ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए CM धामी. हरिद्वार में सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर. BJP नेता के घर पर फायरिंग मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार. घास लेने गई महिला की बहने से मौत. मसूरी में यात्रियों से भरी बस पलटी, 8 की हालत गंभीर. पौड़ी में दलित युवती से दुराचार. पिथौरागढ़ में उफान पर गोरी नदी. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 7:00 PM IST

1. नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए CM धामी, 'उत्तराखंड के लिए अलग से बनना चाहिए विकास का मॉडल'

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुए. बैठक में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए विकास का मॉडल अलग से बनना चाहिए. क्योंकि, चारधाम समेत विभिन्न धार्मिक और पर्यटक स्थल होने से उत्तराखंड में फ्लोटिंग जनसंख्या का दबाव काफी रहता है. वहीं, उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दी.

2. हरिद्वार में सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर, खतरे में छात्रों का 'भविष्य'

हरिद्वार में इन दिनों सरकारी स्कूलों को स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. हालात ये है कि कहीं भवन नहीं है तो, कहीं स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. ऐसे में यहां पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य खतरे में है. कई स्कूलों की छत क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर चुकी हैं, जिसकी वजह से बच्चों को टेंट में या खुले में पढ़ाया जा रहा है. आखिर प्रदेश के इन स्कूलों की हालात कब सुधरेगी ये देखने वाली बात होगी.

3. BJP नेता के घर पर फायरिंग मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, कई आरोपी अभी भी फरार

हरिद्वार में भाजपा नेता के घर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में ज्वालापुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक दर्जन से अधिक आरोपी अभी भी फरार हैं.

4. टिहरी में अचानक उफान पर आया बरसाती नाला, घास लेने गई महिला की बहने से मौत

टिहरी के घनसाली क्षेत्र के जाख गांव में एक महिला बरसाती नाले में बह गई. जिससे उसकी मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला नाले को पार करने की कोशिश कर रही थी. तभी नाला अचानक उफान पर आ गया.

5. मसूरी में यात्रियों से भरी बस पलटी, 8 की हालत गंभीर

मसूरी लाइब्रेरी मार्ग पर ITBP गेट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी. बस में करीब 39 यात्री सावर से जिनमें से आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए 108 एबुंलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है.

6. पौड़ी में दलित युवती से दुराचार, आरोपी फरार, पिता गिरफ्तार

पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक के एक गांव में दलित जाति की युवती से दुराचार के मामले में पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है. जबकि, आरोपी अभी भी फरार है. युवती 8 महीने की गर्भवती है. आरोप है कि आरोपी के पिता ने जाति पीड़िता के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है.

7. उत्तराखंड में साइकिलिंग ट्रैक विकसित करने जा रहा वन विभाग, खुलेंगे रोजगार के अवसर

उत्तराखंड में साइकिलिंग को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. जिसे देखते हुए अब वन महकमा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में साइकिलिंग ट्रैक तैयार करने जा रहा है. साइकिलिंग ट्रैक विकसित करने का मकसद लोगों को जंगलों से रूबरू कराना और स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ाना है.

8. पिथौरागढ़ में गोरी नदी उफान पर, कई गांवों को खतरा, 2013 की आपदा से भी नहीं लिया सबक

पिथौरागढ़ में गोरी नदी में गाद जमने से नदी का मार्ग बदल गया है. साथ ही नदी में की प्रवाह में उफान आने से आसपास के गांवों पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में शासन-प्रशासन से स्थानीय लोगों ने जान माल का नुकसान रोकने की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का कहना है कि 2013 की आपदा के बाद से गोरी नदी के किनारे बसे गांवों में भू कटाव जारी है. अगर समय रहते सुरक्षा उपाय नहीं किए गए तो इस हर साल बढ़ते प्रवाह के कारण कई गांव तबाह हो जाएंगे.

9. साइबर फ्रॉड के 9 मामलों में 5 लाख रुपए से ज्यादा की रिकवरी, इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें शिकायत

रुद्रप्रयाग पुलिस साइबर ठगी के 9 मामलों में 5 लाख 81 हजार से ज्यादा रुपए की रिकवरी कर चुकी है. रुद्रप्रयाग पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह से ठगों के झांसे में ना आएं. अपने बैंक या एटीएम से जुड़ी जानकारी किसी से भी साझा ना करें.

10. रुड़की में एचआरडीए की कार्रवाई, अवैध तरीके से बनाए जा रहे 6 भवन सील

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ इन दिनों मोर्चा खोला हुआ है. बावजूद इसके अवैध निर्माण कार्य करने वालों में एचआरडीए का खौफ नहीं है. दरअसल, एचआरडीए की टीम ने शांतरशाह बरसाना धाम में अवैध तरीके से बनाए जा रहे 6 भवन निर्माण और एक फ्लैटनुमा भवन को सील किया है.

1. नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए CM धामी, 'उत्तराखंड के लिए अलग से बनना चाहिए विकास का मॉडल'

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुए. बैठक में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए विकास का मॉडल अलग से बनना चाहिए. क्योंकि, चारधाम समेत विभिन्न धार्मिक और पर्यटक स्थल होने से उत्तराखंड में फ्लोटिंग जनसंख्या का दबाव काफी रहता है. वहीं, उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दी.

2. हरिद्वार में सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर, खतरे में छात्रों का 'भविष्य'

हरिद्वार में इन दिनों सरकारी स्कूलों को स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. हालात ये है कि कहीं भवन नहीं है तो, कहीं स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. ऐसे में यहां पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य खतरे में है. कई स्कूलों की छत क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर चुकी हैं, जिसकी वजह से बच्चों को टेंट में या खुले में पढ़ाया जा रहा है. आखिर प्रदेश के इन स्कूलों की हालात कब सुधरेगी ये देखने वाली बात होगी.

3. BJP नेता के घर पर फायरिंग मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, कई आरोपी अभी भी फरार

हरिद्वार में भाजपा नेता के घर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में ज्वालापुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक दर्जन से अधिक आरोपी अभी भी फरार हैं.

4. टिहरी में अचानक उफान पर आया बरसाती नाला, घास लेने गई महिला की बहने से मौत

टिहरी के घनसाली क्षेत्र के जाख गांव में एक महिला बरसाती नाले में बह गई. जिससे उसकी मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला नाले को पार करने की कोशिश कर रही थी. तभी नाला अचानक उफान पर आ गया.

5. मसूरी में यात्रियों से भरी बस पलटी, 8 की हालत गंभीर

मसूरी लाइब्रेरी मार्ग पर ITBP गेट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी. बस में करीब 39 यात्री सावर से जिनमें से आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए 108 एबुंलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है.

6. पौड़ी में दलित युवती से दुराचार, आरोपी फरार, पिता गिरफ्तार

पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक के एक गांव में दलित जाति की युवती से दुराचार के मामले में पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है. जबकि, आरोपी अभी भी फरार है. युवती 8 महीने की गर्भवती है. आरोप है कि आरोपी के पिता ने जाति पीड़िता के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है.

7. उत्तराखंड में साइकिलिंग ट्रैक विकसित करने जा रहा वन विभाग, खुलेंगे रोजगार के अवसर

उत्तराखंड में साइकिलिंग को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. जिसे देखते हुए अब वन महकमा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में साइकिलिंग ट्रैक तैयार करने जा रहा है. साइकिलिंग ट्रैक विकसित करने का मकसद लोगों को जंगलों से रूबरू कराना और स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ाना है.

8. पिथौरागढ़ में गोरी नदी उफान पर, कई गांवों को खतरा, 2013 की आपदा से भी नहीं लिया सबक

पिथौरागढ़ में गोरी नदी में गाद जमने से नदी का मार्ग बदल गया है. साथ ही नदी में की प्रवाह में उफान आने से आसपास के गांवों पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में शासन-प्रशासन से स्थानीय लोगों ने जान माल का नुकसान रोकने की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का कहना है कि 2013 की आपदा के बाद से गोरी नदी के किनारे बसे गांवों में भू कटाव जारी है. अगर समय रहते सुरक्षा उपाय नहीं किए गए तो इस हर साल बढ़ते प्रवाह के कारण कई गांव तबाह हो जाएंगे.

9. साइबर फ्रॉड के 9 मामलों में 5 लाख रुपए से ज्यादा की रिकवरी, इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें शिकायत

रुद्रप्रयाग पुलिस साइबर ठगी के 9 मामलों में 5 लाख 81 हजार से ज्यादा रुपए की रिकवरी कर चुकी है. रुद्रप्रयाग पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह से ठगों के झांसे में ना आएं. अपने बैंक या एटीएम से जुड़ी जानकारी किसी से भी साझा ना करें.

10. रुड़की में एचआरडीए की कार्रवाई, अवैध तरीके से बनाए जा रहे 6 भवन सील

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ इन दिनों मोर्चा खोला हुआ है. बावजूद इसके अवैध निर्माण कार्य करने वालों में एचआरडीए का खौफ नहीं है. दरअसल, एचआरडीए की टीम ने शांतरशाह बरसाना धाम में अवैध तरीके से बनाए जा रहे 6 भवन निर्माण और एक फ्लैटनुमा भवन को सील किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.