ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें - हरिद्वार शराब कांड

Uttarakhand Recruitment Scam: जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच कराएगी सरकार- अजय भट्ट, जर्जर पुल पर फर्राटा भर रहे भारी वाहन, हादसे को दे रहे दावत, गूलर गजा मोटर मार्ग पर खाई में गिरी मैक्स, एक की मौत, एक घायल, ऊर्जा निगम में चार्ज लेने को लेकर अधीक्षण अभियंता आमने सामने, तीन गिरफ्तार, हरिद्वार शराब कांड: दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारी सस्पेंड, आयुक्त ने जारी किए आदेश, आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:01 AM IST

1-Uttarakhand Recruitment Scam: जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच कराएगी सरकार- अजय भट्ट

प्रदेश में भर्ती घोटाले को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकार भर्ती घोटाले मामले पर गंभीर है. सरकार मामले की जांच करवा रही है. अगर जरूरत पड़ी तो सरकार सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराएगी. नैनीताल पहुंचे अजय भट्ट ने कहा कि भर्ती घोटाला सरकार के संज्ञान में आते ही सरकार ने सम्मिलित लोगों की गिरफ्तारियां करते हुए सभी को जेल भेजा है.

2-गूलर गजा मोटर मार्ग पर खाई में गिरी मैक्स, एक की मौत, एक घायल

टिहरी के दोगी पट्टी के गूलर-गजा मोटर मार्ग (Tehri Gular Gaza motorway) पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. साईं मंदिर के पास एक सवारी मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर (Tehri Max Accident) गई. हादसे में मैक्स में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश (Rishikesh AIIMS) भेज दिया है.

3-जर्जर पुल पर फर्राटा भर रहे भारी वाहन, हादसे को दे रहे दावत

जिले के सतपुली-कांसखेत मोटर मार्ग (Satpuli Kanskhet Motorway) पर दो विकास खंडों को जोड़ने वाला बांघाट पुल (Pauri Banghat Bridge) इन दिनों जर्जर हालत में है. बावजूद इसके वाहन पुल पर बेखौफ आवाजाही कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण साल 1979 में हुआ था. लोक निर्माण विभाग ने (Pauri PWD) जर्जर पुल पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. करीब 43 साल पहले पौड़ी और द्वारीखाल विकास खंडों को जोड़ने के लिए सतपुली-कांसखेत मोटर मार्ग पर बांघाट पुल का निर्माण हुआ था.

4-ऊर्जा निगम में चार्ज लेने को लेकर अधीक्षण अभियंता आमने सामने, तीन गिरफ्तार

ऊर्जा निगम (Roorkee Energy Corporation) के विद्युत वितरण मंडल में अधीक्षण अभियंताओं (Roorkee Superintending Engineer) में चार्ज लेने को लेकर विवाद हो गया. चार्ज लेने आए अधीक्षण अभियंता की तहरीर पर तबादला हुए अधीक्षण अभियंता समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने (Roorkee Police) तहरीर के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, बताया गया है कि वह सब बाहरी लोग थे.

5- हरिद्वार शराब कांड: दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारी सस्पेंड, आयुक्त ने जारी किए आदेश
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में इस मामले में उत्तराखंड आबकारी आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.

6- UKSSSC पेपर लीक: ED ने हाकम, मनराल और राजेश की प्रॉपर्टी का मांगा ब्यौरा
UKSSSC पेपर लीक मामले में ED की एंट्री हो गई है. ईडी ने पेपर लीक मामले के आरोपी हाकम, मनराल और राजेश की संपति के बारे में जानकारी एसटीएफ से मांगी है. जल्द ही ED इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत FIR दर्ज कर करवाएगी.

7- जगदीश हत्याकांड में चौथा आरोपी गिरफ्तार, पांचवें आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या (Jagdish Chandra murder case) के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, केस से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है. इस मामले में दो लोग की संलिप्ता और सामने आई है. जिसमें एक की मौत हो चुकी है, वहीं दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Police arrested one more accused) है.

8- पिथौरागढ़ आपदा: काली नदी में बनी 2 किलोमीटर लंबी झील, राहत-बचाव कार्यों की CM कर रहे समीक्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को बारे में जानकारी ली. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. बता दें कि खोतिला व्यासनगर के पास काली नदी में लगभग दो किमी लंबी झील बनने से व्यासनगर के 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए हैं.

9- पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बादल फटा, पूरा गांव तबाह! एक शव बरामद
भारत-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल की ओर दार्चुला में देर रात बादल फटने की घटना के बाद से भारी तबाही हुई है. जहां नेपाल में कई मकान ध्वस्त हो गए हैं और कई लोगों की लापता होने की सूचना है वहीं पिथौरागढ़ के धारचूला के खोतीला में भी (Cloud burst in Pithoragarh) बाजार में दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. इस हादसे में 2 की मौत हो गई है.

10- पीसी ध्यानी को मिली पिटकुल के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी, अनिल यादव अवमुक्त
पिटकुल में पीसी ध्यानी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. पीसी ध्यानी को पिटकुल के प्रबंध निदेशक बनाया गया है. अनिल यादव को अवमुक्त करने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है.

1-Uttarakhand Recruitment Scam: जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच कराएगी सरकार- अजय भट्ट

प्रदेश में भर्ती घोटाले को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकार भर्ती घोटाले मामले पर गंभीर है. सरकार मामले की जांच करवा रही है. अगर जरूरत पड़ी तो सरकार सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराएगी. नैनीताल पहुंचे अजय भट्ट ने कहा कि भर्ती घोटाला सरकार के संज्ञान में आते ही सरकार ने सम्मिलित लोगों की गिरफ्तारियां करते हुए सभी को जेल भेजा है.

2-गूलर गजा मोटर मार्ग पर खाई में गिरी मैक्स, एक की मौत, एक घायल

टिहरी के दोगी पट्टी के गूलर-गजा मोटर मार्ग (Tehri Gular Gaza motorway) पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. साईं मंदिर के पास एक सवारी मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर (Tehri Max Accident) गई. हादसे में मैक्स में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश (Rishikesh AIIMS) भेज दिया है.

3-जर्जर पुल पर फर्राटा भर रहे भारी वाहन, हादसे को दे रहे दावत

जिले के सतपुली-कांसखेत मोटर मार्ग (Satpuli Kanskhet Motorway) पर दो विकास खंडों को जोड़ने वाला बांघाट पुल (Pauri Banghat Bridge) इन दिनों जर्जर हालत में है. बावजूद इसके वाहन पुल पर बेखौफ आवाजाही कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण साल 1979 में हुआ था. लोक निर्माण विभाग ने (Pauri PWD) जर्जर पुल पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. करीब 43 साल पहले पौड़ी और द्वारीखाल विकास खंडों को जोड़ने के लिए सतपुली-कांसखेत मोटर मार्ग पर बांघाट पुल का निर्माण हुआ था.

4-ऊर्जा निगम में चार्ज लेने को लेकर अधीक्षण अभियंता आमने सामने, तीन गिरफ्तार

ऊर्जा निगम (Roorkee Energy Corporation) के विद्युत वितरण मंडल में अधीक्षण अभियंताओं (Roorkee Superintending Engineer) में चार्ज लेने को लेकर विवाद हो गया. चार्ज लेने आए अधीक्षण अभियंता की तहरीर पर तबादला हुए अधीक्षण अभियंता समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने (Roorkee Police) तहरीर के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, बताया गया है कि वह सब बाहरी लोग थे.

5- हरिद्वार शराब कांड: दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारी सस्पेंड, आयुक्त ने जारी किए आदेश
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में इस मामले में उत्तराखंड आबकारी आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.

6- UKSSSC पेपर लीक: ED ने हाकम, मनराल और राजेश की प्रॉपर्टी का मांगा ब्यौरा
UKSSSC पेपर लीक मामले में ED की एंट्री हो गई है. ईडी ने पेपर लीक मामले के आरोपी हाकम, मनराल और राजेश की संपति के बारे में जानकारी एसटीएफ से मांगी है. जल्द ही ED इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत FIR दर्ज कर करवाएगी.

7- जगदीश हत्याकांड में चौथा आरोपी गिरफ्तार, पांचवें आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या (Jagdish Chandra murder case) के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, केस से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है. इस मामले में दो लोग की संलिप्ता और सामने आई है. जिसमें एक की मौत हो चुकी है, वहीं दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Police arrested one more accused) है.

8- पिथौरागढ़ आपदा: काली नदी में बनी 2 किलोमीटर लंबी झील, राहत-बचाव कार्यों की CM कर रहे समीक्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को बारे में जानकारी ली. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. बता दें कि खोतिला व्यासनगर के पास काली नदी में लगभग दो किमी लंबी झील बनने से व्यासनगर के 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए हैं.

9- पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बादल फटा, पूरा गांव तबाह! एक शव बरामद
भारत-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल की ओर दार्चुला में देर रात बादल फटने की घटना के बाद से भारी तबाही हुई है. जहां नेपाल में कई मकान ध्वस्त हो गए हैं और कई लोगों की लापता होने की सूचना है वहीं पिथौरागढ़ के धारचूला के खोतीला में भी (Cloud burst in Pithoragarh) बाजार में दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. इस हादसे में 2 की मौत हो गई है.

10- पीसी ध्यानी को मिली पिटकुल के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी, अनिल यादव अवमुक्त
पिटकुल में पीसी ध्यानी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. पीसी ध्यानी को पिटकुल के प्रबंध निदेशक बनाया गया है. अनिल यादव को अवमुक्त करने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.