ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Uttarakhand Latest News Today

युवाओं को CM धामी ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करें, अब नहीं होगी कोई धांधली. UKSSSC paper leak के मास्टरमाइंड मूसा ने दारोगा भर्ती में की थी गड़बड़ी. बारिश के कारण फिर से रोकी गई केदारनाथ यात्रा. भारी बारिश के चलते चंपावत-टनकपुर हाईवे का हिस्सा बहा, डीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 6:56 PM IST

1- युवाओं को CM धामी का संदेश, 'भर्ती परीक्षाओं की करें तैयारी, अब नहीं होगी कोई धांधली'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के बेरोजगार युवाओं से भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द भर्ती कैलेंडर जारी करने जा रही है और अक्टूबर माह से परीक्षाएं शुरू हो जाएगी. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया है कि इन परीक्षाओं में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाई जाएगी.

2- केदारनाथ मंदिर: गर्भगृह में सोने की परत लगाने को लेकर विवाद क्यों?
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाए जाने का तीर्थ पुरोहितों ने विरोध शुरू कर दिया है. तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर के बाहर पहरा देना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि अगर जबरन सोने की परत चढ़ाई तो तीर्थ पुरोहित आंदोलन करेंगे. तो वहीं, कुछ पंडित इसको सही मान रहे हैं.

3- UKSSSC paper leak के मास्टरमाइंड मूसा ने दारोगा भर्ती में की थी गड़बड़ी, रिमांड पर लेकर खुलेगा राज
यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस के मास्टरमाइंड Syed Sadiq Musa का हाथ 2015-16 में आयोजित दारोगा भर्ती में भी सामने आया है. दारोगा भर्ती में भी सैयद सादिक मूसा ने गड़बड़ी की थी. मूसो को दो दिन पहले ही यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस में गिरफ्तार किया गया है.

4- बारिश के कारण फिर से रोकी गई केदारनाथ यात्रा, सुबह 8 हजार यात्रियों के भेजा गया था धाम
केदारघाटी घाटी में शनिवार सुबह जैसे ही मौसम खुला तो बीच रास्ते में रोके गए 8 हजार यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया (Kedarnath dham yatra start). वहीं केदारनाथ धाम में फंसे 5 हजार यात्रियों को नीचे भेजा है.

5- क्या सच में कलियर क्षेत्र है अपराध का अड्डा? आंकड़े शादाब शम्स के बयान की कर रहे तस्दीक
उत्तराखंड में इन दिनों पिरान कलियर को लेकर सियासत तेज हो गई है. ये सियासत उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के विवादित बयान के बाद शुरू हुई. शादाब शम्स के बयान के बाद ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड पर उतरकर आंकड़ों को जुटाने की कोशिश की. जिसमें पता चला कलियर थाने में पिछले 5 सालों में देह व्यापार के 8 मुकदमे दर्ज किये गये हैं.

6- 'मोदी शेर हैं, उनके लाए चीते शत्रु को खा जाएंगे', अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की दहाड़
हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने पीएम मोदी के जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उन्होंने साधु-संतों के साथ केक भी काटा. इस दौरान रविंद्र पुरी ने कहा कि मोदी शेर हैं और वो जो चीते लाए हैं, वो दुश्मनों को खा जाएंगे. देश में सिर्फ बीजेपी ही रहेगी. कांग्रेस समेत बाकी पार्टियां खत्म हो जाएंगी.

7- शॉर्ट सर्किट से बस में लगी आग, गुजरात के यात्रियों की बाल-बाल बची जान
विकासनगर के पास गुजरात के अहमदाबाद से चारधाम यात्रा के उत्तराखंड पहुंचे यात्रियों की बस में अचानक आग लग गई. घटना के वक्त बस में 28 लोग सवार थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया है.

8- चूल्हे-चौके तक सिमटीं महिलाएं? बैनर पर अपनी तस्वीर लगा 'पतिदेव' कर रहे प्रचार
हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में गांवों के लगे बैनर पोस्टरों पर जनता ने सवाल उठाए हैं. दरअसल, इन बैनर पोस्टर में महिला प्रत्याशियों की फोटो गायब है. ऐसा लग रहा है कि चुनाव महिला प्रत्याशियों के पति लड़ रहे हैं.

9- पहाड़ों से 'मौत' बनकर बरस रहे पत्थर, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
प्रदेशभर में भारी बारिश का दौरा जारी है. जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में सफर करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे ही एक वीडियो उत्तरकाशी जिले से सामने आया है, जहां पहाड़ों से पत्थरों की बारिश हो रही है. छोटे बड़े बोल्डर तेजी के साथ गंगोत्री हाईवे पर गिर रहे हैं. इस वजह से गंगोत्री हाईवे भी अवरुद्ध हो गया है. ये वीडियो सुनगर के पास का है, जहां निरंतर लैंडस्लाइड हो रहा है.

10- भारी बारिश के चलते चंपावत-टनकपुर हाईवे का हिस्सा बहा, डीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
चंपावत जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनपद के कई अन्य छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं. चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

1- युवाओं को CM धामी का संदेश, 'भर्ती परीक्षाओं की करें तैयारी, अब नहीं होगी कोई धांधली'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के बेरोजगार युवाओं से भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द भर्ती कैलेंडर जारी करने जा रही है और अक्टूबर माह से परीक्षाएं शुरू हो जाएगी. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया है कि इन परीक्षाओं में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाई जाएगी.

2- केदारनाथ मंदिर: गर्भगृह में सोने की परत लगाने को लेकर विवाद क्यों?
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाए जाने का तीर्थ पुरोहितों ने विरोध शुरू कर दिया है. तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर के बाहर पहरा देना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि अगर जबरन सोने की परत चढ़ाई तो तीर्थ पुरोहित आंदोलन करेंगे. तो वहीं, कुछ पंडित इसको सही मान रहे हैं.

3- UKSSSC paper leak के मास्टरमाइंड मूसा ने दारोगा भर्ती में की थी गड़बड़ी, रिमांड पर लेकर खुलेगा राज
यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस के मास्टरमाइंड Syed Sadiq Musa का हाथ 2015-16 में आयोजित दारोगा भर्ती में भी सामने आया है. दारोगा भर्ती में भी सैयद सादिक मूसा ने गड़बड़ी की थी. मूसो को दो दिन पहले ही यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस में गिरफ्तार किया गया है.

4- बारिश के कारण फिर से रोकी गई केदारनाथ यात्रा, सुबह 8 हजार यात्रियों के भेजा गया था धाम
केदारघाटी घाटी में शनिवार सुबह जैसे ही मौसम खुला तो बीच रास्ते में रोके गए 8 हजार यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया (Kedarnath dham yatra start). वहीं केदारनाथ धाम में फंसे 5 हजार यात्रियों को नीचे भेजा है.

5- क्या सच में कलियर क्षेत्र है अपराध का अड्डा? आंकड़े शादाब शम्स के बयान की कर रहे तस्दीक
उत्तराखंड में इन दिनों पिरान कलियर को लेकर सियासत तेज हो गई है. ये सियासत उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के विवादित बयान के बाद शुरू हुई. शादाब शम्स के बयान के बाद ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड पर उतरकर आंकड़ों को जुटाने की कोशिश की. जिसमें पता चला कलियर थाने में पिछले 5 सालों में देह व्यापार के 8 मुकदमे दर्ज किये गये हैं.

6- 'मोदी शेर हैं, उनके लाए चीते शत्रु को खा जाएंगे', अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की दहाड़
हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने पीएम मोदी के जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उन्होंने साधु-संतों के साथ केक भी काटा. इस दौरान रविंद्र पुरी ने कहा कि मोदी शेर हैं और वो जो चीते लाए हैं, वो दुश्मनों को खा जाएंगे. देश में सिर्फ बीजेपी ही रहेगी. कांग्रेस समेत बाकी पार्टियां खत्म हो जाएंगी.

7- शॉर्ट सर्किट से बस में लगी आग, गुजरात के यात्रियों की बाल-बाल बची जान
विकासनगर के पास गुजरात के अहमदाबाद से चारधाम यात्रा के उत्तराखंड पहुंचे यात्रियों की बस में अचानक आग लग गई. घटना के वक्त बस में 28 लोग सवार थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया है.

8- चूल्हे-चौके तक सिमटीं महिलाएं? बैनर पर अपनी तस्वीर लगा 'पतिदेव' कर रहे प्रचार
हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में गांवों के लगे बैनर पोस्टरों पर जनता ने सवाल उठाए हैं. दरअसल, इन बैनर पोस्टर में महिला प्रत्याशियों की फोटो गायब है. ऐसा लग रहा है कि चुनाव महिला प्रत्याशियों के पति लड़ रहे हैं.

9- पहाड़ों से 'मौत' बनकर बरस रहे पत्थर, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
प्रदेशभर में भारी बारिश का दौरा जारी है. जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में सफर करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे ही एक वीडियो उत्तरकाशी जिले से सामने आया है, जहां पहाड़ों से पत्थरों की बारिश हो रही है. छोटे बड़े बोल्डर तेजी के साथ गंगोत्री हाईवे पर गिर रहे हैं. इस वजह से गंगोत्री हाईवे भी अवरुद्ध हो गया है. ये वीडियो सुनगर के पास का है, जहां निरंतर लैंडस्लाइड हो रहा है.

10- भारी बारिश के चलते चंपावत-टनकपुर हाईवे का हिस्सा बहा, डीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
चंपावत जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनपद के कई अन्य छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं. चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.