ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - उत्तराखंड टॉप टेन समाचार

पीएम मोदी की पसंद बने टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल, पीएमओ में मिली जिम्मेदारी. ऑनलाइन गंगाजल को लेकर हरिद्वार के संतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़े किए हैं. राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा हल्द्वानी के 14 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30,336 तक पहुंच गया है. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

UTTARAKHAND
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 9:06 AM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

1- पीएम मोदी की पसंद बने टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल, पीएमओ में मिली जिम्मेदारी
केन्द्र की मोदी सरकार में टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मंगेश घिल्डियाल पीएम कार्यालय में अंडर सेकेट्री पद पर नियुक्त हुए हैं.

2- हरिद्वार: ऑनलाइन बिक रहा गंगाजल, संतों ने जताई नाराजगी
ऑनलाइन गंगाजल को लेकर हरिद्वार के संतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि जो गंगाजल ऑनलाइन बिक रहा है, वह गंगाजल है भी की नहीं. यह बड़ा सवाल है.

3- हल्द्वानी में नीट परीक्षा के लिए बनाए गये 14 केंद्र, तैयारियां पूरी
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा रविवार को हल्द्वानी के 14 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. प्रशासन ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को मास्क, गल्ब्स और सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा.

4- कोरोना इफेक्ट: लोक कलाकारों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट
कोरोना काल में सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक के कारण उत्तराखंड के लोक कलाकारों पर आर्थिक संकट गहराने लगा है. ऐसे में सरकार की ओर से इनको एक हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है.

5- प्रदेश में मिले रिकॉर्ड 1115 नए मामले, अकेले दून में मिले 290 संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, जिसने न सिर्फ सरकार बल्कि आम लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 1115 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30,336 तक पहुंच गया है.

6- कोवैक्सीन का जानवरों पर सफल परीक्षण : भारत बायोटेक
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. आज कोरोना वायरस से 97 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इसी बीच इस वायरस की वैक्सीन को लेकर राहत भरी खबर आ रही है. भारत में विकसित हो रही देसी वैक्सीन कोवैक्सीन का जानवरों पर परीक्षण सफल साबित हुआ है.

7- देहरादून: प्राइवेट लैब संचालकों और अस्पतालों को नहीं होगी कोविड-19 टेस्ट की अनुमति
प्रदेश में दिनों-दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, राजधानी देहरादून में प्राइवेट लैब को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं, ऐसे भी अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कार्रवाई ने भी यह बात तय कर दी है कि प्राइवेट लैब संचालक भारत सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. लिहाजा, लैब के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी अब कोविड-19 टेस्ट की दी गई अनुमति को वापस ले लिया गया है.

8- पंजाब-उत्तराखंड में 'शोमैन' की भूमिका में होंगे हरदा, सियासी सूझबूझ से जीतेंगे 2022 का 'समर'
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत को राष्ट्रीय महासचिव के साथ पंजाब का प्रभारी बनाया गया है. जिससे कांग्रेस में हरीश रावत का कद और बढ़ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटे हुए हैं. यही वजह है कि पार्टी हाईकमान ने हरीश रावत की जिम्मेदारी बढ़ा दी है.

9- सचिवालय संघ के अध्यक्ष जोशी की जांच पर मुख्य सचिव लेंगे फैसला
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी पर अपर मुख्य सचिव कार्मिक द्वारा गठित की गई जांच पर कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री से बातचीत की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को इस मामले में फैसला लेने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ओमप्रकाश अब इस मामले में सोमवार को कुछ निर्णायक फैसले पर पहुंचेंगे.

10- महाकुंभ 2021: मेला क्षेत्र में 18 अस्थायी पुलों का होगा निर्माण
महाकुंभ 2021 के लिए सरकार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. कुंभ में सुचारू आवागमन को लेकर लोक निर्माण विभाग को तकरीबन 72 करोड़ की लागत के काम दिए गए हैं, जिनमें से 10 बड़े प्रोजेक्ट्स में स्थायी निर्माण होना है.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

1- पीएम मोदी की पसंद बने टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल, पीएमओ में मिली जिम्मेदारी
केन्द्र की मोदी सरकार में टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मंगेश घिल्डियाल पीएम कार्यालय में अंडर सेकेट्री पद पर नियुक्त हुए हैं.

2- हरिद्वार: ऑनलाइन बिक रहा गंगाजल, संतों ने जताई नाराजगी
ऑनलाइन गंगाजल को लेकर हरिद्वार के संतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि जो गंगाजल ऑनलाइन बिक रहा है, वह गंगाजल है भी की नहीं. यह बड़ा सवाल है.

3- हल्द्वानी में नीट परीक्षा के लिए बनाए गये 14 केंद्र, तैयारियां पूरी
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा रविवार को हल्द्वानी के 14 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. प्रशासन ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को मास्क, गल्ब्स और सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा.

4- कोरोना इफेक्ट: लोक कलाकारों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट
कोरोना काल में सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक के कारण उत्तराखंड के लोक कलाकारों पर आर्थिक संकट गहराने लगा है. ऐसे में सरकार की ओर से इनको एक हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है.

5- प्रदेश में मिले रिकॉर्ड 1115 नए मामले, अकेले दून में मिले 290 संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, जिसने न सिर्फ सरकार बल्कि आम लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 1115 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30,336 तक पहुंच गया है.

6- कोवैक्सीन का जानवरों पर सफल परीक्षण : भारत बायोटेक
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. आज कोरोना वायरस से 97 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इसी बीच इस वायरस की वैक्सीन को लेकर राहत भरी खबर आ रही है. भारत में विकसित हो रही देसी वैक्सीन कोवैक्सीन का जानवरों पर परीक्षण सफल साबित हुआ है.

7- देहरादून: प्राइवेट लैब संचालकों और अस्पतालों को नहीं होगी कोविड-19 टेस्ट की अनुमति
प्रदेश में दिनों-दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, राजधानी देहरादून में प्राइवेट लैब को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं, ऐसे भी अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कार्रवाई ने भी यह बात तय कर दी है कि प्राइवेट लैब संचालक भारत सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. लिहाजा, लैब के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी अब कोविड-19 टेस्ट की दी गई अनुमति को वापस ले लिया गया है.

8- पंजाब-उत्तराखंड में 'शोमैन' की भूमिका में होंगे हरदा, सियासी सूझबूझ से जीतेंगे 2022 का 'समर'
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत को राष्ट्रीय महासचिव के साथ पंजाब का प्रभारी बनाया गया है. जिससे कांग्रेस में हरीश रावत का कद और बढ़ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटे हुए हैं. यही वजह है कि पार्टी हाईकमान ने हरीश रावत की जिम्मेदारी बढ़ा दी है.

9- सचिवालय संघ के अध्यक्ष जोशी की जांच पर मुख्य सचिव लेंगे फैसला
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी पर अपर मुख्य सचिव कार्मिक द्वारा गठित की गई जांच पर कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री से बातचीत की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को इस मामले में फैसला लेने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ओमप्रकाश अब इस मामले में सोमवार को कुछ निर्णायक फैसले पर पहुंचेंगे.

10- महाकुंभ 2021: मेला क्षेत्र में 18 अस्थायी पुलों का होगा निर्माण
महाकुंभ 2021 के लिए सरकार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. कुंभ में सुचारू आवागमन को लेकर लोक निर्माण विभाग को तकरीबन 72 करोड़ की लागत के काम दिए गए हैं, जिनमें से 10 बड़े प्रोजेक्ट्स में स्थायी निर्माण होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.