ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

उत्तराखंड ने रचा इतिहास, प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ली शपथ. नई सरकार आते ही बदला उत्तराखंड इंटेलिजेंस मुखिया, IPS एपी अंशुमान होंगे नए प्रमुख. पेयजल कर्मी बढ़ा सकते हैं धामी सरकार की टेंशन, आंदोलन की दी चेतावनी. शैलेश मटियानी पुरस्कार से नवाजे जाएंगे 18 शिक्षक, शिक्षा सचिव ने जारी किए आदेश. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 7:02 PM IST

1- उत्तराखंड ने रचा इतिहास, प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ली शपथ

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर पहली बार कोई महिला काबिज हुई हैं. कोटद्वार से बीजेपी विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण निर्विरोध उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष चुनी गई हैं. आज 26 मार्च को उन्होंने पद की शपथ ली.

2- हरदा की पीड़ा- 'हार का सबसे ज्यादा दंड मुझे ही क्यों भुगतना पड़ता है? गंगा किनारे क्षमा मांगने को तैयार'

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं. ऐसे में हरीश रावत सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बंया कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें ही चुनावी हार का सबसे ज्यादा दंड भुगतना पड़ता है? हरीश रावत अपनी गलतियों के क्षमा भी मागने को तैयार हैं.

3- नई सरकार आते ही बदला उत्तराखंड इंटेलिजेंस मुखिया, IPS एपी अंशुमान होंगे नए प्रमुख

IG एपी अंशुमान को इंटेलिजेंस का मुखिया नियुक्त किया गया है. ADG संजय गुंज्याल की बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति के बाद उन्हें इस पद पर नियुक्ति दी गई है. धामी सरकार का गठन होते ही विभागों में फेरबदल शुरू हो गया है.

4- पेयजल कर्मी बढ़ा सकते हैं धामी सरकार की टेंशन, आंदोलन की दी चेतावनी

अपनी विभिन्न पुरानी मांगों के लेकर पेय जल और जल संस्थान के कर्मियों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने साफ किया है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने शासनादेश जारी किया तो वे भूख हड़ताल पर जाने को तैयार हैं.

5- ऋषिकेश के गंगा घाटों पर अमिताभ बच्चन कर रहे शूटिंग, प्रशंसक एक झलक पाने को दिखे बेकरार

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों उत्तराखंड के ऋषिकेश में अपनी आगामी फिल्म गुड बाय की शूटिंग में व्यस्त हैं. शनिवार को भी उन्होंने ऋषिकेश की अलग-अलग लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग की. इस दौरान अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार दिखे.

6- नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी चुनाव संपन्न, 27 डायरेक्टरों का हुआ चयन

नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के लिए डायरेक्टरों की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई है. प्रबंधक कमेटी के लिए 27 डायरेक्टरों का चयन किया गया है. वहीं, 29 मार्च को अध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव होगा.

7- शैलेश मटियानी पुरस्कार से नवाजे जाएंगे 18 शिक्षक, शिक्षा सचिव ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड में शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए प्रारंभिक शिक्षा से 13, माध्यमिक से चार और प्रशिक्षण संस्थान के एक शिक्षक सहित कुल 18 शिक्षकों का चयन किया गया है. चयनित सभी शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2021 के तहत सम्मानित किया जाएगा.

8- कॉर्बेट के पाखरो जोन में बन रहा व्याख्यान केंद्र, वन्यजीव और जैव विविधता की मिलेगी जानकारी

अब कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों को यहां के जंगल, जानवरों, पक्षियों और जैव विविधता के बारे में जानकारी मिलेगा. कॉर्बेट के पाखरो टूरिज्म जोन में व्याख्यान केंद्र बनाया जा रहा है. जहां आने वाले पर्यटकों को इसके बारे में जानकारी मिलेगी.

9- बिजली का मीटर उतारने पर बवाल, भीम आर्मी और विद्युत विभाग के अधिकारी आमने-सामने

रुड़की के आसफनगर गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ता के घर से बिजली का मीटर उतार लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई. मामले में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष भी कूद पड़े हैं. दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

10- दून अस्पताल में तैनात UPNL और PRD कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, सेवा विस्तार की मांग

दून अस्पताल में तैनात उपनल और पीआरडी कर्मचारियों ने सेवा विस्तार की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. 31 मार्च को इनकी सेवाएं समाप्त हो रही हैं. हालांकि, दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री ने कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की है.

1- उत्तराखंड ने रचा इतिहास, प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ली शपथ

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर पहली बार कोई महिला काबिज हुई हैं. कोटद्वार से बीजेपी विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण निर्विरोध उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष चुनी गई हैं. आज 26 मार्च को उन्होंने पद की शपथ ली.

2- हरदा की पीड़ा- 'हार का सबसे ज्यादा दंड मुझे ही क्यों भुगतना पड़ता है? गंगा किनारे क्षमा मांगने को तैयार'

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं. ऐसे में हरीश रावत सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बंया कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें ही चुनावी हार का सबसे ज्यादा दंड भुगतना पड़ता है? हरीश रावत अपनी गलतियों के क्षमा भी मागने को तैयार हैं.

3- नई सरकार आते ही बदला उत्तराखंड इंटेलिजेंस मुखिया, IPS एपी अंशुमान होंगे नए प्रमुख

IG एपी अंशुमान को इंटेलिजेंस का मुखिया नियुक्त किया गया है. ADG संजय गुंज्याल की बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति के बाद उन्हें इस पद पर नियुक्ति दी गई है. धामी सरकार का गठन होते ही विभागों में फेरबदल शुरू हो गया है.

4- पेयजल कर्मी बढ़ा सकते हैं धामी सरकार की टेंशन, आंदोलन की दी चेतावनी

अपनी विभिन्न पुरानी मांगों के लेकर पेय जल और जल संस्थान के कर्मियों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने साफ किया है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने शासनादेश जारी किया तो वे भूख हड़ताल पर जाने को तैयार हैं.

5- ऋषिकेश के गंगा घाटों पर अमिताभ बच्चन कर रहे शूटिंग, प्रशंसक एक झलक पाने को दिखे बेकरार

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों उत्तराखंड के ऋषिकेश में अपनी आगामी फिल्म गुड बाय की शूटिंग में व्यस्त हैं. शनिवार को भी उन्होंने ऋषिकेश की अलग-अलग लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग की. इस दौरान अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार दिखे.

6- नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी चुनाव संपन्न, 27 डायरेक्टरों का हुआ चयन

नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के लिए डायरेक्टरों की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई है. प्रबंधक कमेटी के लिए 27 डायरेक्टरों का चयन किया गया है. वहीं, 29 मार्च को अध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव होगा.

7- शैलेश मटियानी पुरस्कार से नवाजे जाएंगे 18 शिक्षक, शिक्षा सचिव ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड में शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए प्रारंभिक शिक्षा से 13, माध्यमिक से चार और प्रशिक्षण संस्थान के एक शिक्षक सहित कुल 18 शिक्षकों का चयन किया गया है. चयनित सभी शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2021 के तहत सम्मानित किया जाएगा.

8- कॉर्बेट के पाखरो जोन में बन रहा व्याख्यान केंद्र, वन्यजीव और जैव विविधता की मिलेगी जानकारी

अब कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों को यहां के जंगल, जानवरों, पक्षियों और जैव विविधता के बारे में जानकारी मिलेगा. कॉर्बेट के पाखरो टूरिज्म जोन में व्याख्यान केंद्र बनाया जा रहा है. जहां आने वाले पर्यटकों को इसके बारे में जानकारी मिलेगी.

9- बिजली का मीटर उतारने पर बवाल, भीम आर्मी और विद्युत विभाग के अधिकारी आमने-सामने

रुड़की के आसफनगर गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ता के घर से बिजली का मीटर उतार लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई. मामले में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष भी कूद पड़े हैं. दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

10- दून अस्पताल में तैनात UPNL और PRD कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, सेवा विस्तार की मांग

दून अस्पताल में तैनात उपनल और पीआरडी कर्मचारियों ने सेवा विस्तार की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. 31 मार्च को इनकी सेवाएं समाप्त हो रही हैं. हालांकि, दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री ने कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.