1- राज्य को मिले 604 नए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स, सीएम धामी ने बांटे नियुक्ति पत्र
आज राज्य को 604 नए CHO मिल गये हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनियुक्त सीएचओ को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान सीएम धामी ने कहा अगले साल मार्च तक स्वास्थ्य विभाग 10 हजार और नियुक्तियां देने की तैयारी कर रहा है.
2- हल्द्वानी में रेलवे भूमि से अतिक्रमणकारियों के विस्थापन पर सुनवाई, HC से नहीं मिली राहत
हल्द्वानी में रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. उनके विस्थापन को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई. जिस पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने कोई राहत नहीं दी है.
3- सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवान शहीद
उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल हो गए. दुर्घटना तब हुई जब वाहन एक तीखे मोड़ पर स्लिप हो गया. चार जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है.
4- कोर्ट ने चोर को तीन अलग-अलग मामलों में सुनाई 5 साल की सजा, 11 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया
देहरादून की चतुर्थ अपर जिला जज अदालत ने चोरी के एक दोषी को तीन अलग-अलग मामलों में अधिकतम पांच साल की सजा सुनाई है. साथ ही 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
5- Year Ender 2022 : इस साल की 10 बड़ी आपराधिक घटनाएं, जिसने इंसानियत को किया तार-तार
2022 में क्राइम की कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. अभी तक किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि जो कभी साथ-साथ रह रहे थे, अचानक ही उनके पार्टनर ने ही निर्ममता से हत्या कर दी. उसके 35 टुकड़े कर दिए. किसी ने दिन-दहाड़े चौराहे पर कुल्हाड़ी से लड़की की बोटी-बोटी काट दी.
6- रुड़की में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव, जमकर किया हंगामा
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आज सिविल लाइन कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा उनपर झूठे मुकदमे दर्ज किये गये हैं. कोतवाली पहुंचे भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने मुकदमे वापस न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
7- सर्दी का सितम! देहरादून में 20 जगहों पर जल रहे अलाव, 3 रैन बसेरों में पर्याप्त रजाई गद्दे
कड़ाके की ठंड से बचने के लिए नगर निगम देहरादून ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. जिलाधिकारी और नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर में आईएसबीटी और निरंजनपुर मंडी समेत अन्य 20 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही 3 रैन बसेरों में भी रजाई गद्दों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
8- युवक पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी रुड़की पुलिस
रुड़की में किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने घर में घुस कर बलात्कार किया. पीड़िता के परिजनों ने झबरेड़ा थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
9- 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार
खटीमा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश बंटी को गिरफ्तार किया है. बंटी को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.
10- कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, सचिवालय में लगा बूस्टर डोज कैंप
चीन में तबाही मचाने वाले कोरोना वेरिएंट BF.7 ने भारत में भी दी दस्तक दे दी है. जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में भी अब बूस्टर डोज लगाने में तेजी आ गई है. सचिवालय में बूस्टर डोज कैंप लगाया गया है.