1- Uttarakhand Election: जानें उत्तराखंड चुनाव में किस दल के खाते में कितने प्रतिशत वोट पड़े
उत्तराखंड में इस बार कुल 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के मुकाबले मैदानी जनपद हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद में सबसे ज्यादा 74.06 और 71.45 फीसदी मतदान हुआ है. आइये नजर डालते हैं प्रदेश में जनपदवार किस पार्टी को कितने फीसदी वोट मिले हैं.
2- होली के बाद ही होगा मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला, 19 मार्च को विधायक दल की बैठक
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शाम्भवी आश्रम में संतों के साथ होली का जश्न मनाया. इस मौके पर मदन कौशिक ने कहा कि होली के बाद नए सीएम का चयन किया जाएगा.
3- उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, दीपिका पांडे ने राष्ट्रीय सचिव और सह-प्रभारी पद से दिया इस्तीफा
कांग्रेस पार्टी की सह प्रभारी दीपिका पांडे ने इस्तीफा दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रदेश सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव दोनों ही पदों से इस्तीफा देने की जानकारी दी है. इस दौरान दीपिका पांडे ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है.
4- काली नदी पर तटबंध निर्माण का विरोध कर रहे नेपाली नागरिक, कर रहे पत्थरबाजी
धारचूला नगर की सुरक्षा के लिए भारत की ओर से काली नदी के किनारे तटबंध बनाया जा रहा है. तटबंध निर्माण पर नेपाल पहले भी सवाल खड़े कर चुका है. वहीं, अब नेपाली नागरिक दिनदहाड़े निर्माणस्थल पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. जिसके चलते वहां अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.
5- हरीश रावत बोले- कैसे सोनिया जी की चेहरे की तरफ देखूंगा! कितना विश्वास था उनका मुझ पर
हरीश रावत की हार के साथ ही उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है. जिसे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं हरीश रावत ने एक बार फिर भावुक ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है कि आज दिल्ली में 4 बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है, मैं उसमें भाग लेने जा रहा हूं.
6- गदरपुर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 10 तमंचों के साथ तीन गिरफ्तार
रुद्रपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही मौके से 3 आरोपियों को 10 तंमचे और बंदूक बनाने वाले उपकरण और दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि मौके से 3 आरोपी फरार हो गए हैं.
7- राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज का शताब्दी समारोह, अब तक देश को दिये हैं 6 सेनाध्यक्ष
रविवार को देहरादून स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) ने अपने गौरवशाली 100 वर्ष पूरे कर लिये हैं. ऐसे में आरआईएससी का शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया गया. साथ ही इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
8- पौड़ी में आयोजित लोक अदालत में 296 वादों का निस्तारण, 1.13 करोड़ की धनराशि वसूली
पौड़ी में जिला मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों की समस्याओं को खूब सुना जा रहा है. लोक अदालतों में रविवार को 296 वादों का निस्तारण किया गया. साथ ही 1.13 करोड़ की धनराशि भी वसूली.
9- चारधाम यात्रा के लिए जेब करनी होगी ढीली, 20 प्रतिशत तक बढ़ सकता है किराया
3 मई से चार धामयात्रा शुरू होने जा रही है. व्यवसायी और पुरोहित समाज को उम्मीद है कि इस साल यात्रा पहले की तरह चलेगी. हालांकि, ट्रेवल्स एजेंसी और टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण चारधाम यात्रा महंगी होने के संकेत दिए हैं.
10- रूस-यूक्रेन 'वॉर' के कारण 30 फीसदी महंगा हुआ बिल्डिंग मटेरियल
रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते भारत में भी महंगाई बढ़ रही है. जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है. जिसके चलते अब बिल्डिंग मटेरियल भी महंगा हो गया. साथ ही कंस्ट्रक्शन की लागत में भी 30 फीसदी इजाफा हुआ है.