ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड की ताजा खबरें

उत्तराखंड में रविवार को मिले 223 नए केस, 5 मरीजों की मौत. पढ़ें उत्तराखंड की शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:00 PM IST

1.उत्तराखंड: अपनी मांगों पर अड़े रोडवेज कर्मचारी, 13 जनवरी से प्रदेशभर में करेंगे चक्का जाम

पांच माह से लंबित वेतन समेत अपनी सात सूत्रीय मांगों के लेकर उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों ने 13 जनवरी से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

2.डोईवाला में कई कौवों के मरने से दहशत, रुड़की में भी कई मुर्गियों की मौत

डोईवाला और रुड़की में कौवों और मुर्गियों के मरने के कारण लोग दहशत में हैं. डोईवाला में वन विभाग की टीम ने मरे कौवों को एसएसबी कैंप ले जाकर सैंपल जांच के लिए भेजा है.

3.उत्तराखंड में रविवार को मिले 223 नए केस, 5 मरीजों की मौत

प्रदेश में अभी 3130 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 93,621 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई है.

4.होटल की छत से गिरकर छात्र की मौत, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एक छात्र होटल की छत से गिर गया था. होटल के कर्मचारियों ने छात्र को घायल अवस्था में 108 के जरिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी होटल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

5.UPSSC जल्द करवाएगा पुलिस की रैंकर्स भर्ती परीक्षा, आयोग को अधियाचन का इंतजार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही पुलिस की रैंकर्स भर्ती परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी आयोग की बातचीत हो चुकी है और अब इस परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है.

6.यूपीसीएल के एमडी के आदेशों के विरोध में यूपीजेईए ने की आपात बैठक

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी का आदेश कर्मचारियों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है. एमडी के आदेश के अनुसार राजस्व वसूली में कमी या लाइन लॉस कम नहीं हुआ तो फील्ड के अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे. इसके विरोध में उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने ऑनलाइन आपात बैठक करके आंदोलन की चेतावनी दी है.

7.DGP से मिले गढ़वाल विवि के छात्रसंघ उपाध्यक्ष, शहर की समस्याओं पर चर्चा

श्रीनगर शहर की समस्याओं को लेकर गढ़वाल विवि के छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की. डीजीपी अशोक कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द समस्याओं का निदान किया जाएगा.

8.ऋषिकेश: गैस सिलेंडर फटने से बुजुर्ग महिला घायल, मकान में पड़ी दरारें

ऋषिकेश के गुमानीवाला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फट गया. घटना में बुजुर्ग महिला घायल हो गई है, जबकि मकान में मोटी-मोटी दरारें पड़ गईं हैं.

9.हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत, विभागीय लापरवाही आई सामने

लक्सर सब स्टेशन क्षेत्र में अपने घर की छत पर काम से गई एक महिला की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

10.शीतकाल में डोडीताल बना पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन

डोडीताल अपने शांत और सुन्दर वातावरण के कारण उत्तर भारत के सबसे खूबसूरत ऊंची झीलों में से एक है. डोडीताल का नाम दुर्लभ हिमालय ब्राउन ट्राउन प्रजाति की मछलियों के नाम से रखा गया है.

1.उत्तराखंड: अपनी मांगों पर अड़े रोडवेज कर्मचारी, 13 जनवरी से प्रदेशभर में करेंगे चक्का जाम

पांच माह से लंबित वेतन समेत अपनी सात सूत्रीय मांगों के लेकर उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों ने 13 जनवरी से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

2.डोईवाला में कई कौवों के मरने से दहशत, रुड़की में भी कई मुर्गियों की मौत

डोईवाला और रुड़की में कौवों और मुर्गियों के मरने के कारण लोग दहशत में हैं. डोईवाला में वन विभाग की टीम ने मरे कौवों को एसएसबी कैंप ले जाकर सैंपल जांच के लिए भेजा है.

3.उत्तराखंड में रविवार को मिले 223 नए केस, 5 मरीजों की मौत

प्रदेश में अभी 3130 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 93,621 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई है.

4.होटल की छत से गिरकर छात्र की मौत, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एक छात्र होटल की छत से गिर गया था. होटल के कर्मचारियों ने छात्र को घायल अवस्था में 108 के जरिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी होटल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

5.UPSSC जल्द करवाएगा पुलिस की रैंकर्स भर्ती परीक्षा, आयोग को अधियाचन का इंतजार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही पुलिस की रैंकर्स भर्ती परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी आयोग की बातचीत हो चुकी है और अब इस परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है.

6.यूपीसीएल के एमडी के आदेशों के विरोध में यूपीजेईए ने की आपात बैठक

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी का आदेश कर्मचारियों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है. एमडी के आदेश के अनुसार राजस्व वसूली में कमी या लाइन लॉस कम नहीं हुआ तो फील्ड के अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे. इसके विरोध में उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने ऑनलाइन आपात बैठक करके आंदोलन की चेतावनी दी है.

7.DGP से मिले गढ़वाल विवि के छात्रसंघ उपाध्यक्ष, शहर की समस्याओं पर चर्चा

श्रीनगर शहर की समस्याओं को लेकर गढ़वाल विवि के छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की. डीजीपी अशोक कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द समस्याओं का निदान किया जाएगा.

8.ऋषिकेश: गैस सिलेंडर फटने से बुजुर्ग महिला घायल, मकान में पड़ी दरारें

ऋषिकेश के गुमानीवाला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फट गया. घटना में बुजुर्ग महिला घायल हो गई है, जबकि मकान में मोटी-मोटी दरारें पड़ गईं हैं.

9.हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत, विभागीय लापरवाही आई सामने

लक्सर सब स्टेशन क्षेत्र में अपने घर की छत पर काम से गई एक महिला की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

10.शीतकाल में डोडीताल बना पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन

डोडीताल अपने शांत और सुन्दर वातावरण के कारण उत्तर भारत के सबसे खूबसूरत ऊंची झीलों में से एक है. डोडीताल का नाम दुर्लभ हिमालय ब्राउन ट्राउन प्रजाति की मछलियों के नाम से रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.