ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

HC के फैसले से 730 आंदोलनकारियों की नौकरी पर खतरा. मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए CM धामी. CS पहुंचे बदरीनाथ-केदारनाथ. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल. रुद्रप्रयाग में कार खाई में गिरी. पढ़िए 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 4:59 PM IST

1. HC के फैसले से 730 आंदोलनकारियों की नौकरी पर खतरा, BJP बोली जल्द लाएंगे कानून

राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण के मामले में धामी सरकार राज्यपाल के अनुमोदन के बाद जल्द ही कानून बनाकर कोर्ट को अवगत करवाएगी. भाजपा प्रवक्ता ने कहा जल्द ही इसे लेकर कानून बनाया जाएगा.

2. मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए CM धामी, डायलिसिस सेंटर का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पतंजलि पहुंचे, जहां उन्होंने पतंजलि में चल रहे मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए. इसके बाद सीएम धामी शाम रुड़की अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी करेंगे. इस दौरान शाम हरकी पैड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे.

3. चारधाम यात्रा से पहले व्यवस्थाओं पर दिया जा रहा विशेष ध्यान, CS पहुंचे बदरीनाथ-केदारनाथ

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले मुख्य सचिव एसएस संधू ने चमोली में गोविंदघाट और बदरीनाथ धाम पहुंचकर हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ यात्रा के व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम का भी स्थलीय निरीक्षण किया.

4. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

देश-प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेतहाशा महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ निकाला. कांग्रेस ने कहा भाजपा ने सरकार बनते ही महंगाई को कम करने का वादा किया था, लेकिन चुनाव जीतते ही भाजपा ने महंगाई चरम पर पहुंचा दिया.

5. रुद्रप्रयाग में कार खाई में गिरी, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार को मयाली-गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार छेनागाड़ के पास खाई में गिर गाई थी, जिस कारण ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी. डीडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकाला.

6. 8वें सीपीए सम्मेलन में शामिल होंगी स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, गुवाहाटी में होगा आयोजन

9 से 12 अप्रैल तक असम विधानसभा में सीपीए की बैठक होगी. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी शिरकत भी करेंगी. सीपीए की कार्यकारी समिति में सीपीए के अध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग 35 सदस्य शामिल हैं.

7. बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को लेकर इस मंच से लोग बेखबर, इस वजह से नहीं कर रहे उपयोग

उत्तराखंड में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच भी है, जो बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान करती है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है. जिस वजह से लोगों के शिकायतों का निवारण नहीं हो पाता है. साथ ही जागरूकता और बजट की कमी भी बड़ा कारण है.

8. रुद्रप्रयाग: आपदा के 9 साल बाद शुरू हुआ गौरीकुंड प्राथमिक विद्यालय

गौरीकुंड प्राथमिक विद्यालय को आपदा के 9 साल बाद शुरू कर दिया गया है. स्कूल के पुनर्निर्माण के बाद यहां एक बार फिर से कक्षाएं विधिवत संचालित होने लगी हैं.

9. चैती मेला: मकराना के पत्थर पर कारीगरी कर बेशकीमती बना रहे सूरज, महंगाई ने तोड़ी कमर

काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर में लगने वाले चैती मेले का आगाज हो चुका है. चैती मेले में हर बार की तरह पत्थर तलाशने वाले कारीगर भी पहुंचे हैं. हालांकि, पिछले सालों के मुकाबले इस बार उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

10 मॉनसून के लिए 15 अप्रैल तक एक्शन प्लान करें तैयार, डीएम ने दिए निर्देश

मॉनसून की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात में किसी भी आपदा से निपटने के लिए 15 अप्रैल से पूर्व सभी विभाग अपनी कार्ययोजना तैयार कर लें और तहसील स्तर पर कन्ट्रोल रूम का संचालन शुरू किया जाए.

1. HC के फैसले से 730 आंदोलनकारियों की नौकरी पर खतरा, BJP बोली जल्द लाएंगे कानून

राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण के मामले में धामी सरकार राज्यपाल के अनुमोदन के बाद जल्द ही कानून बनाकर कोर्ट को अवगत करवाएगी. भाजपा प्रवक्ता ने कहा जल्द ही इसे लेकर कानून बनाया जाएगा.

2. मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए CM धामी, डायलिसिस सेंटर का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पतंजलि पहुंचे, जहां उन्होंने पतंजलि में चल रहे मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए. इसके बाद सीएम धामी शाम रुड़की अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी करेंगे. इस दौरान शाम हरकी पैड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे.

3. चारधाम यात्रा से पहले व्यवस्थाओं पर दिया जा रहा विशेष ध्यान, CS पहुंचे बदरीनाथ-केदारनाथ

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले मुख्य सचिव एसएस संधू ने चमोली में गोविंदघाट और बदरीनाथ धाम पहुंचकर हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ यात्रा के व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम का भी स्थलीय निरीक्षण किया.

4. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

देश-प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेतहाशा महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ निकाला. कांग्रेस ने कहा भाजपा ने सरकार बनते ही महंगाई को कम करने का वादा किया था, लेकिन चुनाव जीतते ही भाजपा ने महंगाई चरम पर पहुंचा दिया.

5. रुद्रप्रयाग में कार खाई में गिरी, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार को मयाली-गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार छेनागाड़ के पास खाई में गिर गाई थी, जिस कारण ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी. डीडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकाला.

6. 8वें सीपीए सम्मेलन में शामिल होंगी स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, गुवाहाटी में होगा आयोजन

9 से 12 अप्रैल तक असम विधानसभा में सीपीए की बैठक होगी. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी शिरकत भी करेंगी. सीपीए की कार्यकारी समिति में सीपीए के अध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग 35 सदस्य शामिल हैं.

7. बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को लेकर इस मंच से लोग बेखबर, इस वजह से नहीं कर रहे उपयोग

उत्तराखंड में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच भी है, जो बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान करती है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है. जिस वजह से लोगों के शिकायतों का निवारण नहीं हो पाता है. साथ ही जागरूकता और बजट की कमी भी बड़ा कारण है.

8. रुद्रप्रयाग: आपदा के 9 साल बाद शुरू हुआ गौरीकुंड प्राथमिक विद्यालय

गौरीकुंड प्राथमिक विद्यालय को आपदा के 9 साल बाद शुरू कर दिया गया है. स्कूल के पुनर्निर्माण के बाद यहां एक बार फिर से कक्षाएं विधिवत संचालित होने लगी हैं.

9. चैती मेला: मकराना के पत्थर पर कारीगरी कर बेशकीमती बना रहे सूरज, महंगाई ने तोड़ी कमर

काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर में लगने वाले चैती मेले का आगाज हो चुका है. चैती मेले में हर बार की तरह पत्थर तलाशने वाले कारीगर भी पहुंचे हैं. हालांकि, पिछले सालों के मुकाबले इस बार उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

10 मॉनसून के लिए 15 अप्रैल तक एक्शन प्लान करें तैयार, डीएम ने दिए निर्देश

मॉनसून की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात में किसी भी आपदा से निपटने के लिए 15 अप्रैल से पूर्व सभी विभाग अपनी कार्ययोजना तैयार कर लें और तहसील स्तर पर कन्ट्रोल रूम का संचालन शुरू किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.