ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी. देहरादून में भारी बारिश से कार और बाइक के ऊपर गिरा पेड़. हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए रूट डायवर्ट. खटीमा में मजदूरी का पैसा मांगने पर मारी गोली. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 8:59 AM IST

1. उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी, आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है. बीती 29 जून को मॉनसून ने प्रदेश में दस्तक दी थी. तब से लेकर आज तक बारिश का दौर जारी है. आज भी कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

2. देहरादून में भारी बारिश से कार और बाइक के ऊपर गिरा पेड़, 6 वाहन क्षतिग्रस्त

देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में एक भारी भरकम पेड़ सड़क पर आ गिरा. जिसकी चपेट में आने से 2 कार और 4 बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही कि पेड़ के गिरने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

3. Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए रूट डायवर्ट, देखें ट्रैफिक प्लान

भगवान शिव का प्रिय महीना सावन आज से शुरू हो गया है. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा 2022 का भी आगाज हो गया है. सुबह से कांवड़िए गंगा जल भरने के लिए हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार बीते सालों के मुकाबले ज्यादा संख्या में कांवड़ियों के उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. कांवड़ यात्रा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, कांवड़ यात्रा को लेकर रूट प्लान भी तैयार किया गया है.

4. खटीमा में मजदूरी का पैसा मांगने पर मारी गोली, घायल अस्पताल में भर्ती

खटीमा के भगचुरी बंडिया गांव में मजदूरी का पैसा मांगने पर दो लोगों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने फायर झोंक दिया. गोली लगने से पैसे मांगने वाला युवक घायल हो गया.

5. शुभ संयोग में शुरू हो रहा सावन का महीना, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

14 जुलाई यानी गुरुवार से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस महीने का विशेष महत्व है, क्योंकि इसे भगवान शिव का महीना कहा जाता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है और देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय भी किए जाते हैं. सावन में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

6. बदहाल उत्तराखंड, बह गई सड़क... परेशानी दूर करने वाली ऑलवेदर रोड ने बढ़ाई मुश्किलें

उत्तराखंड की ऑलवेदर रोड मानसून की पहली बारिश भी झेल नहीं पाई. जबकि ये पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. ऑलवेदर रोड का निर्माण सामरिक दृष्टि से भी किया गया है. क्योंकि यह सड़क सीधा चीन बॉर्डर तक जाती है. ऐसे में इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

7. देहरादून में चलाया गया भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान, 11 बच्चों को किया गया रेस्क्यू

देहरादून में जिलाधिकारी के निर्देश पर डोईवाला, भानियावाला और जौलीग्रांट चौक में भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 11 बालक बालिकाओं को टीम ने रेस्क्यू कर जिला बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया.

8. तीन शिक्षिकाओं के तबादले को लेकर सीएमओ का पत्र वायरल, विपक्ष ने उठाए सवाल

उत्तराखंड में एक बार फिर से सीएमओ का पत्र वायरल हुआ है. जिसमें मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव ने तीन शिक्षिकाओं के तबादले की सिफारिश की है. वहीं, पत्र वायरल होने के बाद से कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने सरकार पर अपने चहेतों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाया है.

9. हरक सिंह ने फिर दिखाए तेवर, बढ़ी कांग्रेस की टेंशन! बनने लगे नए समीकरण

कांग्रेस में हरक सिंह रावत एक बार फिर से एक्टिव हो गये हैं. इस बार हरक सिंह रावत की सक्रियता हरीश रावत के विरोधी गुट की नजदीकियों के साथ शुरू हुई हैं. साथ ही एक्टिव होते ही हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के साथ ही कांग्रेस संगठन पर भी सुलगते सवाल दागे हैं. हरक सिंह रावत कांग्रेस में एक बार फिर से खुद को लीडर के तौर पर दिखा रहे हैं. हरक सिंह की सक्रियता और समय को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

10. ओम बिरला शुक्रवार को देश के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

लोकसभा अध्यक्ष भारतीय प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह प्रतिनिधिमंडल 20 से 26 अगस्त 2022 तक हैलिफ़ैक्स, कनाडा में आगामी 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेगा.

1. उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी, आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है. बीती 29 जून को मॉनसून ने प्रदेश में दस्तक दी थी. तब से लेकर आज तक बारिश का दौर जारी है. आज भी कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

2. देहरादून में भारी बारिश से कार और बाइक के ऊपर गिरा पेड़, 6 वाहन क्षतिग्रस्त

देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में एक भारी भरकम पेड़ सड़क पर आ गिरा. जिसकी चपेट में आने से 2 कार और 4 बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही कि पेड़ के गिरने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

3. Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए रूट डायवर्ट, देखें ट्रैफिक प्लान

भगवान शिव का प्रिय महीना सावन आज से शुरू हो गया है. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा 2022 का भी आगाज हो गया है. सुबह से कांवड़िए गंगा जल भरने के लिए हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार बीते सालों के मुकाबले ज्यादा संख्या में कांवड़ियों के उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. कांवड़ यात्रा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, कांवड़ यात्रा को लेकर रूट प्लान भी तैयार किया गया है.

4. खटीमा में मजदूरी का पैसा मांगने पर मारी गोली, घायल अस्पताल में भर्ती

खटीमा के भगचुरी बंडिया गांव में मजदूरी का पैसा मांगने पर दो लोगों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने फायर झोंक दिया. गोली लगने से पैसे मांगने वाला युवक घायल हो गया.

5. शुभ संयोग में शुरू हो रहा सावन का महीना, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

14 जुलाई यानी गुरुवार से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस महीने का विशेष महत्व है, क्योंकि इसे भगवान शिव का महीना कहा जाता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है और देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय भी किए जाते हैं. सावन में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

6. बदहाल उत्तराखंड, बह गई सड़क... परेशानी दूर करने वाली ऑलवेदर रोड ने बढ़ाई मुश्किलें

उत्तराखंड की ऑलवेदर रोड मानसून की पहली बारिश भी झेल नहीं पाई. जबकि ये पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. ऑलवेदर रोड का निर्माण सामरिक दृष्टि से भी किया गया है. क्योंकि यह सड़क सीधा चीन बॉर्डर तक जाती है. ऐसे में इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

7. देहरादून में चलाया गया भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान, 11 बच्चों को किया गया रेस्क्यू

देहरादून में जिलाधिकारी के निर्देश पर डोईवाला, भानियावाला और जौलीग्रांट चौक में भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 11 बालक बालिकाओं को टीम ने रेस्क्यू कर जिला बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया.

8. तीन शिक्षिकाओं के तबादले को लेकर सीएमओ का पत्र वायरल, विपक्ष ने उठाए सवाल

उत्तराखंड में एक बार फिर से सीएमओ का पत्र वायरल हुआ है. जिसमें मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव ने तीन शिक्षिकाओं के तबादले की सिफारिश की है. वहीं, पत्र वायरल होने के बाद से कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने सरकार पर अपने चहेतों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाया है.

9. हरक सिंह ने फिर दिखाए तेवर, बढ़ी कांग्रेस की टेंशन! बनने लगे नए समीकरण

कांग्रेस में हरक सिंह रावत एक बार फिर से एक्टिव हो गये हैं. इस बार हरक सिंह रावत की सक्रियता हरीश रावत के विरोधी गुट की नजदीकियों के साथ शुरू हुई हैं. साथ ही एक्टिव होते ही हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के साथ ही कांग्रेस संगठन पर भी सुलगते सवाल दागे हैं. हरक सिंह रावत कांग्रेस में एक बार फिर से खुद को लीडर के तौर पर दिखा रहे हैं. हरक सिंह की सक्रियता और समय को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

10. ओम बिरला शुक्रवार को देश के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

लोकसभा अध्यक्ष भारतीय प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह प्रतिनिधिमंडल 20 से 26 अगस्त 2022 तक हैलिफ़ैक्स, कनाडा में आगामी 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.