ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - अधर में लटका आंगनबाड़ी वर्करों का प्रमोशन

रुड़की में CM धामी ने किया बाल गुरुकुलम का उद्घाटन. भराड़ीसैंण से भिकियासैंण तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा. अंकिता भंडारी मर्डर केस में कल होगी आरोपियों के नार्को टेस्ट पर सुनवाई. अपहृत 8 माह के बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने सकुशल किया बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार. हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में फिर रैगिंग, 44 छात्रों पर हुई कार्रवाई. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 7:00 PM IST

1- बाल गुरुकुलम का CM धामी ने किया उद्घाटन, बोले- देवभूमि में भी होंगे G20 के कार्यक्रम

रुड़की में सीएम पुष्कर धामी ने बाल गुरुकुलम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा संत सदैव समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं. इसका उदाहरण स्वामी यतींद्रानंद गिरि द्वारा खोला गया विद्यालय है. धामी ने कहा जी 20 के प्रतिनिधित्व का मौका हमारे देश को मिला है. 2014 से पूर्व भारत की पहचान दब्बू देश के रूप में थी, लेकिन उसके बाद दुनियाभर में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को नई पहचान मिली.

2- 'गड्ढों में हिचकोले खाने पर लोग हमें देते हैं गालियां', खराब सड़कें देख भड़के मंत्री सतपाल

ऊखीमठ में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Cabinet Minister Satpal Maharaj in Ukhimath) ने अभियंताओं की जमकर क्लास (Satpal Maharaj got angry with the officials) लगाई. सतपाल महाराज ने सड़कों की हालत पर नाराजगी जताते हुए लोगों के सामने ही अभियंताओं को खरी-खोटी सुनाई.

3- भराड़ीसैंण से भिकियासैंण तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, 'हिमाचल में जीत से प्रदेश कांग्रेस लेगी सबक'

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने हिमाचल जीत पर बयान (Harish Rawat statement on Himachal victory) दिया है. उन्होंने कहा उत्तराखंड कांग्रेस हिमाचल से सबक जरूर लेगी.

4- अंकिता भंडारी मर्डर केसः कल होगी आरोपियों के नार्को टेस्ट पर सुनवाई, VIP से खुलेगा राज

अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट पर 12 दिसंबर को सुनवाई होगी. सुनवाई के बाद कोर्ट नार्को टेस्ट पर फैसला सुनाएगा. नार्को टेस्ट के बाद वीआईपी से राज खुलेगा.

5- अपहृत 8 माह के बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने सकुशल किया बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार

हरिद्वार से शनिवार को अपहृत 8 माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने पूरे मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों महिलाओं को सप्त ऋषि क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

6- रुद्रपुर: कब्र से निकाला गया 8 साल के पारस का शव, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलेंगे मौत के राज

बहेड़ी गांव (Dead body of Paras in Bahedi village) में पुलिस ने 8 वर्षीय पारस के शव को कब्र (Paras body was taken out from grave) से बाहर निकाला. इस दौरान मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पारस के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम (dead body sent for postmortem) के लिए भेज दिया गया है. बता दें पारस की मां ने हत्या की आशंका जताई थी. जिसके बाद पुलिस ने पारस के शव को कब्र से निकालने की परमिशन मांगी थी.

7- बागेश्वर में बढ़ते स्मैक के प्रचलन पर प्रदीप टम्टा चिंतित, सरकार और पुलिस को बताया विफल

बागेश्वर में बढ़ रहे स्मैक और नशा के प्रचलन को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सरकार और पुलिस तंत्र पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि स्मैक पर रोक लगाने की जगह इसे और बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

8- अधर में लटका आंगनबाड़ी वर्करों का प्रमोशन, विभागीय लापरवाही बन रहा रोड़ा!

उत्तराखंड में पिछले 10 सालों से आंगनबाड़ी वर्कर अपने प्रमोशन की राह देख रही हैं, लेकिन हर बार विभागीय लापरवाही की वजह से मामला कोर्ट में जाता है और फिर विभाग अगली बार भी कोई ना कोई गलती कर देता है. जिसकी वजह से आंगनबाड़ी वर्करों का मुख्य सेविका के पद पर होने वाला पदोन्नति अधर में लटका हुआ है.

9- श्रीनगर: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 1.27 लाख की ठगी

श्रीनगर के एक शख्स से टावर लगाने के नाम 1 लाख 27 हजार की ठगी (Fraud in the name of installation of tower) हुई. जिसकी जानकारी तुरंत उसने साइबर सेल को दी. जिसके बाद साइबर सेल ने कार्रवाई (action of cyber cell) करते हुए ठगों से ये पैसे वापस बरामद कर लिये हैं.

10- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में फिर रैगिंग, 44 छात्रों पर हुई कार्रवाई

हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज (Haldwani Government Medical College) में एक बार फिर रैगिंग का मामला (Ragging in Haldwani Government Medical College) सामने आया है. कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने मामले में 44 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई (Action against 44 students in ragging case) की है. रैगिंग करने वाले सीनियर छात्रों पर जुर्माना भी लगाया गया है.

1- बाल गुरुकुलम का CM धामी ने किया उद्घाटन, बोले- देवभूमि में भी होंगे G20 के कार्यक्रम

रुड़की में सीएम पुष्कर धामी ने बाल गुरुकुलम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा संत सदैव समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं. इसका उदाहरण स्वामी यतींद्रानंद गिरि द्वारा खोला गया विद्यालय है. धामी ने कहा जी 20 के प्रतिनिधित्व का मौका हमारे देश को मिला है. 2014 से पूर्व भारत की पहचान दब्बू देश के रूप में थी, लेकिन उसके बाद दुनियाभर में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को नई पहचान मिली.

2- 'गड्ढों में हिचकोले खाने पर लोग हमें देते हैं गालियां', खराब सड़कें देख भड़के मंत्री सतपाल

ऊखीमठ में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Cabinet Minister Satpal Maharaj in Ukhimath) ने अभियंताओं की जमकर क्लास (Satpal Maharaj got angry with the officials) लगाई. सतपाल महाराज ने सड़कों की हालत पर नाराजगी जताते हुए लोगों के सामने ही अभियंताओं को खरी-खोटी सुनाई.

3- भराड़ीसैंण से भिकियासैंण तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, 'हिमाचल में जीत से प्रदेश कांग्रेस लेगी सबक'

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने हिमाचल जीत पर बयान (Harish Rawat statement on Himachal victory) दिया है. उन्होंने कहा उत्तराखंड कांग्रेस हिमाचल से सबक जरूर लेगी.

4- अंकिता भंडारी मर्डर केसः कल होगी आरोपियों के नार्को टेस्ट पर सुनवाई, VIP से खुलेगा राज

अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट पर 12 दिसंबर को सुनवाई होगी. सुनवाई के बाद कोर्ट नार्को टेस्ट पर फैसला सुनाएगा. नार्को टेस्ट के बाद वीआईपी से राज खुलेगा.

5- अपहृत 8 माह के बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने सकुशल किया बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार

हरिद्वार से शनिवार को अपहृत 8 माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने पूरे मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों महिलाओं को सप्त ऋषि क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

6- रुद्रपुर: कब्र से निकाला गया 8 साल के पारस का शव, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलेंगे मौत के राज

बहेड़ी गांव (Dead body of Paras in Bahedi village) में पुलिस ने 8 वर्षीय पारस के शव को कब्र (Paras body was taken out from grave) से बाहर निकाला. इस दौरान मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पारस के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम (dead body sent for postmortem) के लिए भेज दिया गया है. बता दें पारस की मां ने हत्या की आशंका जताई थी. जिसके बाद पुलिस ने पारस के शव को कब्र से निकालने की परमिशन मांगी थी.

7- बागेश्वर में बढ़ते स्मैक के प्रचलन पर प्रदीप टम्टा चिंतित, सरकार और पुलिस को बताया विफल

बागेश्वर में बढ़ रहे स्मैक और नशा के प्रचलन को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सरकार और पुलिस तंत्र पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि स्मैक पर रोक लगाने की जगह इसे और बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

8- अधर में लटका आंगनबाड़ी वर्करों का प्रमोशन, विभागीय लापरवाही बन रहा रोड़ा!

उत्तराखंड में पिछले 10 सालों से आंगनबाड़ी वर्कर अपने प्रमोशन की राह देख रही हैं, लेकिन हर बार विभागीय लापरवाही की वजह से मामला कोर्ट में जाता है और फिर विभाग अगली बार भी कोई ना कोई गलती कर देता है. जिसकी वजह से आंगनबाड़ी वर्करों का मुख्य सेविका के पद पर होने वाला पदोन्नति अधर में लटका हुआ है.

9- श्रीनगर: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 1.27 लाख की ठगी

श्रीनगर के एक शख्स से टावर लगाने के नाम 1 लाख 27 हजार की ठगी (Fraud in the name of installation of tower) हुई. जिसकी जानकारी तुरंत उसने साइबर सेल को दी. जिसके बाद साइबर सेल ने कार्रवाई (action of cyber cell) करते हुए ठगों से ये पैसे वापस बरामद कर लिये हैं.

10- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में फिर रैगिंग, 44 छात्रों पर हुई कार्रवाई

हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज (Haldwani Government Medical College) में एक बार फिर रैगिंग का मामला (Ragging in Haldwani Government Medical College) सामने आया है. कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने मामले में 44 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई (Action against 44 students in ragging case) की है. रैगिंग करने वाले सीनियर छात्रों पर जुर्माना भी लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.