ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : May 30, 2022, 7:01 PM IST

14 जून से दून में होगा धामी सरकार का बजट सत्र. तिलाड़ी कांड की बरसी विपक्षी दलों ने निकाला जुलूस. प्लास्टिक मुक्त अभियान कार्यक्रम में ही इस्तेमाल हुआ प्लास्टिक. चौरास स्टेडियम की सुरक्षा दीवार खस्ता. सहसपुर में दो नशा तस्कर अरेस्ट. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. गैरसैंण नहीं.. अब 14 जून से दून में होगा धामी सरकार का बजट सत्र

उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर सरकार ने संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. अब उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 14 जून से 20 जून तक देहरादून विधानसभा में ही होगा. चारधाम यात्रा की वजह से सरकार को अपने निर्णय पर दोबारा फैसला करना पड़ा.

2. तिलाड़ी कांड की बरसी विपक्षी दलों ने निकाला जुलूस, पूछा- कब मिलेगा जल-जंगल-जमीन का अधिकार?

तिलाड़ी कांड की बरसी पर विपक्षी दलों ने गांधी पार्क से घंटाघर तक विशाल जुलूस निकाला. इस दौरान विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने जोरदार नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जनता से उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. तिलाड़ी कांड के 92 साल बाद भी उनको जल, जंगल आदि के अधिकार नहीं मिल पाए हैं.

3. ये कैसा प्लास्टिक मुक्त अभियान? कार्यक्रम में ही जमकर इस्तेमाल हुआ प्लास्टिक

देहरादून में प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. हैरानी की बात ये रही कि जिस कार्यक्रम में शहर को प्लास्टिक मुक्त रखने का बखान किया, उसी कार्यक्रम में प्लास्टिक का इस्तेमाल होता नजर आया है. जिसे छात्रों तक ने गलत ठहराया.

4. श्रीनगर: चौरास स्टेडियम की सुरक्षा दीवार खस्ता, डंप मिट्टी से लोग खौफजदा

रेलवे विकास निगम की ओर से चौरास स्टेडियम के नीचे मिट्टी डंप की जा रही है, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया है. लोगों का कहना है कि अलकनंदा नदी की सुरक्षा दीवार भी दयनीय स्थिति में है, जो कभी भी ढह सकती है. सुरक्षा दीवार भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा है.

5. सहसपुर में दो नशा तस्कर अरेस्ट, लाखों का गांजा और चरस बरामद

पछवादून क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आए दिन नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. ताजा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को दबोचा है. जिनके पास गांजा और चरस बरामद हुआ है.

6. तीसरे प्रयास में उत्तराखंड की दीक्षा जोशी बनीं IAS, हासिल की 19वीं रैंक, पिता हैं BJP के प्रवक्ता

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किए हैं. जिसमें उत्तराखंड की बेटी दिशा जोशी ने 19वां स्थान हासिल किया है. दिशा जोशी के पिता सुरेश जोशी उत्तराखंड में बीजेपी के बड़े नेता हैं.

7. सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की मदद करने वाले देहरादून में पकड़े गए, पूछताछ के लिए साथ ले गई पंजाब पुलिस

पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपियों की मदद करने वाले 6 लोगों को एसटीएफ ने देहरादून के शिमला बाईपास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.

8. शातिर अंदाज में चोर ने उड़ाई बाइक, घटना CCTV में कैद, फुटेज के आधार पर पुलिस ने दबोचा

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस के हत्थे एक बाइक चोर चढ़ा है. आरोपी ने हाल ही में होटल मैनेजर की बाइक चुराई थी. उसकी ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

9. कृष्णानंद भारती होगा वसीम रिजवी का नया नाम, हिंदू धर्म अपनाने पर बने थे जितेंद्र नारायण त्यागी

हरिद्वार धर्म संसद में विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में आए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी जल्द ही संन्यास ग्रहण करेंगे. इसके साथ ही उनका नया नामकरण भी होगा. शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप की मानें तो उनका नाम श्रीकृष्ण के नाम पर कृष्णानंद भारती रखा जाएगा.

10. उत्तराखंड: मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ अभियान, 15 दिन में वसूला गया 4 लाख का जुर्माना

उत्तराखंड में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने 15 दिन का विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

1. गैरसैंण नहीं.. अब 14 जून से दून में होगा धामी सरकार का बजट सत्र

उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर सरकार ने संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. अब उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 14 जून से 20 जून तक देहरादून विधानसभा में ही होगा. चारधाम यात्रा की वजह से सरकार को अपने निर्णय पर दोबारा फैसला करना पड़ा.

2. तिलाड़ी कांड की बरसी विपक्षी दलों ने निकाला जुलूस, पूछा- कब मिलेगा जल-जंगल-जमीन का अधिकार?

तिलाड़ी कांड की बरसी पर विपक्षी दलों ने गांधी पार्क से घंटाघर तक विशाल जुलूस निकाला. इस दौरान विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने जोरदार नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जनता से उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. तिलाड़ी कांड के 92 साल बाद भी उनको जल, जंगल आदि के अधिकार नहीं मिल पाए हैं.

3. ये कैसा प्लास्टिक मुक्त अभियान? कार्यक्रम में ही जमकर इस्तेमाल हुआ प्लास्टिक

देहरादून में प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. हैरानी की बात ये रही कि जिस कार्यक्रम में शहर को प्लास्टिक मुक्त रखने का बखान किया, उसी कार्यक्रम में प्लास्टिक का इस्तेमाल होता नजर आया है. जिसे छात्रों तक ने गलत ठहराया.

4. श्रीनगर: चौरास स्टेडियम की सुरक्षा दीवार खस्ता, डंप मिट्टी से लोग खौफजदा

रेलवे विकास निगम की ओर से चौरास स्टेडियम के नीचे मिट्टी डंप की जा रही है, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया है. लोगों का कहना है कि अलकनंदा नदी की सुरक्षा दीवार भी दयनीय स्थिति में है, जो कभी भी ढह सकती है. सुरक्षा दीवार भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा है.

5. सहसपुर में दो नशा तस्कर अरेस्ट, लाखों का गांजा और चरस बरामद

पछवादून क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आए दिन नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. ताजा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को दबोचा है. जिनके पास गांजा और चरस बरामद हुआ है.

6. तीसरे प्रयास में उत्तराखंड की दीक्षा जोशी बनीं IAS, हासिल की 19वीं रैंक, पिता हैं BJP के प्रवक्ता

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किए हैं. जिसमें उत्तराखंड की बेटी दिशा जोशी ने 19वां स्थान हासिल किया है. दिशा जोशी के पिता सुरेश जोशी उत्तराखंड में बीजेपी के बड़े नेता हैं.

7. सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की मदद करने वाले देहरादून में पकड़े गए, पूछताछ के लिए साथ ले गई पंजाब पुलिस

पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपियों की मदद करने वाले 6 लोगों को एसटीएफ ने देहरादून के शिमला बाईपास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.

8. शातिर अंदाज में चोर ने उड़ाई बाइक, घटना CCTV में कैद, फुटेज के आधार पर पुलिस ने दबोचा

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस के हत्थे एक बाइक चोर चढ़ा है. आरोपी ने हाल ही में होटल मैनेजर की बाइक चुराई थी. उसकी ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

9. कृष्णानंद भारती होगा वसीम रिजवी का नया नाम, हिंदू धर्म अपनाने पर बने थे जितेंद्र नारायण त्यागी

हरिद्वार धर्म संसद में विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में आए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी जल्द ही संन्यास ग्रहण करेंगे. इसके साथ ही उनका नया नामकरण भी होगा. शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप की मानें तो उनका नाम श्रीकृष्ण के नाम पर कृष्णानंद भारती रखा जाएगा.

10. उत्तराखंड: मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ अभियान, 15 दिन में वसूला गया 4 लाख का जुर्माना

उत्तराखंड में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने 15 दिन का विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.