1- उत्तराखंड में नदियों की होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग, आपदा प्रबंधन और IRI रुड़की के बीच MoU
उत्तराखंड में नदियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए आपदा प्रबंधन और IRI रुड़की के बीच MOU साइन किया गया है. इसके तहत आईआरआई रुड़की प्रदेश की सभी बड़ी नदियों में रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए ऑटोमैटिक सिस्टम लगाएगा.
2- हिमालयन विवि में एनसीएचपीई 2022 का शुभारंभ, अत्याधुनिक लैब का CM ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने संयुक्त रूप से हिमालयन विश्वविद्यालय में एनसीएचपीई-2022 का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम और वीके पॉल ने एसआरएचयू में नवनिर्मित अत्याधुनिक स्किल्स एंड सिम्युलेशन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब का भी उद्घाटन किया.
3- उत्तराखंड के सभी पुलों का होगा सेफ्टी ऑडिट, अधिकारियों को दिया गया 3 हफ्ते का समय
उत्तराखंड में सभी पुलों का सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा. इससे संबंधित शासनादेश प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु की ओर से जारी किया गया है. साथ ही पुलों से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट को हर हाल में 3 हफ्ते के भीतर उपलब्ध कराने को कहा गया है. वहीं, यदि पुलों पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो संबंधित अधिशासी अभियंता की जिम्मेदारी तय की जाएगी.
4- नाबालिग छात्रा से घर में घुसकर किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
देहरादून नाबालिग से दुष्कर्म कांड के अभियुक्त को 20 साल की सजा सुनाई गई है. स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दुष्कर्मी सोनू पर 40 हजार का जुर्माना भी लगाया है. सोनू ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया था. ये घटना 2019 में हुई थी.
5- हाईकोर्ट ने पीड़िता की अपील पर पॉक्सो में दर्ज दुष्कर्म का मामला किया खारिज
नैनीताल हाईकोर्ट ने रुद्रपुर में पॉक्सो की फास्ट ट्रैक कोर्ट के पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज दुष्कर्म के मामले को खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़िता ने कहा कि उसकी शादी हो चुकी है और वो अब मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती. मामले में आरोपी अनीस रजा और पीड़ित अदालत में पेश हुए थे.
6- किच्छा व्यापार मंडल अध्यक्ष के घर चोरों का धावा, डेढ़ लाख की नकदी और ज्वैलरी उड़ाई
किच्छा में शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष के घर चोरी हुई है. चोर घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख की नकदी और लाखों के जेवरात ले उड़े. जब चोरी की वारदात हुई तब किच्छा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज की पत्नी घर में ताला लगाकर पड़ोसी के यहां गई थी.
7- हल्द्वानी में सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली थी धमकी
हल्द्वानी में सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा पर कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग (Bullion trader attacked in Haldwani) की. फायरिंग में राजीव वर्मा बाल-बाल बचे हैं. बताया जा रहा है कि दो दिन से राजीव वर्मा को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से रंगदारी के धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे थे.
8- रुड़की में सायरन बजाती गाड़ियों से आतिशबाजी, पुलिस ने की हुड़दंगियों की पहचान
रुड़की में सायरन बजाते वाहनों का काफिला और वाहनों की छत से आतिशबाजी, ऐसा वीडियो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. वीडियो 29 अक्टूबर का बताया जा रहा है. इसमें किसी रईसजादे के जन्मदिन के दौरान ऐसा किया गया है. रुड़की पुलिस ने हुड़दंगियों की पहचान कर ली है.
9- देहरादून में नशे की लत ने रैपर को बनाया चोर, लाखों के मोबाइल के साथ साथी समेत गिरफ्तार
उत्तराखंड के युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. नशे की लत पूरी करने के लिए वो चोरी भी कर रहे हैं. देहरादून पुलिस ने दो युवकों को चोरी के आरोप में पकड़ा है. पकड़े गए लोगों में एक रैपर भी शामिल है.
10- काशीपुरः सर्राफा व्यापारियों से रंगदारी मांगने का मामला, SSP ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा
काशीपुर के सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी (Extortion from bullion traders of Kashipur) मांगने के मामले में एसएसपी ने विधायक और व्यापारियों के साथ बैठक की. एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ के साथ-साथ निकटवर्ती राज्यों की पुलिस की मदद भी ली जा रही है.