देहरादूनः वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश (वेस्ट यूपी) के शातिर वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से चोरी के कुल 9 वाहन बरामद किए गए. इसके तहत कोतवाली क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की 4 अलग-अलग घटनाओं का खुलासा किया गया है. गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. ट्रेन के माध्यम से देहरादून आकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और चोरी किए गए वाहनों को अन्य राज्यों में सस्ते दामों या काटकर कबाड़ में बेच देते थे.
देहरादून पुलिस के मुताबिक, 28 दिसंबर 2024 को राहुल कुमार निवासी चंदर नगर ने अपना चौपहिया वाहन (लोडिंग मारुती टेम्पो) चोरी हो जाने के संबंध में कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद 17 जनवरी 2025 को हरदयाल निवासी त्यागी रोड द्वारा उनकी स्कूटी चोरी किए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई. वहीं जरीश अहमद ने रेलवे स्टेशन के पास से बाइक चोरी हो जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई. जबकि रमेश घई ने अपनी स्कूटी सीएमओ ऑफिस के पास चंदर नगर से चोरी हो जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. तहरीरों के आधार पर कोतवाली नगर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.
लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए कोतवाली नगर में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों से 20 जनवरी को वाहन चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी आसिफ, वसीम और अबरार निवासी बिजनौर को गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ में चोरी किए 8 दोपहिया वाहन और एक लोडिंग मारुती टेम्पो कुल 9 वाहन बरामद किए गए. इनमें से 4 वाहन कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी किए गए, जिनके संबंध में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है. वहीं बरामद 5 अन्य वाहनों के संबंध में जिले के अन्य थानों से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी आसिफ ट्रेन के जरिए अकेले बिजनौर से देहरादून आता था और रात के समय सुनसान इलाकों में रैकी कर मास्टर चाबी से रास्तों पर खड़े वाहनों को खोलने का प्रयास करता था. जिन वाहनों में चाबी लग जाती थी, उन्हें चुराकर ले जाता था. चोरी के वाहनों को वह अपने साथी वसीम के साथ मिलकर अबरार नाम के कबाड़ी को बेचता था. अबरार गाड़ियों को काटकर कबाड़ में बेच देता या जरूरतमंद लोगों को सस्ते दाम में बेच देता था. पूछताछ में अबरार द्वारा बताया गया कि वह अब तक लगभग 5 से 6 गाड़ियों को काटकर कबाड़ में बेच चुका है.
ये भी पढ़ेंः पत्नी के शौक पूरे करने के लिए चोर बन गया पांचवी पास युवक, मास्टर चाबी को बनाया 'हथियार'
ये भी पढ़ेंः चोरी की बाइकों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर, पलक झपकते ही साफ कर देता था मोटर साइकिल