ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड में मिले 2146 नए कोरोना पॉजिटिव. ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 155 हुई. ऋषि गंगा के उद्गम क्षेत्र के ग्लेशियरों में दिखीं दरारें. यूथ कांग्रेस ने रामदेव के खिलाफ दी तहरीर. प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की शॉर्टेज. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news
author img

By

Published : May 27, 2021, 9:01 PM IST

  1. कमजोर पड़ा कोरोना: 6306 लोग हुए स्वस्थ, 2146 नए केस, 81 मरीजों की मौत
    प्रदेश में बीते 24 घंटे में जहां 2146 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं राहत की बात ये है कि 6306 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 81 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है.
  2. उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 155 हुई, 14 की मौत
    उत्तराखंड में अब तक ब्लैक फंगस के 155 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 14 ब्लैक फंगस मरीजों की मौत हो चुकी है.
  3. ग्रामीणों का दावा, ऋषि गंगा के उद्गम क्षेत्र के ग्लेशियरों में दिखीं दरारें
    तपोवन क्षेत्र में ऋषि गंगा के उद्गम स्थल से खतरे के संकेत नजर आ रहे हैं. ऋषि गंगा के उद्गम स्थल में अभी भी ग्लेशियरों में दरारें पड़ी हुई हैं. जिससे स्थानीय ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका सता रही है. ग्रामीणों ने ग्लेशियर इलाके का भ्रमण कर प्रशासन को इसकी जानकारी दी है.
  4. एलोपैथ Vs आयुर्वेद: रामदेव के खिलाफ तहरीर, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
    बाबा रामदेव ने एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति को लेकर जो बयान दिया था, उस बबाल कम होने के बजाए बढ़ता जा रहा है. बाबा के खिलाफ जगह-जगह थानों में शिकायत की जा रही है. गुरुवार को यूथ कांग्रेस ने देहरादून नगर कोतवाली में बाबा के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की शिकायत की.
  5. व्यापारियों का CM से आग्रह, सामान्य दुकानों को 1 जून से सीमित समय के लिए खोलने की मांग
    व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से आगामी 1 जून से सभी गैर जरूरी चीजों की दुकानों को भी सीमित समय के लिए खोलने की अनुमति प्रदान करने की अपील की है .
  6. प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की शॉर्टेज, भटक रहे तीमारदार
    ब्लैक फंगस इंजेक्शन के लिए तीमारदारों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. सीएमओ कार्यालय के बाहर इंजेक्शन का घंटों इंतजार करने के बाद भी इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं.
  7. BJP कोर ग्रुप की बैठक में 'सेवा ही संगठन' पर मंथन, राजनीतिक घटनाक्रमों पर 30 मई को चर्चा
    उत्तराखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक प्रदेश मुख्यालय में जारी है. बैठक पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के अध्यक्षता में हो रही है. राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के अलावा चारों महामंत्री, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, लोकसभा सांसद अजय भट्ट और उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री धन सिंह रावत मौजूद हैं.
  8. उत्तराखंड की लाइफलाइन चारधाम यात्रा पर ब्रेक, करोड़ों से हजारों में आई पर्यटकों की संख्या
    2020 के कोरोना लॉकडाउन से अब तक उत्तराखंड का पर्यटन ग्राफ सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. इससे सबसे ज्यादा वो लोग प्रभावित हुए हैं, जिनका घर उत्तराखंड के पर्यटन कारोबार से चलता था. आज भी ऐसे लोग 2 वक्त की रोजी-रोटी के लिए विभिन्न प्रयास कर रहे हैं.
  9. पोखरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, आठ पुलिसकर्मी घायल, अतिरिक्त फोर्स भेजी
    पोखरी विकासखंड में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए.
  10. पंतनगर के नगला में हुए अतिक्रमण पर HC सख्त, यूएस नगर DM से मांगी रिपोर्ट
    पंतनगर के नगला क्षेत्र में स्टेट हाईवे के दोनों ओर और कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने उधम सिंह नगर डीएम को अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर 23 जून तक रिपोर्ट शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

  1. कमजोर पड़ा कोरोना: 6306 लोग हुए स्वस्थ, 2146 नए केस, 81 मरीजों की मौत
    प्रदेश में बीते 24 घंटे में जहां 2146 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं राहत की बात ये है कि 6306 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 81 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है.
  2. उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 155 हुई, 14 की मौत
    उत्तराखंड में अब तक ब्लैक फंगस के 155 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 14 ब्लैक फंगस मरीजों की मौत हो चुकी है.
  3. ग्रामीणों का दावा, ऋषि गंगा के उद्गम क्षेत्र के ग्लेशियरों में दिखीं दरारें
    तपोवन क्षेत्र में ऋषि गंगा के उद्गम स्थल से खतरे के संकेत नजर आ रहे हैं. ऋषि गंगा के उद्गम स्थल में अभी भी ग्लेशियरों में दरारें पड़ी हुई हैं. जिससे स्थानीय ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका सता रही है. ग्रामीणों ने ग्लेशियर इलाके का भ्रमण कर प्रशासन को इसकी जानकारी दी है.
  4. एलोपैथ Vs आयुर्वेद: रामदेव के खिलाफ तहरीर, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
    बाबा रामदेव ने एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति को लेकर जो बयान दिया था, उस बबाल कम होने के बजाए बढ़ता जा रहा है. बाबा के खिलाफ जगह-जगह थानों में शिकायत की जा रही है. गुरुवार को यूथ कांग्रेस ने देहरादून नगर कोतवाली में बाबा के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की शिकायत की.
  5. व्यापारियों का CM से आग्रह, सामान्य दुकानों को 1 जून से सीमित समय के लिए खोलने की मांग
    व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से आगामी 1 जून से सभी गैर जरूरी चीजों की दुकानों को भी सीमित समय के लिए खोलने की अनुमति प्रदान करने की अपील की है .
  6. प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की शॉर्टेज, भटक रहे तीमारदार
    ब्लैक फंगस इंजेक्शन के लिए तीमारदारों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. सीएमओ कार्यालय के बाहर इंजेक्शन का घंटों इंतजार करने के बाद भी इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं.
  7. BJP कोर ग्रुप की बैठक में 'सेवा ही संगठन' पर मंथन, राजनीतिक घटनाक्रमों पर 30 मई को चर्चा
    उत्तराखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक प्रदेश मुख्यालय में जारी है. बैठक पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के अध्यक्षता में हो रही है. राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के अलावा चारों महामंत्री, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, लोकसभा सांसद अजय भट्ट और उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री धन सिंह रावत मौजूद हैं.
  8. उत्तराखंड की लाइफलाइन चारधाम यात्रा पर ब्रेक, करोड़ों से हजारों में आई पर्यटकों की संख्या
    2020 के कोरोना लॉकडाउन से अब तक उत्तराखंड का पर्यटन ग्राफ सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. इससे सबसे ज्यादा वो लोग प्रभावित हुए हैं, जिनका घर उत्तराखंड के पर्यटन कारोबार से चलता था. आज भी ऐसे लोग 2 वक्त की रोजी-रोटी के लिए विभिन्न प्रयास कर रहे हैं.
  9. पोखरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, आठ पुलिसकर्मी घायल, अतिरिक्त फोर्स भेजी
    पोखरी विकासखंड में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए.
  10. पंतनगर के नगला में हुए अतिक्रमण पर HC सख्त, यूएस नगर DM से मांगी रिपोर्ट
    पंतनगर के नगला क्षेत्र में स्टेट हाईवे के दोनों ओर और कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने उधम सिंह नगर डीएम को अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर 23 जून तक रिपोर्ट शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.