उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- कोरोना: उत्तराखंड में मिले 213 नए मरीज, 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत
रविवार को प्रदेश में 213 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 68215 पहुंच गया है, जबकि 61950 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1107 लोगों की जान जा चुकी है. - कोरोना की समीक्षा के लिए आयोजित गृह मंत्री की बैठक खत्म
दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए संकट की समीक्षा के लिए अमित शाह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. इसमें उपराज्यपाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सीएम केजरीवाल भी शामिल हुए. - सीएम त्रिवेंद्र संग केदारनाथ पहुंचे योगी आदित्यनाथ, बाबा केदार के दर टेका मत्था
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ पहुंचे और भगवान केदारनाथ का दर्शन-पूजन किया. सोमवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा बदरी विशाल के दर मत्था टेकेंगे. - बदरीधाम में गणेश मंदिर के कपाट बंद, 19 को बंद होंगे भगवान बदरी विशाल के कपाट
भगवान बदरी विशाल मंदिर के कपाट गुरुवार (19 नवंबर) को शीतकालीन के लिए बंद किए जाएंगे. इससे पहले रविवार से कपाट बंद होने की प्रकिया शुरू हो गयी है. रविवार को शीतकाल के लिए गणेश मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए है. - ऋषिकेश: सैन्य सम्मान के साथ सोमवार को होगा शहीद राकेश का अंतिम संस्कार
बीएसएफ के शहीद सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल को रविवार को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई. सोमवार ऋषिकेश में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. - अनोखी परंपरा: गोवर्धन पूजा के दिन यहां होता है पाषाण युद्ध
ताकुला विकासखंड के विजयपुर पाटिया गांव में गोवर्धन पूजा के दिन पाषाण युद्ध खेला जाता है. आज चंपावत के देवीधुरा की तर्ज पर ऐतिहासिक पाषाण युद्ध खेला गया. पाषाण युद्ध की प्रथा यहां सदियों से चली आ रही है. - कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का धरना, आमडंडा खत्ता गांव का रास्ता खोलने की मांग
रामनगर के आमडंडा खत्ता गांव का रास्ता खोलने को लेकर ग्रामीणों ने बिजरानी गेट पर धरना प्रदर्शन और कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. - छात्रवृत्ति घोटाले के बाद की सख्ती जरूरतमंदों पर पड़ी भारी, भौतिक सत्यापन न कराने के पक्ष में मंत्री
छात्रवृत्ति घोटाले के बाद उत्तराखंड में छात्रों की भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया अपनाई गई, लेकिन यह कारगर साबित नहीं हुई. नतीजन कई जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अब विभागीय मंत्री भौतिक सत्यापन न कराने के पक्ष हैं. - ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट खांकरा गांव के लिए बना मुसीबत, नौगांव नहर में आई दरार
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण के चलते खांकरा-नौगांव नहर के पास दरार पड़ गई है, जो भविष्य में खांकरा के लिए बड़ा खतरा हो सकती है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि रेलवे ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. - पर्यटकों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व, वन्यजीवों का कर सकेंगे दीदार
हरिद्वार में कोरोना की वजह से पांच माह की वार्षिक बन्दी के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व आज पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पार्क को खोलने के लिए पहले संशय की स्थिति थी. मगर, शासन के आदेश के बाद आज पार्क की सभी रेंज को खोल दिया गया है.