ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - Uttarakhand Latest News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 मई को नामांकन करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपनी हार की समीक्षा बैठक की. कांग्रेस ने चंपावत उपचुनाव में प्रत्याशी के नाम पर चर्चा की. योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार में यूपी के लग्जरी होटल भागीरथी आवास का लोकार्पण किया. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन
author img

By

Published : May 5, 2022, 5:01 PM IST

1- 9 मई को नामांकन करेंगे CM पुष्कर सिंह धामी, चंपावत विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं उपचुनाव

चंपावत उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद सभी दलों ने इस उपचुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 मई को नामांकन करेंगे.

2- 'अपने लिए खोजें स्थायी सीट और वहीं से लड़े चुनाव', कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत को दी नसीहत

लालकुआं में पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपनी हार की समीक्षा बैठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम आपसी गुटबाजी से हारे.

3- चंपावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी तय किया! जल्द होगा नाम का ऐलान

चंपावत उपचुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. लेकिन कांग्रेस के लिए सीएम धामी के सामने उम्मीदवार तय करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि नाम पर चर्चा हो चुकी है. कांग्रेस एक दो दिन में प्रत्याशी का ऐलान कर देगी.

4- हरिद्वार में यूपी के होटल भागीरथी का लोकार्पण, योगी ने धामी को सौंपी अलकनंदा गेस्ट हाउस की चाभी

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हरिद्वार में यूपी के लग्जरी होटल भागीरथी आवास का लोकार्पण किया. होटल भागीरथी आवास में 100 कमरे हैं. इनमें 88 कमरे डीलक्स और 12 कमरे सुइट वीआईपी रूम हैं. इसी के साथ पर्यटक आवास में सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 Lift, रेस्टोरेंट और दो बैंक्वेट हॉल की सुविधा है. इसमें एक बैंक्वेट हॉल में 100 लोगों की गैदरिंग कैपेसिटी और दूसरे बैंक्वेट हॉल में डेढ़ सौ लोगों की गैदरिंग की कैपेसिटी है. 100 कमरों वाले 43.27 करोड़ रुपये के इस गेस्टहाउस को यूपी सरकार ने बनवाया था. होटल भागीरथी से गंगा दर्शन भी होंगे.

5- 'उत्तराखंड में अध्यात्म के साथ पर्यटन में भी पर्याप्त अवसर', हरिद्वार में भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण

हरिद्वार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार द्वारा नवनिर्मित लग्जरी होटल भागीरथी आवास का लोकार्पण किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड मिलकर नए विकास की ओर अग्रसर हैं.

6- Kedarnath Yatra: केदारनाथ की उत्सव डोली गौरीकुंड से रवाना, शुक्रवार को खुलेंगे कपाट

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली गौरीकुंड से चलकर आज देर शाम केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी. कल सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर बाबा केदार के कपाट खोल दिये जाएंगे. इस वक्त केदारनाथ धाम में जबरदस्त बारिश और बर्फबारी हो रही है.

7- गढ़वाल राइफल्स की वीरता के 135 गौरवशाली वर्ष, जो कहता है...बढ़े चलो गढ़वालियों बढ़े चलो

उत्तराखंड में स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट का युद्ध नारा है 'बद्री विशाल लाल की जय'. गढ़वालियों की युद्ध क्षमता की असल परीक्षा प्रथम विश्व युद्ध में हुई जब गढ़वाली ब्रिगेड ने 'न्यू शैपल' पर बहुत विपरीत परिस्थितियों में हमला कर जर्मन सैनिकों को खदेड़ दिया था. 10 मार्च 1915 के इस घमासान युद्ध में सिपाही गब्बर सिंह नेगी ने अकेले एक महत्वपूर्ण निर्णायक एवं सफल भूमिका निभाई. कई जर्मन सैनिकों को सफाया कर खुद भी वह वीरगति को प्राप्त हुए. उसके बाद द्वितीय विश्व युद्ध 1939 से 45 के बीच में गढ़वाल राइफल्स ने अपनी अहम भूमिका निभाई.

8- विकासनगर में 20 करोड़ की लागत से बनेंगे 9 सोलर प्लांट, 5000 किलोवाट बनेगी बिजली

यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता अमित शर्मा साहिया विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिजली व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए उद्पाल्टा वह उपरौली गांव में करीब 20 करोड़ की लागत से 9 सोलर प्लांट बनने जा रहे हैं. इनकी क्षमता 5000 किलोवाट होगी.

9- गंगनगर में दंपति ने लगाई छलांग, महिला का शव बरामद

मानुबास गांव निवासी बीरबल अपनी पत्नी रचना के साथ एक सप्ताह पहले रिश्तेदारी में गया था. साथ में उनका चार साल का बच्चा भी था, रिश्तेदारी से वापस लौटते समय बीरबल और रचना अपने 4 वर्षीय बच्चे को गंगनहर किनारे छोड़कर गंगनहर में छलांग लगा दी थी.

10- पौड़ी: खेतों में घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला

पौड़ी जनपद के मरखोला गांव की एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया है. गुलदार के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

1- 9 मई को नामांकन करेंगे CM पुष्कर सिंह धामी, चंपावत विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं उपचुनाव

चंपावत उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद सभी दलों ने इस उपचुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 मई को नामांकन करेंगे.

2- 'अपने लिए खोजें स्थायी सीट और वहीं से लड़े चुनाव', कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत को दी नसीहत

लालकुआं में पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपनी हार की समीक्षा बैठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम आपसी गुटबाजी से हारे.

3- चंपावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी तय किया! जल्द होगा नाम का ऐलान

चंपावत उपचुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. लेकिन कांग्रेस के लिए सीएम धामी के सामने उम्मीदवार तय करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि नाम पर चर्चा हो चुकी है. कांग्रेस एक दो दिन में प्रत्याशी का ऐलान कर देगी.

4- हरिद्वार में यूपी के होटल भागीरथी का लोकार्पण, योगी ने धामी को सौंपी अलकनंदा गेस्ट हाउस की चाभी

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हरिद्वार में यूपी के लग्जरी होटल भागीरथी आवास का लोकार्पण किया. होटल भागीरथी आवास में 100 कमरे हैं. इनमें 88 कमरे डीलक्स और 12 कमरे सुइट वीआईपी रूम हैं. इसी के साथ पर्यटक आवास में सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 Lift, रेस्टोरेंट और दो बैंक्वेट हॉल की सुविधा है. इसमें एक बैंक्वेट हॉल में 100 लोगों की गैदरिंग कैपेसिटी और दूसरे बैंक्वेट हॉल में डेढ़ सौ लोगों की गैदरिंग की कैपेसिटी है. 100 कमरों वाले 43.27 करोड़ रुपये के इस गेस्टहाउस को यूपी सरकार ने बनवाया था. होटल भागीरथी से गंगा दर्शन भी होंगे.

5- 'उत्तराखंड में अध्यात्म के साथ पर्यटन में भी पर्याप्त अवसर', हरिद्वार में भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण

हरिद्वार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार द्वारा नवनिर्मित लग्जरी होटल भागीरथी आवास का लोकार्पण किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड मिलकर नए विकास की ओर अग्रसर हैं.

6- Kedarnath Yatra: केदारनाथ की उत्सव डोली गौरीकुंड से रवाना, शुक्रवार को खुलेंगे कपाट

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली गौरीकुंड से चलकर आज देर शाम केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी. कल सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर बाबा केदार के कपाट खोल दिये जाएंगे. इस वक्त केदारनाथ धाम में जबरदस्त बारिश और बर्फबारी हो रही है.

7- गढ़वाल राइफल्स की वीरता के 135 गौरवशाली वर्ष, जो कहता है...बढ़े चलो गढ़वालियों बढ़े चलो

उत्तराखंड में स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट का युद्ध नारा है 'बद्री विशाल लाल की जय'. गढ़वालियों की युद्ध क्षमता की असल परीक्षा प्रथम विश्व युद्ध में हुई जब गढ़वाली ब्रिगेड ने 'न्यू शैपल' पर बहुत विपरीत परिस्थितियों में हमला कर जर्मन सैनिकों को खदेड़ दिया था. 10 मार्च 1915 के इस घमासान युद्ध में सिपाही गब्बर सिंह नेगी ने अकेले एक महत्वपूर्ण निर्णायक एवं सफल भूमिका निभाई. कई जर्मन सैनिकों को सफाया कर खुद भी वह वीरगति को प्राप्त हुए. उसके बाद द्वितीय विश्व युद्ध 1939 से 45 के बीच में गढ़वाल राइफल्स ने अपनी अहम भूमिका निभाई.

8- विकासनगर में 20 करोड़ की लागत से बनेंगे 9 सोलर प्लांट, 5000 किलोवाट बनेगी बिजली

यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता अमित शर्मा साहिया विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिजली व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए उद्पाल्टा वह उपरौली गांव में करीब 20 करोड़ की लागत से 9 सोलर प्लांट बनने जा रहे हैं. इनकी क्षमता 5000 किलोवाट होगी.

9- गंगनगर में दंपति ने लगाई छलांग, महिला का शव बरामद

मानुबास गांव निवासी बीरबल अपनी पत्नी रचना के साथ एक सप्ताह पहले रिश्तेदारी में गया था. साथ में उनका चार साल का बच्चा भी था, रिश्तेदारी से वापस लौटते समय बीरबल और रचना अपने 4 वर्षीय बच्चे को गंगनहर किनारे छोड़कर गंगनहर में छलांग लगा दी थी.

10- पौड़ी: खेतों में घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला

पौड़ी जनपद के मरखोला गांव की एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया है. गुलदार के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.