रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बीते 24 दिनों से लापता युवक का शव गंगनगर में मिला है. युवक दो नवंबर से लापता था. तभी से रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और परिजनों उसकी तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन जैसे ही आज मंगलवार 26 नवंबर को युवक की गंगनगर से लाश मिली, परिजनों की भी सारी उम्मीद टूट गई.
जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ला निवासी (22 वर्षीय) मोहम्मद अनस बीती 2 नवंबर की शाम अपने घर से परिजनों को कुछ देर में आने की बात कहकर स्कूटी लेकर निकला था, लेकिन जब देर रात तक भी अनस घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई.
परिजनों ने अनस को इधर-उधर काफी ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसी दौरान अनस की स्कूटी कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क के पास खड़ी हुई मिली. परिजनों ने जब आसपास के लोगों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अनस ने सुसाइड कर लिया है. इसके बाद परिजनों ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो अनस गंगनहर पुल के पास घूमता हुआ दिखाई दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी गोताखोरों के हाथ कुछ नहीं आया. वहीं परिजनों का कहना था कि मोहम्मद अनस नार्मली ही घर से निकला था. फिर भी उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
पुलिस और परिजन अनस के लापता होने से ही गंगनहर में उसकी तलाश कर रहे थे. वहीं आज करीब 24 दिनों बाद अनस की लाश मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुई. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पढ़ें---