ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - देहरादून हिंदी समाचार

चुनावी मोड में आए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हर जिले का करेंगे भ्रमण. कोरोना काल के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर बांग्लादेश जाएंगे पीएम मोदी. यमुनोत्री मार्ग निर्माण की गुणवत्ता पर पुरोहितों ने उठाए सवाल. बदरीनाथ धाम को 'स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन' बनाने के लिए 12 करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर. एक क्लिक में पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 8:58 AM IST

1- कोरोना काल के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर बांग्लादेश जाएंगे पीएम मोदी

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश की यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा तीन उपसंहारों के स्मरणोत्सव के संबंध में है.

2- तीरथ सरकार की पहली अग्नि परीक्षा, सल्ट में 17 अप्रैल को होगा उपचुनाव

अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है. सल्ट विधानसभा में 17 अप्रैल को उपचुनाव होंगे.

3- चुनावी मोड में आए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हर जिले का करेंगे भ्रमण

नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पदभार ग्रहण करने के साथ ही चुनावी मोड में आ गए हैं. मदन कौशिक अप्रैल से प्रदेश के सभी जनपदों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

4- तीरथ कैबिनेट में बढ़ा बंशीधर भगत का ओहदा! सौंपी गईं अहम जिम्मेदारियां

नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने नए मंत्रिमंडल का स्वरूप तय कर दिया है. इसके तहत 16 मार्च को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ने अपने पास 20 विभाग रखे हैं.

5- 'आप' महिला कार्यकर्ताओं ने BJP नेता के खिलाफ दी तहरीर, अभद्रता का आरोप

आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा के एक नेता पर अभद्रता और गाली-गलौज करने के साथ उनके पर्चे फाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

6- यमुनोत्री मार्ग निर्माण की गुणवत्ता पर पुरोहितों ने उठाए सवाल

यमुनोत्री धाम के पुरोहितों ने भंडेली गाड़ के समीप धाम के क्षतिग्रस्त मार्ग के पुनर्निर्माण के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों और पुरोहितों ने एडीएम के साथ मिलकर यमुनोत्री धाम की चारधाम यात्रा तैयारी निरीक्षण के दौरान नाराजगी व्यक्त की है.

7- CM के आश्वासन के बाद भी क्यों भ्रमित हैं नंदप्रयाग-घाट के लोग, पढ़िए ये खबर

नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण करवाने की मांग को बीते 3 महीनों से आंदोलनकारी करते आ रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोग इस मांग को लेकर पिछले 3 महीने से आंदोलन कर रहे हैं.

8- बदरीनाथ धाम को 'स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन' बनाने के लिए 12 करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर

बदरीनाथ धाम को 'स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन' के रूप में विकसित करने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) के बीच कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत 12 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं.

9- ऋषिकेश की मेयर को मिला संतों का साथ, औरेंज सिटी के समर्थन में निकाली रैली

तीर्थ नगरी को भगवा रंग में रंगने के महापौर के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए संत समाज ने नगर में रैली निकाली. संतों ने निगम से लेकर शहर के तमाम बाजारों को ऑरेंज सिटी (भगवा रंग) में रंगने की मांग को लेकर अखिल भारतीय संत समिति के बैनर तले यह रैली निकाली.

10- UKSSSC ने पहली बार टैबलेट से कराई लेखा लिपिक की ऑनलाइन परीक्षा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से लेखा लिपिक के 142 पदों के लिए आयोजित की गई ऑनलाइन परीक्षा में पहली बार कंप्यूटर के साथ-साथ टैबलेट का प्रयोग किया गया.

1- कोरोना काल के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर बांग्लादेश जाएंगे पीएम मोदी

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश की यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा तीन उपसंहारों के स्मरणोत्सव के संबंध में है.

2- तीरथ सरकार की पहली अग्नि परीक्षा, सल्ट में 17 अप्रैल को होगा उपचुनाव

अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है. सल्ट विधानसभा में 17 अप्रैल को उपचुनाव होंगे.

3- चुनावी मोड में आए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हर जिले का करेंगे भ्रमण

नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पदभार ग्रहण करने के साथ ही चुनावी मोड में आ गए हैं. मदन कौशिक अप्रैल से प्रदेश के सभी जनपदों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

4- तीरथ कैबिनेट में बढ़ा बंशीधर भगत का ओहदा! सौंपी गईं अहम जिम्मेदारियां

नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने नए मंत्रिमंडल का स्वरूप तय कर दिया है. इसके तहत 16 मार्च को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ने अपने पास 20 विभाग रखे हैं.

5- 'आप' महिला कार्यकर्ताओं ने BJP नेता के खिलाफ दी तहरीर, अभद्रता का आरोप

आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा के एक नेता पर अभद्रता और गाली-गलौज करने के साथ उनके पर्चे फाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

6- यमुनोत्री मार्ग निर्माण की गुणवत्ता पर पुरोहितों ने उठाए सवाल

यमुनोत्री धाम के पुरोहितों ने भंडेली गाड़ के समीप धाम के क्षतिग्रस्त मार्ग के पुनर्निर्माण के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों और पुरोहितों ने एडीएम के साथ मिलकर यमुनोत्री धाम की चारधाम यात्रा तैयारी निरीक्षण के दौरान नाराजगी व्यक्त की है.

7- CM के आश्वासन के बाद भी क्यों भ्रमित हैं नंदप्रयाग-घाट के लोग, पढ़िए ये खबर

नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण करवाने की मांग को बीते 3 महीनों से आंदोलनकारी करते आ रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोग इस मांग को लेकर पिछले 3 महीने से आंदोलन कर रहे हैं.

8- बदरीनाथ धाम को 'स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन' बनाने के लिए 12 करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर

बदरीनाथ धाम को 'स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन' के रूप में विकसित करने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) के बीच कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत 12 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं.

9- ऋषिकेश की मेयर को मिला संतों का साथ, औरेंज सिटी के समर्थन में निकाली रैली

तीर्थ नगरी को भगवा रंग में रंगने के महापौर के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए संत समाज ने नगर में रैली निकाली. संतों ने निगम से लेकर शहर के तमाम बाजारों को ऑरेंज सिटी (भगवा रंग) में रंगने की मांग को लेकर अखिल भारतीय संत समिति के बैनर तले यह रैली निकाली.

10- UKSSSC ने पहली बार टैबलेट से कराई लेखा लिपिक की ऑनलाइन परीक्षा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से लेखा लिपिक के 142 पदों के लिए आयोजित की गई ऑनलाइन परीक्षा में पहली बार कंप्यूटर के साथ-साथ टैबलेट का प्रयोग किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.