शाम 4 बजे तक 10 बड़ी खबरें....
- देशभर में कोरोना संक्रमण
देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59,662 है. वहीं, 1981 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 17 हजार 847 है. - उत्तराखंड में कोरोना अपडेट
राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. आज चार और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. ये चारों नए मामले उधम सिंह नगर से सामने आए हैं. ऐसे में अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67 पहुंच चुकी है. - रेड जोन से यात्रा कर लौटे MLA को किया होम क्वारंटाइन
विधायक सौरभ बहुगुणा को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. दरअसल, विधायक लंबे समय बाद रेड जोन से यात्रा कर अपने विधानसभा क्षेत्र में लौटे थे. ऐसे में विधायक को 14 दिन तक लोगों से संपर्क न करने की सलाह दी गई है. - बेहड़ पर मुकदमे से हरदा नाराज, सांकेतिक धरने पर बैठे
तिलकराज बेहड़ पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी दिल्ली स्थित अपने आवास में सांकेतिक धरने पर बैठ गए हैं. - लॉकडाउन में छूट के बाद शिक्षा संस्थान भी सक्रिय
राज्य सरकार अब शैक्षणिक कार्यों में भी राहत देने जा रही है. सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसमें अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों की मदद से सोशल साइट के जरिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है. इसमें व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए छात्रों के सर्टिफिकेट लिए जा सकेंगे. - लक्सर में फंसे 200 प्रवासी
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में हरियाणा, पंजाब और हरिद्वार सिडकुल की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों का अपने घरों की ओर पैदल चलने का सिलसिला जारी है. लक्सर के बालावाली में बॉर्डर सील होने की वजह से पुलिस ने इनको आगे जाने से रोक दिया. प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने-पीने की की व्यवस्था प्रशासन ने की है. - बारिश और ओलों ने फसल की बर्बाद
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है. गेहूं की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है. आम और लीची भी बर्बाद हो गई है. - आर्सेनिक-30 को प्रमोट कर रहा आयुष मंत्रालय
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बहुत बड़ी भूमिका निभाती है. ऐसे में प्रदेश में आयुष मंत्रालय होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक-30 को खूब प्रमोट कर रहा है. इस दवा के उपयोग से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है, जो हमारे शरीर को बीमारियों से बचाता है. - मजदूरी नहीं मिलने से श्रमिक परेशान
कोटद्वार स्थित फैक्ट्रियों द्वारा श्रमिकों को वेतन नहीं देने का मामला सामने आया है. इस पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने संज्ञान लेते हुए फैक्ट्रियों से सूचना एकत्रित करने के लिए लेबर कमिश्नर को निर्देशित किया है. - आज ये हैं देहरादून में राशन, फल और सब्जियों के दाम
आज फल और सब्जियों के दाम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. आइए जानते हैं आज मंडी में क्या हैं राशन, फल और सब्जियों के दाम