ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7am - उत्तराखंड की बड़ी खबरें

कोरोना से जंग में उत्तराखंड के अधिकारी और कर्मचारी एक दिन की सैलरी सीएम राहत फंड में दान करेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत में सांसद महेश शर्मा ने कहा कि पीएम ने सही समय पर फैसला लेकर भारत को बचा लिया. उधर, कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड में नई सियासत शुरू हो गई है. मंत्री मदन कौशिक के राशन वितरण कार्यक्रम में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मंत्री जी को क्वारंटाइन न करना कांग्रेस को खटक रहा है.

news
news
author img

By

Published : May 30, 2020, 6:57 AM IST

उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 216 नये मामले, आंकड़ा पहुंचा 716

-शुक्रवार को राज्य में 216 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 716 पहुंच गया है. प्रदेश में अबतक कुल 102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

कैबिनेट में लाया गया पंचायती राज अध्यादेश

-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 13 महत्वपूर्ण विषयों पर फैसला लिया गया. इसके अलावा राज्य में कोविड-19 को लेकर और आगामी रणनीति के अलावा प्रवासियों पर भी गहन चर्चा की गई.

कोरोना से जंग में एक दिन की सैलरी सीएम रिलीफ फंड में देंगे अधिकारी-कर्मचारी

-सभी अधिकारी-कर्मचारी इस पूरे वित्तीय वर्ष में हर महीने अपना एक दिन का वेतन सीएम रिलीफ फंड में देंगे. फिलहाल तो कोविड-19 के तहत राजकीय कर्मचारियों के काटे जाने वाले भत्तों पर सरकार ने रोक लगा दी है. राजकीय कर्मचारियों ने इस फैसले का स्वागत किया है.

ईटीवी भारत से बोले सांसद महेश शर्मा, PM ने सही फैसले से बचा लिया भारत

-ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी नेता और गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारत कोरोना वायरस से काफी हद तक बच गया है.

कोरोना संकट के बीच गरमाई उत्तराखंड की सियासत

-राशन वितरण कार्यक्रम में अपने भाई और कई भाजपाई पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के शिरकत करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में जिला प्रशासन ने मंत्री मदन कौशिक को छोड़ते हुए 39 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है.

उत्तराखंड की बेटी संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द इयर अवॉर्ड से सम्मानित

-उत्तराखंड की बेटी ने एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम नाम रोशन किया है. टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के पोखार गांव की रहने वाली मेजर सुमन गवानी को संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द इयर अवॉर्ड के लिए चुना गया है, जो टिहरी जिले के साथ पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है.

कभी भी हो सकता है टिड्डियों का अटैक, अलर्ट पर कृषि विभाग

-पाकिस्तान से आए टिड्डियों का आतंक राजस्थान सहित कई राज्यों में हो चुका है. टिड्डियों का झुंड लगातार फसलों को बर्बाद करने में लगा हुआ है. ऐसे में टिड्डियों का झुंड अब उत्तर प्रदेश में भी पहुंच चुका है. जिसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने एडवाइजरी जारी कर गन्ना विभाग और कृषि विभाग को अलर्ट पर रखा है.

ऋषिकेश: मोतीचूर क्षेत्र में एक कोरोना मरीज की पुष्टि, इलाके को किया गया सील

-शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऋषिकेश बैराज के साथ-साथ कई क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को मोतीचूर क्षेत्र में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई. जिसके बाद प्रशासन ने उस क्षेत्र को सील कर दिया है.

उत्तराखंड: कोरोना वॉरियर्स को संक्रमण से बचाने के लिए NTPC ने भेंट किये 10 हजार पीपीई किट

-राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए एनटीपीसी और पीएफसी ने उत्तराखंड सरकार को 10 हजार पीपीई किट भेंट किए हैं.

यूट्यूबर रिया मावी के केदारनाथ वीडियो पर बवाल, पुरोहितों ने की कार्रवाई की मांग

-केदारनाथ धाम पर यूट्यूबर रिया मावी की टिप्पणी से बवाल मचा हुआ है. रुद्रप्रयाग में रिया मावी के वीडियो को लेकर पुरोहित आक्रोशित नजर आ रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों ने ऊखीमठ थाने में रिया मावी और उनके दो साथियों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 216 नये मामले, आंकड़ा पहुंचा 716

-शुक्रवार को राज्य में 216 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 716 पहुंच गया है. प्रदेश में अबतक कुल 102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

कैबिनेट में लाया गया पंचायती राज अध्यादेश

-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 13 महत्वपूर्ण विषयों पर फैसला लिया गया. इसके अलावा राज्य में कोविड-19 को लेकर और आगामी रणनीति के अलावा प्रवासियों पर भी गहन चर्चा की गई.

कोरोना से जंग में एक दिन की सैलरी सीएम रिलीफ फंड में देंगे अधिकारी-कर्मचारी

-सभी अधिकारी-कर्मचारी इस पूरे वित्तीय वर्ष में हर महीने अपना एक दिन का वेतन सीएम रिलीफ फंड में देंगे. फिलहाल तो कोविड-19 के तहत राजकीय कर्मचारियों के काटे जाने वाले भत्तों पर सरकार ने रोक लगा दी है. राजकीय कर्मचारियों ने इस फैसले का स्वागत किया है.

ईटीवी भारत से बोले सांसद महेश शर्मा, PM ने सही फैसले से बचा लिया भारत

-ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी नेता और गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारत कोरोना वायरस से काफी हद तक बच गया है.

कोरोना संकट के बीच गरमाई उत्तराखंड की सियासत

-राशन वितरण कार्यक्रम में अपने भाई और कई भाजपाई पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के शिरकत करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में जिला प्रशासन ने मंत्री मदन कौशिक को छोड़ते हुए 39 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है.

उत्तराखंड की बेटी संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द इयर अवॉर्ड से सम्मानित

-उत्तराखंड की बेटी ने एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम नाम रोशन किया है. टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के पोखार गांव की रहने वाली मेजर सुमन गवानी को संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द इयर अवॉर्ड के लिए चुना गया है, जो टिहरी जिले के साथ पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है.

कभी भी हो सकता है टिड्डियों का अटैक, अलर्ट पर कृषि विभाग

-पाकिस्तान से आए टिड्डियों का आतंक राजस्थान सहित कई राज्यों में हो चुका है. टिड्डियों का झुंड लगातार फसलों को बर्बाद करने में लगा हुआ है. ऐसे में टिड्डियों का झुंड अब उत्तर प्रदेश में भी पहुंच चुका है. जिसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने एडवाइजरी जारी कर गन्ना विभाग और कृषि विभाग को अलर्ट पर रखा है.

ऋषिकेश: मोतीचूर क्षेत्र में एक कोरोना मरीज की पुष्टि, इलाके को किया गया सील

-शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऋषिकेश बैराज के साथ-साथ कई क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को मोतीचूर क्षेत्र में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई. जिसके बाद प्रशासन ने उस क्षेत्र को सील कर दिया है.

उत्तराखंड: कोरोना वॉरियर्स को संक्रमण से बचाने के लिए NTPC ने भेंट किये 10 हजार पीपीई किट

-राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए एनटीपीसी और पीएफसी ने उत्तराखंड सरकार को 10 हजार पीपीई किट भेंट किए हैं.

यूट्यूबर रिया मावी के केदारनाथ वीडियो पर बवाल, पुरोहितों ने की कार्रवाई की मांग

-केदारनाथ धाम पर यूट्यूबर रिया मावी की टिप्पणी से बवाल मचा हुआ है. रुद्रप्रयाग में रिया मावी के वीडियो को लेकर पुरोहित आक्रोशित नजर आ रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों ने ऊखीमठ थाने में रिया मावी और उनके दो साथियों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.