1-गौचर मेले का हुआ रंगारंग समापन, उप नेता भुवन कापड़ी ने की राष्ट्रीय मेले का दर्जा देने की मांग
चमोली के प्रसिद्ध गौचर मेले का रविवार को समापन हो गया है. 7 दिन चले गौचर मेले में विभिन्न कार्यक्रमों ने दर्शकों को खूब लुभाया. समापन समारोह के दौरान विपक्ष के उप नेता विधानसभा भुवन कापड़ी ने कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कापड़ी ने का कि गौचर मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिया जाना चाहिए.
2-विधायक विनोद कंडारी ने पेश की मिसाल, निजी खर्च पर हर साल मेधावी छात्रों को कराते हैं भारत दर्शन
देवप्रयाग से बीजेपी विधायक विनोद कंडारी (MLA Vinod Kandari) हर साल अपनी विधानसभा सीट में टॉप करने वाले दसवीं के छात्रों को पूरा देश घुमाकर भारत दर्शन करवाते हैं. कंडारी हर साल दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले सभी छात्रों को देश के प्रमुख स्थलों पर घुमाने के लिए ले जाते हैं. देश की संसद हो या फिर प्रदेश की विधानसभा वह इन छात्रों को उनके स्कूली ज्ञान के बाहर की दुनिया को दिखा कर प्रेरणा भरने का काम करते हैं.
3-सितारगंज में हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने रोड की जाम
सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की 6 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को कोतवाली गेट पर रख कर जमकर हंगामा किया. साथ ही गुस्साए लोगों ने नकुलिया चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया.
4-ऋषिकेश में शराब तस्करी के खिलाफ महिलाओं का हंगामा, नशेड़ी की बीच सड़क पर नौटंकी
ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र (Rishikesh Kotwali area) अंतर्गत शिवाजी नगर में शराब तस्कर के घर दो सप्लायर शराब की पेटियां लेकर पहुंचे. जैसे ही महिलाओं को इसकी भनक लगी, उन्होंने हंगामा कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक शराब तस्कर और सप्लायर भीड़ को चकमा देकर मौके से फरार हो गए.
5-लक्सर की किसान पंचायत में गन्ने का मूल्य ₹500 प्रति क्विंटल तय करने की मांग
लक्सर शेखपुरी गांव (Laksar Sheikhpuri Village) में उत्तराखंड किसान मोर्चा (Uttarakhand Kisan Morcha) की मासिक पंचायत आयोजित की गई. उत्तराखंड किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष (Uttarakhand Kisan Morcha District President) चौधरी महकार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों की उपेक्षा करती आ रही है. गन्ना मूल्य के मामले में भी सरकार का रवैया उदासीन है.
6- बीजेपी-कांग्रेस में खेमेबाजी से बढ़ी मुसीबत, लोकसभा चुनाव से पहले उठे बगावत के सुर
इन दिनों उत्तराखंड में दोनों राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस में खेमेबाजी देखने को मिल रही है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में दोनों की राह आसान नहीं होगी. वहीं, बीजेपी अपने अंदर कलह को सिरे से नकार रही है, तो कांग्रेसी भाजपा में खेमेबाजी पर चटकारे ले रहे हैं.
7- उत्तराखंड में जानलेवा साबित हो रही घुमावदार सड़कें, हर साल सैकड़ों लोग गंवा रहे जान, ये हैं कारण
उत्तराखंड में साल दर साल सड़क हादसों (road accident in uttarakhand) की घटनाएं बढ़ रही हैं. हर साल बड़े सड़क हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. साल 2022 की बात करें तो इस साल लगभग 500 सड़क हादसे हुए. जिसमें 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. यह आलम तब है जब उत्तराखंड में गढ़वाल (Road accidents in Garhwal division of Uttarakhand) का एक बड़ा हिस्सा ऑल वेदर रोड का इस्तेमाल कर रहा है.
8- शीतकाल के लिए बंद हुए बदरीनाथ के कपाट, बदरी विशाल के जयकारों से गूंजा धाम
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 3 बजकर 35 पर बंद हो गए हैं. इस साल साढ़े 17 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं. इससे पहले गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट बंद हो चुके हैं. इसके साथ ही चारधाम यात्रा संपन्न हो गई.
9- उत्तरकाशी में हुआ दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है. हादसे के वक्त कार में छह लोग सवार बताए जा रहे हैं. हादसे में 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.
10- दुष्कर्म जांच में मामले लापरवाही बरतने पर महिला दरोगा सस्पेंड, एसएसपी ने दिये जांच के आदेश
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) ने एक महिला दरोगा को सस्पेंड (Female inspector suspended in Haridwar) कर दिया है. महिला दरोगा पर दुष्कर्म की जांच में मामले लापरवाही (Negligence in rape investigation) बरतने का आरोप है. साथ ही थानाध्यक्ष को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश भी दिए गए हैं.