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश का विस्तार, 19 जून तक रहेंगे बंद
उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश को 19 जून तक विस्तारित कर दिया है. - खुशखबरी: 189 चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को मिली CBSE से मान्यता
अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डॉ मुकुल सती ने बताया कि चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को लेकर भी चर्चा की गई है. जिसमें प्रदेश की 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता हासिल हो चुकी है. - डेढ़ महीने बाद बाजार खुलने पर दिखी चहल-पहल, व्यापारियों के खिले चेहरे
कोरोना के कम होते मामलों के बाद आज डेढ़ माह बाद बाजार खोले गये. पहले दिन बाजारों में खूब चहत-पहल देखी गई. - बेरीनाग के सेराघाट में हादसा, दुल्हन को ससुराल छोड़ने गए भाई समेत पांच युवकों की डूबकर मौत
सरयू नदी में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई है. पांचों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मृतक पांचों युवक कूना गणाई के रहने वाले हैं.