ETV Bharat / state

सुबह 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ के कपाट. अंकिता भंडारी हत्याकांड की तह तक जाएगी फैक्ट फाइंडिंग टीम. हल्द्वानी में छठ पूजा के लिए सजे घाट. पौड़ी बस हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिलनी शुरू. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

Uttarakhand top ten news
Uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 9:00 AM IST

1. चारधाम यात्रा 2022: शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ के कपाट, अब ओंकारेश्वर में होंगे दर्शन

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2022 समापन की ओर बढ़ चली है. बुधवार को उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो चुके हैं. आज केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो गए हैं. आज दोपहर यमुनोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. केदारनाथ के कपाट बंद होने के समय धाम में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ थी.

2. अंकिता भंडारी हत्याकांड की तह तक जाएगी फैक्ट फाइंडिंग टीम, जांच से संतुष्ट नहीं महिला मंच

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) को एक महीना से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन अभी तक मामले की जांच ही चल रही है. लिहाजा, उत्तराखंड महिला मंच ने देशभर के जिम्मेदार महिला संगठनों के साथ मिलकर 20 सदस्यीय तथ्यान्वेषण यानी फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की है. ये टीम अंकिता के घर से लेकर वनंत्रा रिजॉर्ट समेत अन्य जगहों पर जाएगी.

3. हल्द्वानी में छठ पूजा के लिए सजे घाट, कल से शुरू हो रहा सूर्य और छठी मैया की उपासना का महापर्व

उत्तराखंड में भी छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है. हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने स्थित छठ घाट की साफ-सफाई और रंग रोगन कर दिया गया है. पूर्वांचल के लोगों में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. यह महापर्व नहाय खाय से शुरू होगी.

4. पौड़ी बस हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिलनी शुरू

इसी महीने 4 अक्टूबर को पौड़ी जिले के बीरोंखाल में बस हादसा हुआ था. बारातियों की बस खाई में गिरी थी. हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी. पौड़ी बस हादसा इतना भयानक था कि कई लोग घायल भी हुए थे. पौड़ी जिला प्रशासन ने घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

5. पौड़ी RTO का हुआ प्रमोशन, सिमड़ी बस हादसे की कड़वी याद लेकर हुए विदा, अब पठोई को जिम्मेदारी

उत्तराखंड के पांचवें सबसे बड़े पौड़ी जिले में नए आरटीओ की तैनाती हो गई है. पौड़ी आरटीओ प्रशासन राजीव मेहरा की पदोन्नति होने के बाद अब नए आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई को जिले के परिवहन विभाग की कमान सौंपी गई है. राजीव मेहरा का कार्यकाल भले ही छोटा रहा, लेकिन कई कड़वी यादें जुड़ गई. उनके कार्यकाल में ही सिमड़ी बस हादसा हुआ. जिसमें 32 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा किसी न किसी दिन हादसों में लोगों की जान जाती रही.

6. द्वादश ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले सोमेश पंवार, साइकिल से तय करेंगे 14 हजार किमी का सफर

बदरीनाथ के सोमेश पंवार (Badrinath Somesh Panwar) साइकिल से द्वादश ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा के दौरान सोमेश पंवार 14 हजार किमी का सफर तय करेंगे. सोमेश पंवार 2020 में नशा मुक्ति अभियान पर बदरीनाथ से कन्याकुमारी की यात्रा कर चुके हैं.

7. अल्मोड़ा में खेला गया पाषाण युद्ध, देवीधुरा की तर्ज पर होती है 'बग्वाल'

गोवर्धन पूजा के दिन ताकुला विकासखंड के विजयपुर पाटिया क्षेत्र में पाषाण युद्ध खेला जाता है. यहां चंपावत के देवीधुरा की तर्ज पर ऐतिहासिक पाषाण युद्ध यानि बग्वाल खेली जाती है. इस पाषाण युद्ध में दो गुट पचघटिया नदी के दोनों किनारों पर खड़े होकर एक दूसरे के ऊपर जमकर पत्थर बरसाये. आज इस पत्थर युद्ध मे चारों खामों के 4 लड़ाके घायल हुए.

8. लक्सर में देश विरोधी नारे लगाने का मामला, 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खानपुर पुलिस ने देश विरोधी नारे लगाने के मामले में मुकदमा (Case filed for raising anti national slogans) दर्ज किया है. 23 लोगों के खिलाफ मामले में नामजद मुकदमा (Nominated case registered against 23 people) दर्ज किया गया है. मामला लक्सर के गोवर्धनपुर गांव (Anti national slogans in Govardhanpur village) का है.

9. हरिद्वार में गारमेंट शॉप में चोरी, ताला तोड़कर कपड़े ले उड़ा शातिर चोर

हरिद्वार में एक गारमेंट्स की शॉप पर चोरों(Theft in Garments shop in Haridwar) ने हाथ साफ किया है.चोर दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे कपड़ों को उड़ा ले गये. पुलिस ने शातिर चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज(Case registered against vicious thief) कर लिया है.

10. HC की रोक के बावजूद कई जिलों में अवैध खनन की भरमार, रात के अंधेरे में चमका रहे गोरखधंधा

देहरादून और हरिद्वार की नदियों में होने वाले खनन पर हाईकोर्ट ने रोक(High Court bans mining) लगाई है. इसके बाद भी देहरादून, हरिद्वार में अवैध खनन जोरों पर है. रात के अंधेरे में जमकर इन नदियों में खनन (Mining in rivers in the dark of night) किया जा रहा है. सब कुछ पता होने के बाद भी जिम्मेदार इस मामले पर कुछ कहने और करने को तैयार नहीं है.

1. चारधाम यात्रा 2022: शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ के कपाट, अब ओंकारेश्वर में होंगे दर्शन

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2022 समापन की ओर बढ़ चली है. बुधवार को उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो चुके हैं. आज केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो गए हैं. आज दोपहर यमुनोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. केदारनाथ के कपाट बंद होने के समय धाम में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ थी.

2. अंकिता भंडारी हत्याकांड की तह तक जाएगी फैक्ट फाइंडिंग टीम, जांच से संतुष्ट नहीं महिला मंच

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) को एक महीना से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन अभी तक मामले की जांच ही चल रही है. लिहाजा, उत्तराखंड महिला मंच ने देशभर के जिम्मेदार महिला संगठनों के साथ मिलकर 20 सदस्यीय तथ्यान्वेषण यानी फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की है. ये टीम अंकिता के घर से लेकर वनंत्रा रिजॉर्ट समेत अन्य जगहों पर जाएगी.

3. हल्द्वानी में छठ पूजा के लिए सजे घाट, कल से शुरू हो रहा सूर्य और छठी मैया की उपासना का महापर्व

उत्तराखंड में भी छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है. हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने स्थित छठ घाट की साफ-सफाई और रंग रोगन कर दिया गया है. पूर्वांचल के लोगों में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. यह महापर्व नहाय खाय से शुरू होगी.

4. पौड़ी बस हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिलनी शुरू

इसी महीने 4 अक्टूबर को पौड़ी जिले के बीरोंखाल में बस हादसा हुआ था. बारातियों की बस खाई में गिरी थी. हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी. पौड़ी बस हादसा इतना भयानक था कि कई लोग घायल भी हुए थे. पौड़ी जिला प्रशासन ने घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

5. पौड़ी RTO का हुआ प्रमोशन, सिमड़ी बस हादसे की कड़वी याद लेकर हुए विदा, अब पठोई को जिम्मेदारी

उत्तराखंड के पांचवें सबसे बड़े पौड़ी जिले में नए आरटीओ की तैनाती हो गई है. पौड़ी आरटीओ प्रशासन राजीव मेहरा की पदोन्नति होने के बाद अब नए आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई को जिले के परिवहन विभाग की कमान सौंपी गई है. राजीव मेहरा का कार्यकाल भले ही छोटा रहा, लेकिन कई कड़वी यादें जुड़ गई. उनके कार्यकाल में ही सिमड़ी बस हादसा हुआ. जिसमें 32 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा किसी न किसी दिन हादसों में लोगों की जान जाती रही.

6. द्वादश ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले सोमेश पंवार, साइकिल से तय करेंगे 14 हजार किमी का सफर

बदरीनाथ के सोमेश पंवार (Badrinath Somesh Panwar) साइकिल से द्वादश ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा के दौरान सोमेश पंवार 14 हजार किमी का सफर तय करेंगे. सोमेश पंवार 2020 में नशा मुक्ति अभियान पर बदरीनाथ से कन्याकुमारी की यात्रा कर चुके हैं.

7. अल्मोड़ा में खेला गया पाषाण युद्ध, देवीधुरा की तर्ज पर होती है 'बग्वाल'

गोवर्धन पूजा के दिन ताकुला विकासखंड के विजयपुर पाटिया क्षेत्र में पाषाण युद्ध खेला जाता है. यहां चंपावत के देवीधुरा की तर्ज पर ऐतिहासिक पाषाण युद्ध यानि बग्वाल खेली जाती है. इस पाषाण युद्ध में दो गुट पचघटिया नदी के दोनों किनारों पर खड़े होकर एक दूसरे के ऊपर जमकर पत्थर बरसाये. आज इस पत्थर युद्ध मे चारों खामों के 4 लड़ाके घायल हुए.

8. लक्सर में देश विरोधी नारे लगाने का मामला, 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खानपुर पुलिस ने देश विरोधी नारे लगाने के मामले में मुकदमा (Case filed for raising anti national slogans) दर्ज किया है. 23 लोगों के खिलाफ मामले में नामजद मुकदमा (Nominated case registered against 23 people) दर्ज किया गया है. मामला लक्सर के गोवर्धनपुर गांव (Anti national slogans in Govardhanpur village) का है.

9. हरिद्वार में गारमेंट शॉप में चोरी, ताला तोड़कर कपड़े ले उड़ा शातिर चोर

हरिद्वार में एक गारमेंट्स की शॉप पर चोरों(Theft in Garments shop in Haridwar) ने हाथ साफ किया है.चोर दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे कपड़ों को उड़ा ले गये. पुलिस ने शातिर चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज(Case registered against vicious thief) कर लिया है.

10. HC की रोक के बावजूद कई जिलों में अवैध खनन की भरमार, रात के अंधेरे में चमका रहे गोरखधंधा

देहरादून और हरिद्वार की नदियों में होने वाले खनन पर हाईकोर्ट ने रोक(High Court bans mining) लगाई है. इसके बाद भी देहरादून, हरिद्वार में अवैध खनन जोरों पर है. रात के अंधेरे में जमकर इन नदियों में खनन (Mining in rivers in the dark of night) किया जा रहा है. सब कुछ पता होने के बाद भी जिम्मेदार इस मामले पर कुछ कहने और करने को तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.