1- कल शपथ लेगी धामी सरकार 2.0, समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, इन दिग्गजों को भी बुलावा
पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए परेड ग्राउंड में भव्य तैयारी की जा रही है. बुधवार दोपहर 2.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. मुख्य अतिथि के रूप में पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
2- धामी सरकार का शपथ ग्रहण: PM मोदी-शाह होंगे शामिल, मेगा इवेंट होगा LIVE
पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के प्रसिद्ध परेड ग्राउंड में होगा. शपथ ग्रहण समारोह की खास बात ये होगी कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समारोह में शामिल होंगे.
3- कांग्रेस की हार पर हरीश रावत का बड़ा बयान, देवेंद्र यादव और अविनाश पांडे को बताया 'नाड़ी वैद्य'
हरीश रावत ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पर्यवेक्षक अविनाश पांडे को नाड़ी वैद्य बताया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की हार की समीक्षा करने के लिए दिल्ली से नाड़ी वैद्य आए हैं, वह सभी प्रत्याशियों से बात कर रहे हैं.
4- 6 महीने के अंदर धामी को जीतना है MLA का चुनाव, ये रहे रास्ते
सोमवार को उत्तराखंड बीजेपी ने धामी को सीएम चुनकर एक बाधा तो पार कर ली है. अब नया सवाल ये है कि पुष्कर सिंह धामी चुनाव किस सीट से लड़ेंगे. उन्हें सीएम बनने के बाद 6 महीने के अंदर विधानसभा का चुनाव जीतना है.
5- मोहित पंवार ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, GATE की जियो मैट्रिक्स परीक्षा में पाया पहला स्थान
श्रीनगर के भक्तियाना में रहने वाले मोहित पंवार ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. उन्होंने एंट्रेंस टेस्ट में जियो मैट्रिक्स की नेशनल मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया है. उनके पिता इस उपलब्धि का श्रेय मोहित की मेहनत और उसके अध्यापकों की बेहतर गाइडेंस को दे रहे हैं.
6- रुड़की में HRDA ने अवैध कॉलोनी-प्लॉट को लेकर भेजा नोटिस, 24 मार्च की डेडलाइन
हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने 24 लोगों नोटिस भेजकर कॉलोनी की प्लॉटिंग और मकानों का नक्शा सहित अन्य मानकों को पूरा करने की चेतावनी दी है. साथ ही 24 मार्च तक मानक पूरा नहीं करने पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम भी दिया है.
7- लक्सर: चार घरों में हुई डकैती का खुलासा, चार आरोपियों को यूपी पुलिस ने दबोचा
5 मार्च की रात लक्सर के सुल्तानपुर गांव में 4 घरों में 7 डकैतों ने हथियार के बल पर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए. वहीं, यूपी के मजुफ्फनगर पुलिस ने 4 आरोपियों को दूसरे मामले में गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ में लक्सर में हुए डकैती की बात स्वीकार किया.
8- हरिद्वारः बैरागी कैंप के बजरीवाला में लगी भीषण आग, 50 झोपड़ियां जलकर राख
बैरागी कैंप स्थित बजरीवाला में भीषण आग लगने की सूचना है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, 6 से ज्यादा लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं.
9- रुद्रपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, कई दुकानों को किया ध्वस्त
रुद्रपुर में सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वालों पर पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई की. प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक दुकानों को ध्वस्त किया. प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई.
10- उत्तराखंड में तपने लगे मैदान, पर्वतीय अचलों में राहत के छींटे
बढ़ती गर्मी से अब मैदान क्षेत्र तपने शुरू हो गए हैं.मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. वही गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. मौसम में आए बदलाव से अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ गई है.