ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

एग्जिट पोल में बंगाल में टीएमसी, असम में भाजपा, तमिलनाडु में डीएमके को बढ़त. नैनीताल हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार हर 6 घंटे में हॉस्पिटलों और बेड की स्थिति पोर्टल पर अपडेट करे. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:01 PM IST

1-एग्जिट पोल : बंगाल में टीएमसी, असम में भाजपा, तमिलनाडु में डीएमके को बढ़त

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद अब पांचों राज्यों के लिए एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. जानिए किस राज्य में किस दल की सरकार बनने का अनुमान है.

2-HC का आदेश, हर 6 घंटे में हॉस्पिटलों और बेड की स्थिति पोर्टल पर अपडेट करे सरकार

कोरोना ने सरकारी सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. कहीं मरीज दवाई के लिए तो कहीं पर ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं. ऐसे हालात में नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वो पोर्टल बनाकर हर छह घंटे में बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू के खाली बेडों की जानकारी दे. साथ ही अस्पतालों की स्थिति को भी अपडेट करते रहें.

3-गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग

गुरुवार को प्रदेश में पहली बार कोरोना के 6251 नए मामले सामने आए हैं. ये संख्या अब तक की अधिकतम है. वहीं गुरुवार को कोरोना संक्रमित 85 मरीजों की मौत हुई है.

4-कोरोना से लड़ने को तीरथ की अपील, मुख्यमंत्री राहत कोष में ऐसे दे सकते हैं सहयोग

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात के बीच अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोगों से मदद की अपील की है. उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद के लिए कहा है. ताकि कोरोना की इस लड़ाई को लड़ा जा सके.

5-ऑक्सीजन संकट को लेकर मुस्तैदी, खाली सिलेंडर रखने वालों पर होगी कार्रवाई

कोरोना संकट में जहां एक ओर शासन-प्रशासन ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो वहीं एक बड़ी तादात उन लोगों की है, जिन्होंने ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर अपने घरों में रखे हुए हैं. जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों को खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

6-दवाएं ना हो जाएं खराब, पूर्व CM त्रिवेंद्र ने घर का फ्रिज भिजवा दिया अस्पताल

कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना प्रकोप को देखते हुए अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की राशि दी थी. गुरुवार को पूर्व सीएम ने कोरोनेशन अस्पताल में दवाएं रखने के लिए घर का फ्रिज भिजवा दिया.

7-DRDO की मदद से गढ़वाल और कुमाऊं में तैयार होंगे दो अस्थाई अस्पताल

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. राज्य सरकार ने दो दिन में 7 मिड लेवल अस्पतालों की अतिरिक्त व्यवस्था की है. जिसके बाद राज्य में 700 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 39 आईसीयू और दो वेंटिलेटर अतिरिक्त बढ़ गए हैं.

8-कोरोनेशन हॉस्पिटल में बिजली गुल, दो घंटे तक सांसत में मरीजों की जान

राजधानी देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में बुधवार को करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही है. जिससे वहां भर्ती मरीजों की सांसों पर बन आई थी. हालांकि सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सिस्टम होने की वजह से इस संकट पर काबू पा लिया गया. हॉस्पिटल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना विद्युत विभाग और शासन-प्रशासन को दी. करीब दो घंटे बाद हॉस्पिटल की बिजली वापस आई.

9-ऑक्सीजन सप्लायरों के गलत नंबर पर डीएम ने दी HC में सफाई

दून जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन सप्लायरों के गलत नंबर जारी करने के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में डीएम ने सफाई दी कि गलत नंबर जारी नहीं किए गए थे. बल्कि सप्लायरों के पास काफी फोन आ रहे थे, इसलिए मैनेज नहीं हो रहा था.

10-चमोली एवलॉन्च: सुमना में एक और शव बरामद, अब तक मिले 17 शव

चमोली की नीति घाटी के सुमना हिमस्खलन हादसे में गुरुवार को लापता एक और मजदूर का शव बरामद हुआ. इस हादसे में अब तक 17 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं बुधवार को भी एक मजदूर का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद गुरुवार को दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी जोशीमठ लाया गया है.

1-एग्जिट पोल : बंगाल में टीएमसी, असम में भाजपा, तमिलनाडु में डीएमके को बढ़त

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद अब पांचों राज्यों के लिए एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. जानिए किस राज्य में किस दल की सरकार बनने का अनुमान है.

2-HC का आदेश, हर 6 घंटे में हॉस्पिटलों और बेड की स्थिति पोर्टल पर अपडेट करे सरकार

कोरोना ने सरकारी सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. कहीं मरीज दवाई के लिए तो कहीं पर ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं. ऐसे हालात में नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वो पोर्टल बनाकर हर छह घंटे में बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू के खाली बेडों की जानकारी दे. साथ ही अस्पतालों की स्थिति को भी अपडेट करते रहें.

3-गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग

गुरुवार को प्रदेश में पहली बार कोरोना के 6251 नए मामले सामने आए हैं. ये संख्या अब तक की अधिकतम है. वहीं गुरुवार को कोरोना संक्रमित 85 मरीजों की मौत हुई है.

4-कोरोना से लड़ने को तीरथ की अपील, मुख्यमंत्री राहत कोष में ऐसे दे सकते हैं सहयोग

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात के बीच अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोगों से मदद की अपील की है. उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद के लिए कहा है. ताकि कोरोना की इस लड़ाई को लड़ा जा सके.

5-ऑक्सीजन संकट को लेकर मुस्तैदी, खाली सिलेंडर रखने वालों पर होगी कार्रवाई

कोरोना संकट में जहां एक ओर शासन-प्रशासन ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो वहीं एक बड़ी तादात उन लोगों की है, जिन्होंने ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर अपने घरों में रखे हुए हैं. जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों को खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

6-दवाएं ना हो जाएं खराब, पूर्व CM त्रिवेंद्र ने घर का फ्रिज भिजवा दिया अस्पताल

कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना प्रकोप को देखते हुए अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की राशि दी थी. गुरुवार को पूर्व सीएम ने कोरोनेशन अस्पताल में दवाएं रखने के लिए घर का फ्रिज भिजवा दिया.

7-DRDO की मदद से गढ़वाल और कुमाऊं में तैयार होंगे दो अस्थाई अस्पताल

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. राज्य सरकार ने दो दिन में 7 मिड लेवल अस्पतालों की अतिरिक्त व्यवस्था की है. जिसके बाद राज्य में 700 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 39 आईसीयू और दो वेंटिलेटर अतिरिक्त बढ़ गए हैं.

8-कोरोनेशन हॉस्पिटल में बिजली गुल, दो घंटे तक सांसत में मरीजों की जान

राजधानी देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में बुधवार को करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही है. जिससे वहां भर्ती मरीजों की सांसों पर बन आई थी. हालांकि सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सिस्टम होने की वजह से इस संकट पर काबू पा लिया गया. हॉस्पिटल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना विद्युत विभाग और शासन-प्रशासन को दी. करीब दो घंटे बाद हॉस्पिटल की बिजली वापस आई.

9-ऑक्सीजन सप्लायरों के गलत नंबर पर डीएम ने दी HC में सफाई

दून जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन सप्लायरों के गलत नंबर जारी करने के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में डीएम ने सफाई दी कि गलत नंबर जारी नहीं किए गए थे. बल्कि सप्लायरों के पास काफी फोन आ रहे थे, इसलिए मैनेज नहीं हो रहा था.

10-चमोली एवलॉन्च: सुमना में एक और शव बरामद, अब तक मिले 17 शव

चमोली की नीति घाटी के सुमना हिमस्खलन हादसे में गुरुवार को लापता एक और मजदूर का शव बरामद हुआ. इस हादसे में अब तक 17 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं बुधवार को भी एक मजदूर का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद गुरुवार को दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी जोशीमठ लाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.