1. अंकिता हत्याकांड में VIP के नाम से पर्दा हटा! सदन में मंत्री ने बताया सच
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन में विशेषाधिकार हनन और अंकिता हत्याकांड का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया. अंकिता हत्याकांड मामले में सरकार ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है. यहां तक कि संसदीय कार्यमंत्री ने VIP के नाम को लेकर भी खुलासा किया. लेकिन विपक्ष दल सरकार के जवाबों से संतुष्ट नजर नहीं आया.
2. उत्तराखंड में धर्मांतरण एक्ट के बाद कड़े होंगे कानून, सीएम धामी ने कही ये बात
धर्मांतरण कानून (CM Dhami on conversion law) पर एक बार फिर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने बयान दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस कानून से प्रदेश में सौहार्दपूर्ण माहौल बनेगा. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कानून से सभी को अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक आजादी का अधिकार मिलेगा. सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण कानून के अस्तित्व में आते ही ये अब संज्ञेय व गैर जमानती अपराध की श्रेणी में आ जाएगा.
3. राष्ट्रपति ने लक्ष्य सेन को अर्जुन पुरस्कार से किया सम्मानित, CM धामी ने दी बधाई
अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाए अल्मोड़ा के शटलर लक्ष्य सेन (Shuttler Lakshya Sen) को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award 2022) से सम्मानित किया. इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए 25 खिलाड़ी चुने गए थे. सात कोच द्रोणाचार्य अवॉर्ड से और चार खिलाड़ी ध्यानचंद अवॉर्ड से सम्मानित किए गए. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी को सम्मानित किया गया. वहीं, लक्ष्य सेन को अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी है.
4. गेस्ट टीचरों ने सरकार से की गृह जिलों में नियुक्ति देने की मांग, आंदोलन की दी धमकी
उत्तराखंड माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने सरकार से गृह जिलों में नियुक्ति देने की मांग की है. साथ ही गेस्ट टीचरों के पदों को सुरक्षित करने की भी मांग की है. शिक्षकों कहना है कि धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में दोनों मुद्दों पर फैसला लिया गया था. लेकिन आज तक शासनादेश जारी नहीं किया गया है.
5. नैनीताल शहर को जल संस्थान कर रहा ISO प्रमाणित वाटर सप्लाई देने की तैयारी, प्रक्रिया तेज
नैनीताल शहर को जल्द आईएसओ 9001 प्रमाणित जलापूर्ति मिलने लगेगी. नैनीताल जल संस्थान अपने कार्यालय के साथ-साथ यहां के जल संस्थान प्लांट को ISO 9001 प्रमाणित कराने जा रहा है. इस प्रक्रिया के लिए जल संस्थान रजिस्ट्रेशन कराने जा रहा है.
6. देहरादून के गल्जवाड़ी गांव की महिलाओं ने किया विधानसभा कूच, राजस्व क्षेत्र में शामिल करने की मांग
देहरादून के गल्जवाड़ी गांव की महिलाओं ने उत्तराखंड विधानसभा कूच किया. पुलिस ने महिलाओं को विधानसभा से पहले ही रोक दिया. महिलाओं की मांग है कि गांव की भूमि को आबादी भूमि घोषित की जाए. वहीं, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भू माफियाओं, भ्रष्ट अधिकारी और राजनेताओं की सांठगांठ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उत्तराखंड विधानसभा कूच किया.
7. स्वास्थ्य विभाग के बजट पर कुंडली मारकर बैठे अफसर, अधिकारी-कर्मचारी के 6 हजार पद लंबे समय से खाली
उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग न सिर्फ आम जनता को सुविधा देने में पीछे है, बल्कि आम जनता के लिए सरकार की तरफ से आए बजट को खर्च करने में भी फिसड्डी साबित हो रहा है. इससे साफ पता चलता है कि स्वास्थ्य विभाग को आम जनता के सेहत की कितनी फिक्र है.
8. ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा पर दो युवकों ने झोंका फायर, CCTV खंगाल रही पुलिस
देहरादून शहर के शिवालिक एनक्लेव में मंगलवार देर शाम एक किशोरी पर दो युवकों द्वारा फायर किया गया. लड़की ट्यूशन से घर लौट रही थी जब ये घटना घटी. लड़की सही सलामत है. लड़कों ने चेहरा मंकी कैप से ढका था इसलिए लड़की उनका चेहरा नहीं देख सकी. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी की मदद से दोनों युवकों को तलाशने में जुटी है.
9. उत्तराखंड में लॉन्च हुआ प्रोजेक्ट री-हैब, हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को ऐसे मिलेगा छुटकारा
खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार ने उत्तराखंड में भी री-हैब प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है. नैनीताल के रामनगर हल्द्वानी बॉर्डर के पास फतेहपुर वन रेंज के चौसला में प्रोजेक्ट का ट्रायल लिया जा रहा है. इससे जरिए ग्रामीणों के हाथियों के आतंक से बचाया जाएगा.
10. उत्तराखंड विधानसभा सत्रः कांग्रेस इन मुद्दों के साथ कर रही सरकार को घेरने की कोशिश
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस किन मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान उत्तराखंड में लॉ एंड ऑर्डर मुख्य मुद्दा रहेगा. साथ ही उत्तराखंड में नियुक्तियों में आरक्षण का ध्यान नहीं रखा गया है.