1-सिडकुल पंतनगर की फैक्ट्री में छापा, 35 क्विंटल प्लास्टिक के गिलास बरामद, 5 लाख का लगा जुर्माना
उत्तराखंड में शहरी विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत 1 जुलाई 2022 से प्लास्टिक के स्ट्रॉ, चम्मच, प्लेट, गिलास, थर्माकोल और थर्माकोल से बनी चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन उधमसिंह नगर में इस प्रतिबंध की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सिडकुल पंतनगर में छापे में एक फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक के गिलास बनते मिले. जिला प्रशासन ने 35 क्विंटल प्लास्टिक के गिलास बरामद किए हैं. फैक्ट्री पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
2-नैनीताल पुलिस ने खोए हुए 370 मोबाइल लौटाए, खुशी में लोगों ने खिलाई मिठाई
नैनीताल पुलिस (Nainital Police) के मोबाइल रिकवरी (nainital police mobile recovery) सेल की सर्विलांस टीम ने 3 महीने के भीतर खोए 370 मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाये हैं. अपने खोये मोबाइल पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी. मोबाइल धारकों ने खुशी जाहिर कर पुलिस को मिठाई भी खिलाई.
3-रायवाला में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
रायवाला थाना क्षेत्र में सोमवार रात भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.
4-गणेश जोशी बने COSAMB के अध्यक्ष, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Agriculture and Farmers Welfare Minister) को नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (COSAMB) का अध्यक्ष बनाया गया है. चेयरमैन बनने पर भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने देहरादून में जोशी का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन वो पूरी ईमानदारी से करेंगे.
5- धामी कैबिनेट की बड़ी बैठक कल, 14 प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कल कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में 14 अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
6- तो फ्लाइटों में मिलेंगे पहाड़ी व्यंजन? केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिले सतपाल महाराज
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बीते काफी समय से प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनवाने का प्रयास कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने एक बार फिर दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास के जुड़े कई और मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ चर्चा की.
7- कीर्तिमान! 500 मीट्रिक टन क्षमता वाली मोबाइल स्टोरेज यूनिट स्थापित, देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड
उत्तराखंड 500 मीट्रिक टन क्षमता वाली मोबाइल स्टोरेज यूनिट स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तकनीकी सहयोग से प्रदेश में मोबाइल स्टोरेज यूनिट स्थापित की गई है. इस संबंध में खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विस्तार से जानकारी दी है.
8- CM धामी ने 9 नगर निकायों को दिए अटल निर्मल अवॉर्ड, 'दून कैंट स्वच्छता चौपाल' का लोगो लॉन्च
मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 9 नगर निकायों अटल निर्मल अवॉर्ड दिए हैं. देहरादून नगर निगम, मुनिकीरेती और नन्दप्रयाग नगर पंचायत को प्रथम पुरस्कार मिला है.
9- विधानसभा बैकडोर भर्ती: बर्खास्त कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, लगाया ये इल्जाम
विधानसभा में 2016 से 22 तक की तदर्थ नियुक्तियों के बाद बर्खास्त होने वाले 228 कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की मांग है कि राज्य गठन के बाद से लेकर लगातार एक ही प्रक्रिया के तहत तदर्थ नियुक्तियां की जा रही हैं और साथ ही साथ उन्हें नियमित भी किया जा रहा है.
10- हैवान पति ने पत्नी को हथौड़ी से पीटा, फिर जहर का इंजेक्शन देकर उतारा मौत के घाट
देहरादून में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. रायपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए पहले पत्नी की बुरी तरह पीटा. फिर तीन दिन बाद जख्मी हालत में जहर का इंजेक्शन देकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी पति वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.