1. Chardham Yatra: उत्तराखंड आने वाले हर श्रद्धालु की होगी कोरोना जांच, रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य
उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन भी कराना अनिवार्य होगा.
2. ACR Matter: अब सतपाल महाराज ने ACR लिखने का मुद्दा BJP संगठन के सामने उठाया
ACR को लेकर एक बार फिर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लगातार हर मंच पर एसीआर को लेकर चर्चा हो रही है. सतपाल महाराज ने बताया कि हाल ही में उत्तराखंड में हुई भाजपा संगठन स्तर की बड़ी बैठक में भी एसीआर को लेकर चर्चा हुई है.
3. तीन दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे यूपी CM योगी आदित्यनाथ, पैतृक गांव पंचूर भी जाएंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ परिसंपत्ति बंटवारे के तहत अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को सौंपेंगे. वहीं, नए बने उत्तर प्रदेश के होटल का अनावरण भी करेंगे.
4. सोनिया आनंद ने लगाए देहरादून मेयर पर गंभीर आरोप, दफ्तर में सुनाई खूब खरी-खोटी
सोनिया आनंद रावत ने देहरादून नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मेयर के दफ्तर में घुसकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि नगर निगम की जमीनों को खुर्द बुर्द किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो-दो लाख रुपये लेकर जमीनों पर कब्जा करवाया जा रहा है.
5. कोरोना की दस्तक से उत्तराखंड में भी दहशत, सरकार की तैयारियों पर विपक्ष ने उठाए सवाल
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार गंभीर है. अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में व्यवस्था बेहतर है. अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं जो धरातल पर दिखाई दे रहा है. वहीं, विपक्ष ने सरकार की तैयारियों को लेकर सवाल खड़े किये हैं.
6. नैनीताल हाईकोर्ट में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण की सुनवाई, अवैध कब्जेदारों को नहीं मिली राहत
हल्द्वानी में रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता हल्द्वानी निवासी रवि शंकर जोशी व अतिक्रमणकारियों की तरफ से दायर अलग-अलग जनहित याचिकाओं व अपील पर सुनवाई करते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अतिक्रमणकारियों को कोई राहत नहीं दी है.
7. ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों का आंदोलन स्थगित, स्टाइपेंड बढ़ाने की कर रहे थे मांग
आखिरकार ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के बीएएमएस के छात्रों का आंदोलन स्थगित हो गया है. छात्र बीते चार दिनों से स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत थे. इतना ही नहीं आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला भी जड़ दिया था.
8. नाबालिग से गैंगरेप मामले में 11 मई को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई, ये है पूरा मामला
हाईकोर्ट ने पिथौरागढ़ में 14 साल की नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ गैंग रेप के मामले में सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 11 मई की तिथि नियत की है. पूर्व के आदेश के क्रम में सरकार की तरफ से कहा गया कि एसएसपी द्वारा मौका मुआयना किया गया. पीड़िता व उसके परिवार को सुरक्षा दे दी गयी है.
9. नैनीताल में बाहरी घुसपैठ को लेकर पुलिस अलर्ट, सत्यापन अभियान के तहत मिले 400 संदिग्ध
नैनीताल में बढ़ रही बाहरी लोगों की संख्या को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. नैनीताल और आसपास के किरायेदारों का पुलिस सत्यापन कर रही है. इस दौरान पुलिस ने अभी तक चार हजार लोगों का सत्यापन किया है, जिसमें 400 लोग संदिग्ध पाए गए हैं. जिनकी गहनता से जांच की जा रही है.
10. हरकी पैड़ी पर धड़ल्ले से बिक रही प्लास्टिक की केन, निगम की योजना परवान चढ़ी तो होगा दोहरा फायदा
हरकी पैड़ी पर प्लास्टिक की केन और सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. लिहाजा, अब नगर निगम ने महिलाओं के समूह के जरिए कांच, स्टील और बांस की बोतल तैयार कर बेचने की योजना बनाई है. ऐसे में यह योजना परवान चढ़ी तो कुछ हद तक प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगेगी. साथ ही महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा.