1-Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार
तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर (Coonoor helicopter Crash) हादसे में बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (bipin rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों का निधन हो गया.
2-विधानसभा सत्र को लेकर किया रूट डाइवर्ट, ये रहा ट्रैफिक प्लान
देहरादून में विधानसभा सत्र (Uttarakhand Assembly Winter Session 2021) के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. ये रहा ट्रैफिक प्लान...
3-बिपिन रावत की निधन से 8 दिन पहले की वो आखिरी स्पीच, उत्तराखंड के लोगों से बहुत कुछ कह गए थे
सीडीएस बिपिन रावत ने एक दिसंबर को गढ़वाल केंद्रीय विवि के नौवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने युवाओं को प्रेरणादायक संदेश देते हुए उत्तराखंड के परिपेक्ष में कई बातें कही थी. आइये आपको सुनाते हैं कि उत्तराखंड में दिये गये अपने आखिरी संबोधन में सीडीएस बिपिन रावत ने क्या कुछ कहा था.
4-यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे हरिद्वार, CDS बिपिन रावत के निधन पर जताया शोक
हरिद्वार पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा इस घटना से पूरे देश की आंखें नम हो गईं हैं.
5-CDS Bipin Rawat: उत्तराखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित, CM ने जताया दुख
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का निधन हो गया है. सीडीएस रावत के निधन पर CM पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. साथ ही सीएम ने प्रदेश में तीन दिनों के राजकीय शोक का ऐलान किया है. वहीं, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के चलते भारतीय सैन्य अकादमी में कल होने वाली कमांडेंट रिहर्सल कैंसिल कर दी गई है. बता दें कि पासिंग आउट परेड कार्यक्रम से पहले कमांडेंट रिहर्सल होती है.
6-देहरादून में आज महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अन्य शहरों के रेट
आज देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं, हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं है.
7-उत्तराखंड में आज मौसम रहेगा खुशनुमा, जानिए क्या रहेगा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है.
8-शीतकालीन सत्र: मंत्रिमंडल ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, लाया जाएगा शोक प्रस्ताव
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार यानी आज से शुरू होगा. इस बार सत्र दो दिन चलेगा. सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव लाया जाएगा.
9-बिपिन रावत देहरादून में बना रहे थे सपनों का आशियाना, एक हफ्ते पहले हुआ था भूमि पूजन
हेलिकॉप्टर क्रैश होने से सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर है. वहीं, उनके देहरादून में निर्माणाधीन आशियाने में कार्य करने वाले मजदूर और कॉलोनी वासी भी स्तब्ध हैं. एक हफ्ते पहले ही सीडीएस बिपिन रावत के आशियाने का भूमि पूजन हुआ था.
10-यादों में CDS रावत: उत्तराखंड में पलायन को लेकर ETV भारत से जताई थी चिंता, रोकने का बताया था ये उपाय
सीडीएस बिपिन रावत के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर व्याप्त है. सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले थे. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 9 नवंबर को सीडीएस बिपिन रावत देहरादून आए थे. तब उन्होंने यूएस रिपोर्ट पर खरी-खरी सुनाई थी. बिपिन रावत उत्तराखंड से हो रहे पलायन को लेकर भी चिंतित थे. ईटीवी भारत से पिछले दिनों हुई बातचीत में उन्होंने पलायन रोकने का उपाय भी बताया था.