ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9 PM

अनाथ बच्चे ने शिक्षा मंत्री को सुनाई आपबीती, मंत्री ने बच्चे और उसके भाई-बहनों को लिया गोद. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें..

top 10 news of uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:00 PM IST

1.अनाथ बच्चे ने शिक्षा मंत्री को सुनाई आपबीती, मंत्री ने बच्चे और उसके भाई-बहनों को लिया गोद

सूबे के शिक्षा मंत्री व गदरपुर से विधायक अरविंद पांडेय 11 साल के राजीव और उसके छोटे भाई-बहनों को गोद लिया है. वे उनकी पढ़ाई और भरण पोषण का पूरा खर्चा वहन करेंगे. उनके इस सराहनीय कदम से क्षेत्रवासी काफी खुश हैं और शिक्षा मंत्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

2.BJP को परास्त करने में कांग्रेस-आप में नूराकुश्ती, चुनाव से पहले मौजूदगी दिखाने का प्रयास

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में पांव जमाने की कोशिश में लगी है. आप ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में यह बात बीजेपी को रास नहीं आ रही है कि कहीं दिल्ली की तरह उत्तराखंड में दूसरी पार्टी बनकर न रह जाए.

3.सिसोदिया को बीजेपी ने दिया जवाब, कहा- आप नेता बहस करने लायक नहीं

उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की खुली बहस में शामिल नहीं हुए. जिसके बाद से ही मदन कौशिक आप नेताओं के निशाने पर हैं. वहीं इस मामले में बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रिया आई. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री खजान दास ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से बहस करने लायक नहीं है.

4.सांसद अजय भट्ट ने कोरोना को दी मात, दिल्ली एम्स से हुए डिस्चार्ज

बीती 16 दिसंबर को सांसद अजय भट्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी थी. इसीलिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. सोमवार चार जनवरी को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

5.उत्तराखंड के इन तीन जिलों में गिरा लिंगानुपात, पांच जिलों में स्थिति पहले से बेहतर

राज्य में जन्म के समय लिंगानुपात वर्ष 2018-19 में 938 बालिका प्रति हजार बालक था जो अब बढ़कर 949 बालिका प्रति हजार बालक हो गया है. जन्म के समय लिंगानुपात की दृष्टि से उत्तराखंड देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल है.

6.26 साल का हुआ पतंजलि, रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

पतंजलि योगपीठ को आज 26 साल पूरे हो गए हैं. पतंजलि योगपीठ की स्थापना बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने 5 जनवरी 1995 में की थी और उसके बाद से ही पतंजलि ने देश और विदेश में अपनी अलग ही पहचान स्थापित की. वहीं, पंतजलि के 26 वें स्थापना दिवस पर कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए और इन सभी कार्यक्रम में बाबा रामदेव आचार्य बालकृष्ण सहित तमाम पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ता मौजूद रहें.

7.कर्मचारियों के भविष्य से 'खेल' रहा UPCL, EPFO ने किया जवाब तलब

हजारों ठेका कर्मचारियों का ईपीएफ न काटने के मामले में ईपीएफओ ने यूपीसीएल को नोटिस जारी किया है. ईपीएफओ ने ठेका कर्मचारियों का पूरा रिकॉर्ड नहीं देने को लेकर यूपीसीएल से जवाब तलब किया है.

8.नीति घाटी के टिंबरसैंण में प्रकट हुए बाबा बर्फानी, दर्शन को पहुंच रहे भक्त

चमोली के भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र के अंतिम गांव नीति स्थित टिंबरसैंण महादेव मंदिर में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद यहां बाबा बर्फानी प्रकट हो गए हैं. नीति गांव के टिंबरसैंण महादेव मंदिर में शीतकाल के दौरान प्रतिवर्ष प्राकृतिक रूप से बर्फ के शिवलिंग का निर्माण होता है.

9.जिलासू में अलकनंदा नदी पर बनेगा एलिवेटेड ग्लास प्लेटफॉर्म, रिवर बीच होगा विकसित

चमोली जिला प्रशासन की पहल पर पर्यटन विभाग ने अलकनंदा नदी के किनारे स्थित जिलासू क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रहा है. जिसके तहत अलकनंदा नदी पर एलिवेटेड ग्लास प्लेटफॉर्म स्थापित करने की तैयारी की है.

10. देहरादून: कोरोना वैक्सीन के लिए नगर निगम ने तैयार किया डेटा, 4 हज़ार फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल

नगर निगम देहरादून के सफाईकर्मी सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है, जिसके लिए निगम के क़रीब 4 हज़ार फ्रंटलाइन वर्कर्स का डेटा कोविड पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है, जिनका डेटा अपलोड किया जा चुका है.

1.अनाथ बच्चे ने शिक्षा मंत्री को सुनाई आपबीती, मंत्री ने बच्चे और उसके भाई-बहनों को लिया गोद

सूबे के शिक्षा मंत्री व गदरपुर से विधायक अरविंद पांडेय 11 साल के राजीव और उसके छोटे भाई-बहनों को गोद लिया है. वे उनकी पढ़ाई और भरण पोषण का पूरा खर्चा वहन करेंगे. उनके इस सराहनीय कदम से क्षेत्रवासी काफी खुश हैं और शिक्षा मंत्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

2.BJP को परास्त करने में कांग्रेस-आप में नूराकुश्ती, चुनाव से पहले मौजूदगी दिखाने का प्रयास

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में पांव जमाने की कोशिश में लगी है. आप ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में यह बात बीजेपी को रास नहीं आ रही है कि कहीं दिल्ली की तरह उत्तराखंड में दूसरी पार्टी बनकर न रह जाए.

3.सिसोदिया को बीजेपी ने दिया जवाब, कहा- आप नेता बहस करने लायक नहीं

उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की खुली बहस में शामिल नहीं हुए. जिसके बाद से ही मदन कौशिक आप नेताओं के निशाने पर हैं. वहीं इस मामले में बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रिया आई. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री खजान दास ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से बहस करने लायक नहीं है.

4.सांसद अजय भट्ट ने कोरोना को दी मात, दिल्ली एम्स से हुए डिस्चार्ज

बीती 16 दिसंबर को सांसद अजय भट्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी थी. इसीलिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. सोमवार चार जनवरी को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

5.उत्तराखंड के इन तीन जिलों में गिरा लिंगानुपात, पांच जिलों में स्थिति पहले से बेहतर

राज्य में जन्म के समय लिंगानुपात वर्ष 2018-19 में 938 बालिका प्रति हजार बालक था जो अब बढ़कर 949 बालिका प्रति हजार बालक हो गया है. जन्म के समय लिंगानुपात की दृष्टि से उत्तराखंड देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल है.

6.26 साल का हुआ पतंजलि, रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

पतंजलि योगपीठ को आज 26 साल पूरे हो गए हैं. पतंजलि योगपीठ की स्थापना बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने 5 जनवरी 1995 में की थी और उसके बाद से ही पतंजलि ने देश और विदेश में अपनी अलग ही पहचान स्थापित की. वहीं, पंतजलि के 26 वें स्थापना दिवस पर कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए और इन सभी कार्यक्रम में बाबा रामदेव आचार्य बालकृष्ण सहित तमाम पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ता मौजूद रहें.

7.कर्मचारियों के भविष्य से 'खेल' रहा UPCL, EPFO ने किया जवाब तलब

हजारों ठेका कर्मचारियों का ईपीएफ न काटने के मामले में ईपीएफओ ने यूपीसीएल को नोटिस जारी किया है. ईपीएफओ ने ठेका कर्मचारियों का पूरा रिकॉर्ड नहीं देने को लेकर यूपीसीएल से जवाब तलब किया है.

8.नीति घाटी के टिंबरसैंण में प्रकट हुए बाबा बर्फानी, दर्शन को पहुंच रहे भक्त

चमोली के भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र के अंतिम गांव नीति स्थित टिंबरसैंण महादेव मंदिर में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद यहां बाबा बर्फानी प्रकट हो गए हैं. नीति गांव के टिंबरसैंण महादेव मंदिर में शीतकाल के दौरान प्रतिवर्ष प्राकृतिक रूप से बर्फ के शिवलिंग का निर्माण होता है.

9.जिलासू में अलकनंदा नदी पर बनेगा एलिवेटेड ग्लास प्लेटफॉर्म, रिवर बीच होगा विकसित

चमोली जिला प्रशासन की पहल पर पर्यटन विभाग ने अलकनंदा नदी के किनारे स्थित जिलासू क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रहा है. जिसके तहत अलकनंदा नदी पर एलिवेटेड ग्लास प्लेटफॉर्म स्थापित करने की तैयारी की है.

10. देहरादून: कोरोना वैक्सीन के लिए नगर निगम ने तैयार किया डेटा, 4 हज़ार फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल

नगर निगम देहरादून के सफाईकर्मी सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है, जिसके लिए निगम के क़रीब 4 हज़ार फ्रंटलाइन वर्कर्स का डेटा कोविड पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है, जिनका डेटा अपलोड किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.