उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: सेना ने ऋषिगंगा नदी पर बनाया अस्थायी पुल, अब तक 51 शव बरामद
सेना में मेजर उत्कर्ष शुक्ला ने बताया जब तक स्थाई पुल का निर्माण नहीं होता है, तब तक हम इस अस्थाई पुल का इस्तेमाल कर लोगों को इस पार से उस पार भेजन सकते हैं. - जोशीमठ आपदा: वैज्ञानिकों ने सौंपी सरकार को रिपोर्ट, जानिए आपदा के पीछे की मुख्य वजह
7 फरवरी को आई आपदा के बाद वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के डायरेक्टर ने 5 सदस्यीय वैज्ञानिकों की टीम को आपदा की असल वजह जानने के लिए रिसर्च पर लगाया था. वैज्ञानिकों ने 3 दिनों तक अध्ययन करने के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपी है. - चमोली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए जुबिन नौटियाल ने किया लाइव कंसर्ट
बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने आज पहाड़ों की रानी में कंसर्ट शो किया. कंसर्ट शो के जरिए जुबिन नौटियाल ने पुलवामा शहीदों, चमोली आपदा पीड़ितों और कोरोना संक्रमण से प्राण गवां चुके लोगों को श्रद्धांजलि दी. जुबिन इस कंसर्ट शो से जुटाई गई धनराशि को चमोली आपदा पीड़ितों को दान देंगे. - संवेदनशील नदियों पर पावर प्रोजेक्ट की अनुमति मिलने से उठे सवाल
चमोली में आई प्राकृतिक आपदा के बाद संवेदनशील नदियों पर बनने वाले पावर प्रोजेक्टों को लेकर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, अब पर्यावरणविद् राज्य, केंद्र और एजेंसियों द्वारा इन प्रोजेक्ट को अनुमति दिए जाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं. - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता, कई मुद्दों पर हुई अहम चर्चा
गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज देहरादून की लीज बढ़ाने की मांग को लेकर मसूरी विधायक गणेश जोशी और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र सौंपा है. दोनों ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. - जोशीमठ आपदा: टिहरी के दो लोगों का शव मिला, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
चमोली आपदा में कई लोग अभी तक लापता है, जिनकी तलाश जारी है. वहीं हादसे में टिहरी जिले के 11 लोग लापता हैं, जिनमें दो लोगों का शव आज मिला है. - उत्तराखंड में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में एक भी मौत नहीं
उत्तराखंड में अभी तक कोरोना के कुल 96,820 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 93,061 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 687 केस एक्टिव हैं. - 15 फरवरी से नैनीताल में शुरू होगी शराब दुकानों की नीलामी प्रक्रिया, 62 दुकानों की लगेगी बोली
15 फरवरी से नैनीताल में शराब की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी. जिसमें जिले के 62 शराब की दुकानों के लिए बोली लगाई जाएगी. - चमोली आपदा के बाद से प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबार, व्यापारियों के चेहरों पर छाई मायूसी
चमोली आपदा ने पर्यटन कारोबार पर एक बार फिर ब्रेक लगा दिया है. जिससे व्यापारियों के साथ ही स्थानियों लोगों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है. - चमोली आपदा: विद्युत आपूर्ति को लेकर सीएम और आपदा विभाग के आंकड़ों में अंतर
तपोवन त्रासदी को लेकर राज्य सरकार प्रभावित गांवों को राहत पहुंचाने में जुटी है. सीएम ने सोशल प्लेटफॉर्म पर विद्युत आपूर्ति बहाली को लेकर जो आंकड़ा दिया है, उससे आपदा प्रबंधन विभाग इत्तेफाक नहीं रख रहा.