ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - देहरादून हिंदी समाचार

उत्तराखंड में महसूस किये गए भूकंप के झटके. First Test में ही भूकंप ALERT एप फेल. 'नीरज' और 'वंदना' नाम के लोगों को आया मां चंडी देवी का बुलावा. लक्सर को मिलेगी डिग्री कॉलेज की सौगात. उत्तराखंडी PUBG खिलाड़ी ने चुराया हिमाचल की दो छोरियों का दिल. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 4:59 PM IST

1- कोरोना से महिला स्वयं सहायता समूह प्रभावित, सरकार कर रही मदद पर विचार

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार विचार करेगी कि कोरोना काल में प्रभावित महिला स्वयं सहायता समूहों की किस प्रकार सहायता की जा सकती है.

2- उत्तराखंड में महसूस किये गए भूकंप के झटके, वैज्ञानिकों ने मॉनसून के बाद जताई थी आशंका

भूकंप का केंद्र देहरादून था. दोपहर एक बजकर 42 मिनट में यह भूकंप महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मेग्निट्यूट मापी गई.

3- First Test में ही भूकंप ALERT एप फेल!, दो घंटे तक रहा 'अनजान'

उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप अपनी पहली परीक्षा ही पास नहीं कर सका है. 10 अगस्त को आए भूकंप के बाद इस एप में भूकंप के झटके ही रिकॉर्ड नहीं हुए हैं.

4- Kumbh Corona Test Scam: आरोपितों को HC से झटका, आगे नहीं बढ़ी गिरफ्तारी पर रोक

नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले में आरोपित मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के सर्विस पार्टनर शरद पंत और मलिका पंत की गिरफ्तारी पर जो रोक लगा रखी थी, उस आदेश को आगे नहीं बढ़ाया है.

5- 'नीरज' और 'वंदना' नाम के लोगों को आया मां चंडी देवी का बुलावा, ये कंपनी करा रही फ्री यात्रा

अगर आपका नाम नीरज या वंदना है तो ये खबर आपके लिए ही है. हरिद्वार की उषा ब्रेको लिमिटेड ने नीरज और वंदना नाम के लोगों के लिए अनोखा ऑफर शुरू किया है.

6- लक्सर को मिलेगी डिग्री कॉलेज की सौगात, 12 अगस्त को CM करेंगे शिलान्यास

12 अगस्त को दल्लावाला में सीएम पुष्कर सिंह धामी डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. इसको लेकर अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया.

7- उत्तराखंडी PUBG खिलाड़ी ने चुराया हिमाचल की दो छोरियों का दिल, 700 KM चलकर आईं तो ऐसा निकला 'साहिल'

हिमाचल के कांगड़ा जिले की रहने वाली दो सगी बहनें PUBG खेलते-खेलते उत्तराखंड के एक लड़के को दिल दे बैठीं. दोनों लड़कियों शादी के लिए घर से पैसे और कुछ जेवरात लेकर उत्तराखंड भी पहुंच गईं.

8- आशा कार्यकर्ताओं का CM आवास कूच, पुलिस ने हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगा रोका

12 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में आशाओं ने CM आवास का रुख किया. इस दौरान पुलिस ने हाथीबड़कला के पास बैरिकेडिंग लगाकर आशाओं को रोक लिया.

9- जुझारूपन: उत्तरकाशी में 15 किमी पैदल चलकर टीकाकरण कर रहे स्वास्थ्य कर्मी

पुरोला विकासखंड के बडियार क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य और राजस्व कर्मी 15 किलोमीटर पैदल चलकर टीकाकरण कर रहे हैं.

10- रुड़की की सुपर साइन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में लगे 8 घंटे

भगवानपुर के लकेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र में देर रात फ्लेक्सी रोल बनाने वाली सुपर साइन फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची दर्जनों दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

1- कोरोना से महिला स्वयं सहायता समूह प्रभावित, सरकार कर रही मदद पर विचार

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार विचार करेगी कि कोरोना काल में प्रभावित महिला स्वयं सहायता समूहों की किस प्रकार सहायता की जा सकती है.

2- उत्तराखंड में महसूस किये गए भूकंप के झटके, वैज्ञानिकों ने मॉनसून के बाद जताई थी आशंका

भूकंप का केंद्र देहरादून था. दोपहर एक बजकर 42 मिनट में यह भूकंप महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मेग्निट्यूट मापी गई.

3- First Test में ही भूकंप ALERT एप फेल!, दो घंटे तक रहा 'अनजान'

उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप अपनी पहली परीक्षा ही पास नहीं कर सका है. 10 अगस्त को आए भूकंप के बाद इस एप में भूकंप के झटके ही रिकॉर्ड नहीं हुए हैं.

4- Kumbh Corona Test Scam: आरोपितों को HC से झटका, आगे नहीं बढ़ी गिरफ्तारी पर रोक

नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले में आरोपित मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के सर्विस पार्टनर शरद पंत और मलिका पंत की गिरफ्तारी पर जो रोक लगा रखी थी, उस आदेश को आगे नहीं बढ़ाया है.

5- 'नीरज' और 'वंदना' नाम के लोगों को आया मां चंडी देवी का बुलावा, ये कंपनी करा रही फ्री यात्रा

अगर आपका नाम नीरज या वंदना है तो ये खबर आपके लिए ही है. हरिद्वार की उषा ब्रेको लिमिटेड ने नीरज और वंदना नाम के लोगों के लिए अनोखा ऑफर शुरू किया है.

6- लक्सर को मिलेगी डिग्री कॉलेज की सौगात, 12 अगस्त को CM करेंगे शिलान्यास

12 अगस्त को दल्लावाला में सीएम पुष्कर सिंह धामी डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. इसको लेकर अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया.

7- उत्तराखंडी PUBG खिलाड़ी ने चुराया हिमाचल की दो छोरियों का दिल, 700 KM चलकर आईं तो ऐसा निकला 'साहिल'

हिमाचल के कांगड़ा जिले की रहने वाली दो सगी बहनें PUBG खेलते-खेलते उत्तराखंड के एक लड़के को दिल दे बैठीं. दोनों लड़कियों शादी के लिए घर से पैसे और कुछ जेवरात लेकर उत्तराखंड भी पहुंच गईं.

8- आशा कार्यकर्ताओं का CM आवास कूच, पुलिस ने हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगा रोका

12 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में आशाओं ने CM आवास का रुख किया. इस दौरान पुलिस ने हाथीबड़कला के पास बैरिकेडिंग लगाकर आशाओं को रोक लिया.

9- जुझारूपन: उत्तरकाशी में 15 किमी पैदल चलकर टीकाकरण कर रहे स्वास्थ्य कर्मी

पुरोला विकासखंड के बडियार क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य और राजस्व कर्मी 15 किलोमीटर पैदल चलकर टीकाकरण कर रहे हैं.

10- रुड़की की सुपर साइन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में लगे 8 घंटे

भगवानपुर के लकेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र में देर रात फ्लेक्सी रोल बनाने वाली सुपर साइन फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची दर्जनों दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.