ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Illegal mining in Kosi river

गुजरात चुनाव परिणाम को सीएम धामी ने राहुल की यात्रा का फेल्योर बताया. हिमाचल में कांग्रेस की जीत से गदगद हुए करन माहरा. कोसी नदी में अवैध खनन से पुल और मकानों को खतरा. सीएम धामी ने इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हटाए गए एसपी सुबुद्धि, सुशांत कुमार पटनायक को अतिरिक्त जिम्मेदारी. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 3:00 PM IST

1- गुजरात चुनाव परिणाम को सीएम धामी ने राहुल की यात्रा का फेल्योर बताया, हिमाचल पर साधी चुप्पी

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे (gujarat and himachal assembly election results) घोषित हो रहे हैं. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत (Former Chief Minister Trivendra Rawat) ने प्रतिक्रिया दी है. क्या कुछ कहा है इन दोनों नेताओं ने आइये आपको बताते हैं.

2- हिमाचल में कांग्रेस की जीत से गदगद हुए करन माहरा, गुजरात में वोट शेयर का गणित रखा सामने

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने इसे जनता और राहुल गांधी की यात्रा की जीत बताया है. इसके अलावा उन्होंने गुजरात चुनाव में कांग्रेस के वोट शेयर का गणित भी समझाया.

3- कोसी नदी में अवैध खनन से पुल और मकानों को खतरा, सरकार को लगा रहे राजस्व का चूना

रामनगर की कोसी नदी में घोड़ों के जरिए अवैध खनन किया जा रहा है. अवैध खनन के खेल में बच्चों से भी जमकर मजदूरी कराई जा रही है. दूसरी तरफ नदी के ऊपर बना पुल और आसपास के घर खतरों की जद पर आ रहे हैं.

4- खबर का दमदार असर: कराटे के नाम पर पैसों की बंदरबांट का खेल मंत्री ने लिया संज्ञान

उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने ईटीवी भारत की उत्तराखंड में कराटे के नाम पर भारी गड़बड़ी की खबर का संज्ञान लिया है. मंत्री आर्य ने ईटीवी भारत से उक्त मामले के दस्तावेजों और तथ्यों की जानकारी भी ली है.

5- सीएम धामी ने इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास, 6 साल से था लटका काम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया है. 14 महीनों के भीतर 242 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे पहले 2016 में तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी. लेकिन काम 6 साल से रुका हुआ था.

6- मरने के बाद भी खुशी की आंखें देखती रहेंगी दुनिया, पिता ने लिया बड़ा फैसला

भीमगोड़ा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अजय अरोड़ा ने बेटी खुशी की मौत के बाद बड़ा फैसला लिया. अजय अरोड़ा ने बेटी की मौत के बाद आंखें दान करने का फैसला किया. लायंस क्लब टीम के सहयोग से आंखें दान करने की प्रक्रिया पूरी की गई.

7- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जांच के लिए छापामार टीमें गठित, 1122 एजेंसियों के लाइसेंस निरस्त

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दबी फाइलों (Solid Waste Management Rules 2016) पर अब प्रशासन हरकत में आ गया है. डीएम के निर्देश पर इसके लिए छापेमारी टीम गठित की गई है. साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में लापरवाही बरतने (negligence in solid waste management) वाले पर 5 लाख तक का जुर्माना लगाने की बात भी कही गई है.

8- कृषकों की भूमि के आकलन को लेकर डीएफओ ऑफिस में हुई बैठक, सर्वे कराने की हुई बात

वन विभाग से विस्थापित किये गए कृषकों (Farmers displaced from Forest Department) की भूमि के आकलन को लेकर बैठक की गई. जिसमें राजस्व विभाग, तराई पश्चिमी विभाग, बंदोबस्ती विभाग शामिल रहा. तीनों विभागों ने मिलकर संयुक्त रूप से दोबारा सर्वे कराने की बात कही.

9- पौड़ी में पर्यटक हंटर हाउस से सुनेंगे गुलदार की दहाड़, जंगल सफारी की कवायद

पौड़ी जिले में वन पर्यटन को बढ़ावा (Forest tourism in Pauri district) दिया जा रहा है. इसके लिए जिले में हंटर हाउस (Hunter House in Pauri District) बनाये जा रहे हैं. 3 माह के भीतर जिले में हंटर हॉउस का निर्माण (hunter house construction) पूरा कर लिया जाएगा.

10- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हटाए गए एसपी सुबुद्धि, सुशांत कुमार पटनायक को अतिरिक्त जिम्मेदारी

वन विभाग में अधिकारियों के तबादले (transfer in forest department) हुए हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (pollution control board) से एसपी सुबुद्धि हटाये (Transfer of SP Subudhi) गये हैं. उनकी जगह सुशांत कुमार पटनायक (Additional responsibility to Sushant Kumar Patnaik) को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

1- गुजरात चुनाव परिणाम को सीएम धामी ने राहुल की यात्रा का फेल्योर बताया, हिमाचल पर साधी चुप्पी

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे (gujarat and himachal assembly election results) घोषित हो रहे हैं. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत (Former Chief Minister Trivendra Rawat) ने प्रतिक्रिया दी है. क्या कुछ कहा है इन दोनों नेताओं ने आइये आपको बताते हैं.

2- हिमाचल में कांग्रेस की जीत से गदगद हुए करन माहरा, गुजरात में वोट शेयर का गणित रखा सामने

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने इसे जनता और राहुल गांधी की यात्रा की जीत बताया है. इसके अलावा उन्होंने गुजरात चुनाव में कांग्रेस के वोट शेयर का गणित भी समझाया.

3- कोसी नदी में अवैध खनन से पुल और मकानों को खतरा, सरकार को लगा रहे राजस्व का चूना

रामनगर की कोसी नदी में घोड़ों के जरिए अवैध खनन किया जा रहा है. अवैध खनन के खेल में बच्चों से भी जमकर मजदूरी कराई जा रही है. दूसरी तरफ नदी के ऊपर बना पुल और आसपास के घर खतरों की जद पर आ रहे हैं.

4- खबर का दमदार असर: कराटे के नाम पर पैसों की बंदरबांट का खेल मंत्री ने लिया संज्ञान

उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने ईटीवी भारत की उत्तराखंड में कराटे के नाम पर भारी गड़बड़ी की खबर का संज्ञान लिया है. मंत्री आर्य ने ईटीवी भारत से उक्त मामले के दस्तावेजों और तथ्यों की जानकारी भी ली है.

5- सीएम धामी ने इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास, 6 साल से था लटका काम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया है. 14 महीनों के भीतर 242 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे पहले 2016 में तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी. लेकिन काम 6 साल से रुका हुआ था.

6- मरने के बाद भी खुशी की आंखें देखती रहेंगी दुनिया, पिता ने लिया बड़ा फैसला

भीमगोड़ा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अजय अरोड़ा ने बेटी खुशी की मौत के बाद बड़ा फैसला लिया. अजय अरोड़ा ने बेटी की मौत के बाद आंखें दान करने का फैसला किया. लायंस क्लब टीम के सहयोग से आंखें दान करने की प्रक्रिया पूरी की गई.

7- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जांच के लिए छापामार टीमें गठित, 1122 एजेंसियों के लाइसेंस निरस्त

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दबी फाइलों (Solid Waste Management Rules 2016) पर अब प्रशासन हरकत में आ गया है. डीएम के निर्देश पर इसके लिए छापेमारी टीम गठित की गई है. साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में लापरवाही बरतने (negligence in solid waste management) वाले पर 5 लाख तक का जुर्माना लगाने की बात भी कही गई है.

8- कृषकों की भूमि के आकलन को लेकर डीएफओ ऑफिस में हुई बैठक, सर्वे कराने की हुई बात

वन विभाग से विस्थापित किये गए कृषकों (Farmers displaced from Forest Department) की भूमि के आकलन को लेकर बैठक की गई. जिसमें राजस्व विभाग, तराई पश्चिमी विभाग, बंदोबस्ती विभाग शामिल रहा. तीनों विभागों ने मिलकर संयुक्त रूप से दोबारा सर्वे कराने की बात कही.

9- पौड़ी में पर्यटक हंटर हाउस से सुनेंगे गुलदार की दहाड़, जंगल सफारी की कवायद

पौड़ी जिले में वन पर्यटन को बढ़ावा (Forest tourism in Pauri district) दिया जा रहा है. इसके लिए जिले में हंटर हाउस (Hunter House in Pauri District) बनाये जा रहे हैं. 3 माह के भीतर जिले में हंटर हॉउस का निर्माण (hunter house construction) पूरा कर लिया जाएगा.

10- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हटाए गए एसपी सुबुद्धि, सुशांत कुमार पटनायक को अतिरिक्त जिम्मेदारी

वन विभाग में अधिकारियों के तबादले (transfer in forest department) हुए हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (pollution control board) से एसपी सुबुद्धि हटाये (Transfer of SP Subudhi) गये हैं. उनकी जगह सुशांत कुमार पटनायक (Additional responsibility to Sushant Kumar Patnaik) को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.