उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- हालात बेकाबू: बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 9642 नए मामले, 137 की हुई मौत
शुक्रवार को रिकॉर्ड तोड़ 9642 नए मामले सामने आए है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 137 मरीजों ने दम तोड़ा है. - उत्तराखंड को केंद्र से मिली 80 मिट्रीक टन आक्सीजन की अतिरिक्त आपूर्ति
दून मेडिकल कॉलेज में 40 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड स्थापित किए गए हैं. साथ ही कोरोनेशन अस्पताल में भी बेड की संख्या बढ़ाई गई है. बीते 1 सप्ताह में राज्य सरकार द्वारा 500 सिलेंडर विभिन्न प्रयासों से लाए गए हैं. - ऋषिकेश IDPL में तैयार हो रहे 500 बेड के अस्थाई हॉस्पिटल, सीएम ने किया निरीक्षण
डीआरडीओ ऋषिकेश और हल्द्वानी में कोविड के लिए अस्थाई हॉस्पिटल का निर्माण कर रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ऋषिकेश में बन रहे 500 बेड के अस्थाई हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. - मुख्यमंत्री तीरथ ने किया रायपुर के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर का आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही सेंटर में बन रहे 30 बेड के आईसीयू की स्थितियों को भी मुख्यमंत्री ने जाना. - विधानसभा अध्यक्ष ने वैक्सीनेशन केंद्र का किया निरीक्षण, 3.50 लाख देने की घोषणा
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उप स्वास्थ्य केंद्र, छिद्दरवाला में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. वहीं, टीकाकरण केंद्र की आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने अपनी विधायक निधि से 3 लाख 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. - कांग्रेस ने गणेश जोशी पर सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने सभी मंत्रियों को जिले का प्रभार सौंपा है. लेकिन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. - कांग्रेस के आरोपों पर गणेश जोशी की 'मासूम' सफाई, बोले- गोपनीय बैठक में गया था
कांग्रेस के आक्रामक आरोपों पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की मासूम की सफाई आई है. जोशी का कहना है कि वो मंत्री बिशन सिंह चुफाल के साथ बैठक करने गए थे. - उत्तराखंड के गौरव ने लंदन में जीता पार्षद का चुनाव, 193 वोट से मारा मैदान
उत्तराखंड मूल के गौरव पांडे ने डर्बी शहर के मैकवर्थ एंड मॉर्ले वार्ड से कंजर्वेटिव पार्टी के लिए काउंसलर पद पर अपनी दावेदारी पेश की थी. गौरव ने जीत हासिल की है. गौरव 1227 वोट पाकर विजयी हुए. - HC के आदेश पर हाई पावर कमेटी करेगी बैठक, 7 साल तक की सजा पाने वाले कैदियों को जल्द मिलेगी पैरोल
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सात साल से कम सजा पाने के कैदियों को जेल से पैरोल पर छोड़ने का आदेश दिया है. सरकार ने नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर अमल कर शुरू कर दिया है. - धारचूला MLA हरीश धामी की बेटी का दून अस्पताल में कोरोना से निधन, CM ने जताया शोक
धारचूला विधायक हरीश धामी की बेटी का दून अस्पताल में कोविड से निधन हो गया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने धामी की बेटी पूजा के निधन पर शोक जताया है.