उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
- आपदा रेस्क्यू LIVE: तपोवन टनल में फिर शुरू हुआ राहत बचाव कार्य, 180 मीटर तक हुई खुदाई
ऋषिगंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि के बाद अस्थायी रूप से रोके गए राहत बचाव कार्य को फिर से शुरू कर दिया गया है. एनडीआरएफ कर्मियों का कहना है कि जलस्तर बढ़ने की वजह से टीमों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया था. लेकिन अब ऑपरेशन को सीमित टीमों के साथ फिर से शुरू किया गया है. - जल प्रलयः जोशीमठ पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
राज्यपाल ने जोशीमठ पहुंचकर पीड़ितों के परिजनों से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्हें बताया गया कि प्रशासन पीड़ित परिवारों की मदद नहीं कर रहा है. वो लोग घर नहीं जा पा रहे हैं. - महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं. यहां से वो देहरादून पहुंचे हैं. फिलहाल कोश्यारी देहरादून में अपने आवास पर हैं. इसके बाद उनका मसूरी जाने का कार्यक्रम है. - मुख्य सचिव बोले- लापता लोगों के लिए जल्द जारी होगी एसओपी, मृतक परिवारों को ऊर्जा मंत्रालय देगा अतिरिक्त मुआवजा
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा है कि लापता लोगों के लिए एसओपी जल्द ही जारी की जाएगी. साथ ही हादसे में मृतकों के आश्रितों को ऊर्जा मंत्रालय की ओर से भी अतिरिक्त मुआवजा दिया जाएगा. - जोशीमठ आपदाः रैणी गांव से श्रीनगर तक सर्च ऑपरेशन जारी, SDRF की 8 टीमें गठित
SDRF की 8 टीमों सहित तमाम टीमें रेस्क्यू अभियान में शामिल हैं. रेस्क्यू कार्य के साथ ही SDRF टीम रैणी गांव से लेकर श्रीनगर तक सर्चिंग कार्य कर रही हैं. - कुंभ के अधूरे कार्यों को लेकर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को लगाई फटकार
मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा तमाम गंगा घाटों का निरीक्षण किया. हरकी पौड़ी के समीप घाटों का कार्य न होने पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को मौके पर जमकर फटकार लगाई. - उत्तराखंड में शिक्षक संगठन के चुनाव पर फिर लगी रोक
उत्तराखंड में राजकीय शिक्षक संगठन के चुनावों पर शिक्षा विभाग की तरफ से रोक लगाई गई है. ऐसा राज्य में शिक्षण कार्य को बेहतर तरीके से संचालित किए जाने के लिए किया गया है. - अल्मोड़ा में बंद होने की कगार पर डेढ़ सौ स्कूल, जानें क्या है वजह
मुख्य शिक्षा अधिकारी एच बी चंद ने बताया कि 10 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को बंद किया जाना है. जिले में ऐसे डेढ़ सौ विद्यालय हैं, जिनमे 10 से कम छात्र संख्या है. - देहरादून में अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होगा ग्रीन बिल्डिंग निर्माण का कार्य
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी दून में तैयार होने जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डिंग को लेकर जल्द ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे. - मौनी अमावस्या स्नान: नारसन बॉर्डर पर बढ़ी यात्रियों की भीड़, कोविड-19 रिपोर्ट पर एंट्री
मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं. ऐसे में नारसन बॉर्डर पर जहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में पुलिस के जवान पसीना बहा रहे हैं तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा यात्रियों के कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं.