ETV Bharat / state

देहरादून और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को मिले स्पेशलिस्ट डॉक्टर, मरीजों को मिलेगी राहत - SPECIALIST DOCTORS IN UTTARAKHAND

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को मिले स्पेशलिस्ट डॉक्टर, छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण तो मरीजों को मिलेगी राहत

SPECIALIST DOCTORS
अस्पताल में डॉक्टर (फाइल फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 8:27 PM IST

देहरादून: राजकीय दून मेडिकल कॉलेज और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को एक दर्जन स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिल गए हैं. हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU) के कुलपति की अध्यक्षता में गठित की गई चयन समिति ने डॉक्टरों के चयन को मंजूरी दे दी है. इससे मेडिकल का कोर्स कर रहे छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण और क्लीनिकल सेवाएं मिल सकेगी.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एक बयान जारी कर बताया है कि सरकार का उद्देश्य सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी के साथ शत प्रतिशत पदों को भरना है. ताकि, मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके. उन्होंने बताया कि आधा दर्शन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज और आधा दर्जन विशेषज्ञ डॉक्टरों को हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति दे दी गई है.

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में इनका हुआ चयन: राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक सर्जरी में डॉक्टर आकाश सक्सेना, गायनी में डॉक्टर नेहा कचरू, रेडियो डायग्नोसिस विभाग में डॉक्टर राहुल कुमार सिंह, एनेस्थीसिया विभाग में डॉक्टर विजिता पांडे का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर किया गया है. इसके अलावा बर्न यूनिट में मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजदीप बिंद्रा और इमरजेंसी मेडिसिन के लिए डॉक्टर नवजोत का इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर पद पर चयन हुआ है.

राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में इनका हुआ चयन: वहीं, हरिद्वार में पैथोलॉजी विभाग में डॉक्टर प्रज्ञा सक्सेना, एनेस्थीसिया में डॉक्टर शैलेश कुमार, कम्युनिटी विभाग में डॉक्टर शालिनी शर्मा, बाल रोग विभाग के लिए डॉ. राजन मोहन, फिजियोलॉजी में डॉक्टर संध्या एम और ऑर्थोपेडिक्स में डॉक्टर आकाशदीप सिंह का चयन किया गया है. मंत्री रावत का कहना है कि इन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति होने से मेडिकल कॉलेजों में कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं को उच्च स्तरीय पढ़ाई के साथ बेहतरीन प्रशिक्षण भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: राजकीय दून मेडिकल कॉलेज और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को एक दर्जन स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिल गए हैं. हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU) के कुलपति की अध्यक्षता में गठित की गई चयन समिति ने डॉक्टरों के चयन को मंजूरी दे दी है. इससे मेडिकल का कोर्स कर रहे छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण और क्लीनिकल सेवाएं मिल सकेगी.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एक बयान जारी कर बताया है कि सरकार का उद्देश्य सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी के साथ शत प्रतिशत पदों को भरना है. ताकि, मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके. उन्होंने बताया कि आधा दर्शन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज और आधा दर्जन विशेषज्ञ डॉक्टरों को हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति दे दी गई है.

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में इनका हुआ चयन: राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक सर्जरी में डॉक्टर आकाश सक्सेना, गायनी में डॉक्टर नेहा कचरू, रेडियो डायग्नोसिस विभाग में डॉक्टर राहुल कुमार सिंह, एनेस्थीसिया विभाग में डॉक्टर विजिता पांडे का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर किया गया है. इसके अलावा बर्न यूनिट में मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजदीप बिंद्रा और इमरजेंसी मेडिसिन के लिए डॉक्टर नवजोत का इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर पद पर चयन हुआ है.

राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में इनका हुआ चयन: वहीं, हरिद्वार में पैथोलॉजी विभाग में डॉक्टर प्रज्ञा सक्सेना, एनेस्थीसिया में डॉक्टर शैलेश कुमार, कम्युनिटी विभाग में डॉक्टर शालिनी शर्मा, बाल रोग विभाग के लिए डॉ. राजन मोहन, फिजियोलॉजी में डॉक्टर संध्या एम और ऑर्थोपेडिक्स में डॉक्टर आकाशदीप सिंह का चयन किया गया है. मंत्री रावत का कहना है कि इन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति होने से मेडिकल कॉलेजों में कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं को उच्च स्तरीय पढ़ाई के साथ बेहतरीन प्रशिक्षण भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.