ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

उत्तराखंड में पैक्स समितियों को किया जा रहा कंप्यूटरीकृत, पूरे देश में उत्तराखंड अव्वल. कश्मीर में मारे गए आतंकी का देहरादून कनेक्शन, यहां से कर रहा था पढ़ाई. TSR ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन, हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए शामिल. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:02 PM IST

1- उत्तराखंड में पैक्स समितियों को किया जा रहा कंप्यूटरीकृत, पूरे देश में उत्तराखंड अव्वल

उत्तराखंड में पैक्स समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है. राज्य में अब तक ऐसी 100 समितियां हैं, जिनको ऑनलाइन किया जा चुका है. इस तरह इस क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बन गया है. प्रदेश में कुल 647 पैक्स समितिया हैं. ये समिति किसानों को बीज, खात और कम ब्याज पर ऋष उपलब्ध कराती हैं.

2- कश्मीर में मारे गए आतंकी का देहरादून कनेक्शन, यहां से कर रहा था पढ़ाई, कश्मीरी छात्रों पर इंटेलिजेंस की नजर

देहरादून ने कई शिक्षण संस्थानों में कश्मीर के छात्र पढ़ाई करते हैं. वहीं, इन संस्थानों में पढ़ने वाले कई छात्रों की गतिविधियां संदिग्ध रही है. पिछले दिनों कश्मीर में एक आतंकी मारा गया था. जिसका देहरादून के एक शिक्षण संस्थान से कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि आंतकी इदरीस अहमद ने देहरादून से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी.

3- TSR ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन, हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए शामिल

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए.

4- केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन

केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्री अब गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही वो बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को भी छू सकते हैं. बदरी-केदार मंदिर समिति ने भीड़ कम होने के बाद ये फैसला लिया गया है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में कमी के बाद मंदिर में दर्शन के समय में भी कुछ परिवर्तन किए गये हैं.

5- यमुनोत्री हाईवे पर ढह गई पूरी चट्टान, लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो

यमुनोत्री राजमार्ग खनेड़ा पुल के पास चट्टान दरकने से बाधित हो गया है. भारी बारिश और भूस्खलन से हाईवे पर आज सुबह से यातायात ठप हो गया था. इस कारण यमुनोत्री धाम जाने व आने वाले तीर्थयात्री सड़क के दोनों ओर फंस हुए थे. हालांकि बाद में मार्ग खुल गया.

6- नीलकंठ कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा पौड़ी पुलिस-प्रशासन, डीएम-एसएसपी ने ली समीक्षा बैठक

13 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. सावन में हर साल बड़ी संख्या में भक्त पौड़ी जिले में स्थित नीलकंठ महादेव के दर्शन करने आते हैं. इसी को लेकर शनिवार को डीएम-एसएसपी ने संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए.

7- भारी बारिश और लैंडस्लाइड से उत्तराखंड बेहाल, 83 सड़कें बंद, सिरदर्द बना सिरोहबगड़ भूस्खलन क्षेत्र

कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक बारिश की वजह से दर्जनों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. कई जगह सड़कें भूस्खलन की वजह से भारी मलबा आ जाने की वजह से बंद हैं. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, लैंडस्लाइड के कारण एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल 83 सड़कें बंद हैं. अभी तक कुल 81 सड़कों को खोलने का काम किया गया है.

8- नदियों में तीन माह के लिए चुगान बंद, खनन होने पर पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज

उधमसिंह नगर जिलाधिकारी ने 30 जून से जनपद के सभी नदियों में चुगान का कार्य बंद करने का आदेश दिया है. ऐसे में अवैध खनन होने पर संबंधित थाना और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा बरसात में सभी नदियों में खनन कार्य बंद हैं. इसके बावजूद कोई खनन हुआ तो पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

9- डीआईजी कुमाऊं का स्मार्ट जनता दरबार, वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सुनेंगे जनता की समस्या

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने जनता की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए एक नंबर 7983922572 जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति वीडियो कॉलिग कर सीधे उन तक अपनी शिकायत पहुंचा सकता है. इसके अलावा हर शनिवार को डीआईजी कुमाऊं जनता दरबार भी लगाएंगे.

10- देहरादून में पॉलीथिन का किया उपयोग तो भरना होगा जुर्माना, निगम ने कसी कमर

देहरादून में नगर निगम की टीम ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया. नगर निगम की ओर से शहर भर में 10 सफाई निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही चेकिंग के दौरान पॉलीथिन का उपयोग करने वालों का चालान करते हुए जुर्माना वसूला गया.

1- उत्तराखंड में पैक्स समितियों को किया जा रहा कंप्यूटरीकृत, पूरे देश में उत्तराखंड अव्वल

उत्तराखंड में पैक्स समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है. राज्य में अब तक ऐसी 100 समितियां हैं, जिनको ऑनलाइन किया जा चुका है. इस तरह इस क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बन गया है. प्रदेश में कुल 647 पैक्स समितिया हैं. ये समिति किसानों को बीज, खात और कम ब्याज पर ऋष उपलब्ध कराती हैं.

2- कश्मीर में मारे गए आतंकी का देहरादून कनेक्शन, यहां से कर रहा था पढ़ाई, कश्मीरी छात्रों पर इंटेलिजेंस की नजर

देहरादून ने कई शिक्षण संस्थानों में कश्मीर के छात्र पढ़ाई करते हैं. वहीं, इन संस्थानों में पढ़ने वाले कई छात्रों की गतिविधियां संदिग्ध रही है. पिछले दिनों कश्मीर में एक आतंकी मारा गया था. जिसका देहरादून के एक शिक्षण संस्थान से कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि आंतकी इदरीस अहमद ने देहरादून से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी.

3- TSR ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन, हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए शामिल

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए.

4- केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन

केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्री अब गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही वो बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को भी छू सकते हैं. बदरी-केदार मंदिर समिति ने भीड़ कम होने के बाद ये फैसला लिया गया है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में कमी के बाद मंदिर में दर्शन के समय में भी कुछ परिवर्तन किए गये हैं.

5- यमुनोत्री हाईवे पर ढह गई पूरी चट्टान, लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो

यमुनोत्री राजमार्ग खनेड़ा पुल के पास चट्टान दरकने से बाधित हो गया है. भारी बारिश और भूस्खलन से हाईवे पर आज सुबह से यातायात ठप हो गया था. इस कारण यमुनोत्री धाम जाने व आने वाले तीर्थयात्री सड़क के दोनों ओर फंस हुए थे. हालांकि बाद में मार्ग खुल गया.

6- नीलकंठ कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा पौड़ी पुलिस-प्रशासन, डीएम-एसएसपी ने ली समीक्षा बैठक

13 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. सावन में हर साल बड़ी संख्या में भक्त पौड़ी जिले में स्थित नीलकंठ महादेव के दर्शन करने आते हैं. इसी को लेकर शनिवार को डीएम-एसएसपी ने संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए.

7- भारी बारिश और लैंडस्लाइड से उत्तराखंड बेहाल, 83 सड़कें बंद, सिरदर्द बना सिरोहबगड़ भूस्खलन क्षेत्र

कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक बारिश की वजह से दर्जनों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. कई जगह सड़कें भूस्खलन की वजह से भारी मलबा आ जाने की वजह से बंद हैं. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, लैंडस्लाइड के कारण एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल 83 सड़कें बंद हैं. अभी तक कुल 81 सड़कों को खोलने का काम किया गया है.

8- नदियों में तीन माह के लिए चुगान बंद, खनन होने पर पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज

उधमसिंह नगर जिलाधिकारी ने 30 जून से जनपद के सभी नदियों में चुगान का कार्य बंद करने का आदेश दिया है. ऐसे में अवैध खनन होने पर संबंधित थाना और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा बरसात में सभी नदियों में खनन कार्य बंद हैं. इसके बावजूद कोई खनन हुआ तो पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

9- डीआईजी कुमाऊं का स्मार्ट जनता दरबार, वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सुनेंगे जनता की समस्या

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने जनता की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए एक नंबर 7983922572 जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति वीडियो कॉलिग कर सीधे उन तक अपनी शिकायत पहुंचा सकता है. इसके अलावा हर शनिवार को डीआईजी कुमाऊं जनता दरबार भी लगाएंगे.

10- देहरादून में पॉलीथिन का किया उपयोग तो भरना होगा जुर्माना, निगम ने कसी कमर

देहरादून में नगर निगम की टीम ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया. नगर निगम की ओर से शहर भर में 10 सफाई निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही चेकिंग के दौरान पॉलीथिन का उपयोग करने वालों का चालान करते हुए जुर्माना वसूला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.