1- खटीमा में आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण, HC ने 28 सितंबर तक मांगा जवाब
खटीमा के आरक्षित वन क्षेत्र सालबोझी एक में 29 व दो में 11 लोगों ने पिछले 30 साल से अतिक्रमण (Encroachment in forest land) किया हुआ है. ऐसे में आज नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High court) ने इस मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार और वन विभाग से 28 सितंबर तक जवाब पेश करने को कहा है.
2- Himalaya Day 2022: हिमालय के संरक्षण के लिए सरकार गठित करेगी मॉनिटरिंग कमेटी
हिमालय दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस मौके पर सीएम धामी ने हिमालय सुरक्षा, नदियों और जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी गठित करने की घोषणा की है.
3- तो हजारों खाली पदों पर बीजेपी सरकार ने चलाई कैंची, अब 12 हजार पद रिक्त होने का दावा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में महिलाओं, युवाओं के रोजगार और कानून व्यवस्था पर विशेष फोकस किया था. लेकिन उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों (government jobs in uttarakhand) को लेकर भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो बात कही थी, उस पर अब कुछ नए तथ्य सामने आ रहे हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ जमकर युवा अपनी बात रख रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी सरकार पर निशाना साध रही है.
4- उत्तराखंड में मनाया जा रहा हिमालय दिवस, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले- नगाधिराज की रक्षा में खड़े रहें
हिमालय दिवस पर उत्तराखंड में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रमों में हिमालय के महत्व पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिमालय को लेकर अपने विचार रखे.
5- जिला पंचायत चुनाव: बीजेपी के नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत, प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे हरिद्वार
हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में दो हफ्ते का समय रह गया है. ऐसे में प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. राजनीतिक पार्टियों के धुरंधर अपने प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देते हुए दिख रहे हैं. बीजेपी की मुश्किलें उनके बागियों ने बढ़ा रखी है, जिस पर पार्टी के बड़े नेताओं ने शुक्रवार को हरिद्वार में चर्चा की.
6- हरिद्वार पंचायत चुनाव: टिकट बंटवारे को लेकर BJP कार्यालय में हंगामा, जिलाध्यक्ष की कार पर मुक्का मारा
हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में टिकट आवंटन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उबाल देखने को मिल रहा है. जगजीतपुर स्थित जिला कार्यालय में बीजेपी जिलाध्यक्ष के सामने असंतुष्टों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में आपस में जमकर धक्का मुक्की हुई.
7- PM मोदी से मिलकर लौटे त्रिवेंद्र बोले- मैं भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, राज्य सोने की तश्तरी में नहीं मिला
पीएम मोदी के साथ तकरीबन 45 मिनट की लंबी मुलाकात के बाद देहरादून लौटे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेहद खुश नजर आ रहे हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात बेहद अच्छे माहौल में विस्तार से हुई. इस दौरान उत्तराखंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई.
8- एनएसयूआई ने भू माफिया के खिलाफ खोला मोर्चा, कृषि भूमि पर कब्जे सहित लगाये कई गंभीर आरोप
एनएसयूआई ने भू माफिया पर प्रदेश की कृषि भूमि पर अवैध कब्जे के आरोप लगाये हैं. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि भू माफिया साठगांठ कर प्रदेश के राजस्व को चूना लगा रहे हैं.
9- मखमली बुग्यालों से गांव लौटे चरवाहे, रैथल में धूमधाम से मनाया गया भेड़ों का मेला
छह महीने सुरम्य मखमली बुग्यालों में प्रवास करने वाले भेड़ पालकों ने गांवों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल समेत अन्य गांवों में जब भेड़ बुग्यालों से वापस (Shepherds Returning from bugyal) लौटते हैं तो एक उत्सव मनाया जाता है. इसे भेड़ों का मेला के नाम से जाना जाता है.
10- बच्चों में नशे की लत चिंताजनक, बाल संरक्षण आयोग शिक्षकों और नौनिहालों को कर रहा प्रशिक्षित
उत्तराखंड में बच्चों में नशे की लत चिंताजनक होती जा रही है. यही वजह है कि अब उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग शिक्षा विभाग की मदद से स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों को प्रशिक्षण दे रहा है. बकायदा इसके लिए स्कूल में बच्चों का प्रेशर ग्रुप बनाया गया है.