ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - uttarakhand top 10 news

उत्तराखंड में अधिकारी, शिक्षक और डॉक्टरों के बाद अब जनप्रतिनिधि भी पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं हैं. काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में छठ पूजा पर कोरोना का असर देखा जा रहा है. पढ़िए शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:05 PM IST

1-उत्तराखंड: माननीयों की आमद को तरसते पहाड़! कोई सुधलेवा नहीं

अधिकारी, शिक्षक और डॉक्टरों के बाद अब जनप्रतिनिधि भी पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार भी चुनावी मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रभारी सचिवों को जिलों में जाकर धरातल पर विकास योजनाओं की स्थितियां देखने के निर्देश दिए हैं.

2-छठ पूजा पर भी कोरोना का असर, मेले का नहीं होगा आयोजन

देशभर के साथ-साथ इस वर्ष काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में छठ पूजा पर कोरोना का असर देखा जा रहा है. छठ पूजा में आयोजन के लिए अनुमति नहीं ली गई है. घाटों की साफ-सफाई भी बीते वर्षों की तरह नहीं की जा रही है. कोरोना को देखते हुए घाटों पर कम से कम भीड़ हो इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

3-रुद्रपुर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

रुद्रपुर के किच्छा तहसील क्षेत्र के शांतिपुर नम्बर दो गांव में देर रात दुग्ध भवन, टेंट हाउस और एक मकान में भीषण आग लग गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

4-गदरपुर: कांग्रेस की विस चुनाव 2022 की तैयारी, पूर्व विधायक ने की बैठक

कांग्रेस को मजबूत करने के लिए गदरपुर के पूर्व विधायक व कांग्रेस श्रम विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमानंद महाजन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान नगर महामंत्री नारायण हालदार ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

5-देशभर में दो साल से बाइक पर घूम रहे अंश, लोगों को हेलमेट के प्रति कर रहे जागरूक

दिल्ली के रहने वाले 28 वर्षीय अंश 2 अक्टूबर, 2018 से हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए देश भ्रमण पर निकले हैं. अब तक अंश करीब 1 लाख किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. ऐसे में अंश अब उत्तराखंड के भ्रमण पर हैं.

6-संजय चोपड़ा ने की मंडी समिति अध्यक्ष पद पर बहाल किए जाने की मांग

हरिद्वार के ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष रहे भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर पद पर पुनः नियुक्त किए जाने की मांग की है. प्रेस को जारी बयान में चोपड़ा ने बताया 2016 में राजनीतिक घटनाक्रम के तहत तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें पद से हटा दिया गया था. उनके साथ कई अन्य लोगों को भी पद से हटाया गया था.

7-DM ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर ली बैठक, कार्य जल्दी पूरे करने के निर्देश

कुंभ मेले की प्रशासनिक स्तर पर की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में हरिद्वार में एक बैठक आयोजित हुई. डीएम सी. रविशंकर ने कुंभ से जुड़े सभी कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये.

8-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस में जांच में जुटी

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के राजा कॉलोनी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

9-पेयजल संकट से जूझ रहे लोग, सांकेतिक तालाबंदी कर जताया विरोध

धारचूला में पेयजल संकट होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर धारचूला के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में सभासद प्रेमा कुटियाल और पूर्व ब्लाक प्रमुख होशियार खैर के नेतृत्व में सांकेतिक तालाबंदी की. साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं होने को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.

10-सुद्धोवाला जेल से फरार कैदी ने पुलिस को खूब छकाया, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून के सुद्धोवाला जेल के गेट से फरार हुए कैदी को आखिरकार 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नशा तस्कर वाहिद को सभावाला और बड़ा रामपुर के गन्ने के खेतों से कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार फरार कैदी रात भर बड़ा रामपुर के विभिन्न जंगलों और गन्नों के खेतों में छिपने का प्रयास कर रहा था.

1-उत्तराखंड: माननीयों की आमद को तरसते पहाड़! कोई सुधलेवा नहीं

अधिकारी, शिक्षक और डॉक्टरों के बाद अब जनप्रतिनिधि भी पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार भी चुनावी मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रभारी सचिवों को जिलों में जाकर धरातल पर विकास योजनाओं की स्थितियां देखने के निर्देश दिए हैं.

2-छठ पूजा पर भी कोरोना का असर, मेले का नहीं होगा आयोजन

देशभर के साथ-साथ इस वर्ष काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में छठ पूजा पर कोरोना का असर देखा जा रहा है. छठ पूजा में आयोजन के लिए अनुमति नहीं ली गई है. घाटों की साफ-सफाई भी बीते वर्षों की तरह नहीं की जा रही है. कोरोना को देखते हुए घाटों पर कम से कम भीड़ हो इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

3-रुद्रपुर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

रुद्रपुर के किच्छा तहसील क्षेत्र के शांतिपुर नम्बर दो गांव में देर रात दुग्ध भवन, टेंट हाउस और एक मकान में भीषण आग लग गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

4-गदरपुर: कांग्रेस की विस चुनाव 2022 की तैयारी, पूर्व विधायक ने की बैठक

कांग्रेस को मजबूत करने के लिए गदरपुर के पूर्व विधायक व कांग्रेस श्रम विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमानंद महाजन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान नगर महामंत्री नारायण हालदार ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

5-देशभर में दो साल से बाइक पर घूम रहे अंश, लोगों को हेलमेट के प्रति कर रहे जागरूक

दिल्ली के रहने वाले 28 वर्षीय अंश 2 अक्टूबर, 2018 से हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए देश भ्रमण पर निकले हैं. अब तक अंश करीब 1 लाख किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. ऐसे में अंश अब उत्तराखंड के भ्रमण पर हैं.

6-संजय चोपड़ा ने की मंडी समिति अध्यक्ष पद पर बहाल किए जाने की मांग

हरिद्वार के ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष रहे भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर पद पर पुनः नियुक्त किए जाने की मांग की है. प्रेस को जारी बयान में चोपड़ा ने बताया 2016 में राजनीतिक घटनाक्रम के तहत तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें पद से हटा दिया गया था. उनके साथ कई अन्य लोगों को भी पद से हटाया गया था.

7-DM ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर ली बैठक, कार्य जल्दी पूरे करने के निर्देश

कुंभ मेले की प्रशासनिक स्तर पर की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में हरिद्वार में एक बैठक आयोजित हुई. डीएम सी. रविशंकर ने कुंभ से जुड़े सभी कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये.

8-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस में जांच में जुटी

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के राजा कॉलोनी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

9-पेयजल संकट से जूझ रहे लोग, सांकेतिक तालाबंदी कर जताया विरोध

धारचूला में पेयजल संकट होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर धारचूला के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में सभासद प्रेमा कुटियाल और पूर्व ब्लाक प्रमुख होशियार खैर के नेतृत्व में सांकेतिक तालाबंदी की. साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं होने को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.

10-सुद्धोवाला जेल से फरार कैदी ने पुलिस को खूब छकाया, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून के सुद्धोवाला जेल के गेट से फरार हुए कैदी को आखिरकार 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नशा तस्कर वाहिद को सभावाला और बड़ा रामपुर के गन्ने के खेतों से कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार फरार कैदी रात भर बड़ा रामपुर के विभिन्न जंगलों और गन्नों के खेतों में छिपने का प्रयास कर रहा था.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.