1. कीर्तिनगर में गहरी खाई में गिरी कार, SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हुई
उत्तराखंड के टिहरी जिले में हरियाणा नंबर की कार करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रही है. कार में कितने लोग सवार थे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. हालांकि एक व्यक्ति के मौके पर ही मरने की जानकारी सामने आई है.
2. काशीपुर में खेत के बीच सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखिए VIDEO
काशीपुर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. यह हेलीकॉप्टर खेत के बीच सड़क में उतारा गया. जबकि, दूसरा हेलीकॉप्टर काफी देर तक ऊपर मंडराता रहा. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
3. यूनिफॉर्म सिविल कोड और भू कानून पर बोले सीएम धामी, विधिक राय लेकर जल्द करेंगे लागू
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से यूनिफॉर्म सिविल कोड और भू कानून को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा वे दोनों मामलों में विधिक राय लेकर जल्द ही इसे लागू करने का प्रयास करेंगे.
4. सहकारी बैंकों में भर्ती घोटाला, मंत्री धन सिंह बोले- 15 दिन में पूरी होगी जांच, दोषियों को मिलेगी सजा
जिला सहकारी बैंकों में हुए कथित भर्ती घोटाले का राज जल्द ही बाहर आने वाला है. सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने दावा किया है कि 15 दिनों में जांच पूरी हो जाएगी. विभागीय जांच में यदि कुछ गड़बड़ियां पाई जाती हैं तो सरकार अन्य एजेंसियों से भी जांच कराने से पीछे नहीं हटेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
5. बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर बैठक, पौड़ी DM ने कोटद्वार के दो नर्सिंग होम पर लगाया जुर्माना
बायो मेडिकल वेस्ट को सही तरस से नष्ट नहीं करने और उसे सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने को लेकर पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने नाराजगी जताई है. इस मामले में जिलाधिकारी ने कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के दो नर्सिंग होम जुर्माना लगाने के आदेश भी दिए हैं. साथ ही कोटद्वार नगर निगम को आदेश दिए हैं कि यदि इस कार्रवाई के बाद भी दोनों नर्सिंग में बायो-मेडिकल वेस्ट सही तरह से नष्ट नहीं किया तो उन्हें सीज कर दिया जाएगा.
6. खुशखबरीः उत्तराखंड में बुजुर्गों और दिव्यांगों का घर बैठे होगा वैक्सीनेशन, ऐसे करें पंजीकरण
उत्तराखंड में बुजुर्गों और दिव्यांगों का अब घर बैठे कोविड टीकाकरण होगा. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर अपना नाम और पता दर्ज कराना होगा. पंजीकरण होने के बाद टीम आकर टीका लगाएगी.
7. लोहारी गांव पहुंचे कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, विस्थापन को लेकर खड़े किये सवाल
व्यासी बांध से प्रभावित लोहारी गांव के ग्रामीण प्रशासन के नोटिस के बाद गांव खाली करने में जुट गए हैं. वहीं, प्रशासन जेसीबी मशीनों द्वारा मकानों को ध्वस्त कर रहा है. ऐसे में ग्रामीणों में विस्थापन की कार्रवाई को लेकर रोष है. लिहाजा, आज कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ग्रामीणों से मिलने लोहारी गांव पहुंचे हैं.
8. दिल्ली-पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू, 16 यात्रियों को लेकर पहुंचा स्पाइस जेट का विमान
पंतनगर एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का संचालन शुरू हो गया है. आज स्पाइस जेट लिमिटेड ने दिल्ली-पंतनगर हवाई सेवा शुरू की. पहले दिन यह जहाज 16 यात्रियों को लेकर पंतनगर पहुंचा.
9. रुड़की तहसील में कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, विजिलेंस टीम कर रही पूछताछ
विजिलेंस की टीम ने तहसील में एक कानूनगो को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. अभी विजिलेंस की टीम पकड़े गए कानूनगो से पूछताछ कर रही है. वहीं, विजिलेंस की इस कार्रवाई से तहसील में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है.
10. रमोलधार के पास NH 94 पर आया मलबा, निर्माणदायी कंपनी की लापरवाही बनी परेशानी का सबब
राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर रमोलधार के पास देर रात बोल्डर और मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया. वहीं, ऑल वेदर रोड के साथ-साथ चारधाम यात्रा मार्ग व बॉर्डर रोड भी बंद है. इसके बावजूद निर्माणदायी कंपनी उदासीन बनी बैठी है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.