1-वरिष्ठ नागरिकों ने नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का किया सम्मान, मतभेद भुलाकर मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास
ऋषिकेश विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सम्मान किया गया. इस दौरान उन्होंने जनता का आभार जताया. साथ ही लोगों को होली की शुभकामनाएं दी.
2-रुद्रप्रयाग में वोट प्रतिशत को कामयाबी में नहीं बदल पाई कांग्रेस
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने कहा कि जनता द्वारा मिले जनादेश का स्वागत करते हैं. पार्टी नेताओं के विद्रोह व भीतरघात पर उन्होंने कहा कि मुझे जनता का तो भरपूर सहयोग व स्नेह मिला, लेकिन पार्टी नेताओं के विद्रोह एवं भीतरघात के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
3-शर्मनाक: नाबालिग बेटी से पिता करता था छेड़छाड़, पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
कनखल थाना क्षेत्र में एक पिता पर 14 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. महिला का आरोप है कि बच्ची को डरा धमकाकर अश्लील वीडियो भी दिखाता है. उसने पुलिस से पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4-गरमपानी-अल्मोड़ा हाईवे पर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत
गरमपानी-अल्मोड़ा हाईवे पर एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया, हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हरिद्वार से सामान छोड़कर अल्मोड़ा जा रहा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
5-फूलदेई लोकपर्व, जो याद दिलाता है कि प्रकृति के बिना इंसान का अस्तित्व नहीं
उत्तराखंड में चैत्र महीने के पहले दिन मनाया जाने वाला पर्वतीय अंचल का लोक पर्व फूलदेई बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. खासतौर पर बच्चों में लोक पर्व फूलदेई के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
6-सुमित हृदयेश का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, जनता का जताया आभार
हल्द्वानी विधानसभा सीट से चुनाव जीते सुमित हृदयेश का स्वराज आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक सुमित हृदयेश ने जनता का आभार जताया.
7-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. यहां आज पेट्रोल 94.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार जिले में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत हैं.
8-उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. वहीं अब प्रदेश में ठंड का प्रकोप भी कम होने लगा है.
9-पूर्व सैनिकों ने की धामी को CM बनाने की मांग, बोले- सैनिक का बेटे होने के नाते समझते हैं हमारा दर्द
देहरादून में इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर सेवानिवृत्त गैर राजनीतिक सैनिक संस्था ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर से सीएम बनाने की मांग की.
10-उत्तराखंड विस. चुनाव के परिणामों पर दिखा CM योगी की जनसभाओं का असर, BJP को मिली बंपर सीटें
उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं का असर देखने को मिला. योगी आदित्यनाथ ने दो जिलों में जनसभाएं की. जिसमें पौड़ी में भाजपा ने विधानसभा की सभी सीटें जीती, जबकि टिहरी की पांच सीटें जीतने में भाजपा कामयाब रही.