1-आज पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद, गंगा आरती में भी होंगे शामिल
आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचेंगे. इस दौरान वह पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही देव संस्कृति विश्वविद्यालय कार्यक्रम में भी होंगे शामिल.
2-कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने द्वारीखाल में किया ब्लॉक भवन का लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (cabinet minister satpal maharaj) ने द्वारीखाल ब्लॉक मुख्यालय में नवनिर्मित सभागार भवन का लोकार्पण किया. यह सभागार भवन 1 करोड़ 50 लाख की लागत से बना है.
3-दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सीएम धामी, पीएम के उत्तराखंड दौरे को लेकर हुई चर्चा
उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस रहे हैं. इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव तैयारियों में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर सीएम धामी ने मुलाकात की है.
4-उत्तराखंड में जारी है ठंड का सितम, ऐसा रहेगा तापमान
उत्तराखंड में ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
5-हरिद्वार में आज महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें देहरादून समेत अन्य जगहों के रेट
आज देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए है. जबकि हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़त हुई है. वहीं, रुद्रपुर और हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए है.
6-हरीश रावत का चुनावी दांव, 'गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देंगे, बेटियां बनेंगी अधिकारी'
यमकेश्वर विधानसभा में चुनावी रैली को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने, बेरोजगारी खत्म करने और बेटिंयों को डॉक्टर-इंजीनियर या अधिकारी बनाने की बात कही. साथ ही कार्यकर्ताओं से पूर्व विधायक शेलेंद्र सिंह रावत का सहयोग करने की अपील की.
7-पुनरीक्षण अभियान से गायब 17 बीएलओ, सुपरवाइजर पर कार्रवाई, कारण बताओ नोटिस जारी
निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान से गायब 17 बीएलओ और सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई हुई है. सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं.
8-विनोद कुमार सिंघल ने संभाला प्रमुख वन संरक्षक का चार्ज
विनोद कुमार ने आज वन विभाग में नए मुखिया के तौर पर चार्ज ले लिया है. आज वन मुख्यालय में प्रमुख वन संरक्षक को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
9-रुड़की में टला रेल हादसा, कपलिंग टूटने से मालगाड़ी के 5 डिब्बे हुए अलग
रुड़की में मालगाड़ी के 5 डब्बे ट्रेन से अलग हो गए. जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई.
10-मंत्री गणेश जोशी पर भड़कीं शहीद की पत्नी, बोलीं- जब हुआ था अत्याचार, तब कहां थी सरकार?
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के बयान पर अशोक चक्र सम्मानित शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी भड़क उठी. वीरांगना ने कहा उनके परिवार पर बयानबाजी करना मंत्री को शोभा नहीं देता.