ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Gas cylinder explodes in Haridwar dhaba

200 खनन कारोबारियों ने BJP विधायक का आवास घेरा, MLA ने कहा दर्ज कराऊंगा FIR. देहरादून नगर निगम से चोरी हुई फाइलों का मामला, पार्षदों ने नगर आयुक्त से की मुलाकात. देहरादून नगर निगम से चोरी हुई फाइलों का मामला, पार्षदों ने नगर आयुक्त से की मुलाकात. जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाना सरकार के लिए बन रहा टेढ़ी खीर. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 3:01 PM IST

1- 200 खनन कारोबारियों ने BJP विधायक का आवास घेरा, MLA ने कहाः दर्ज कराऊंगा FIR

खनन कारोबारियों ने लालकुआं से भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के आवास का घेराव किया. खनन कारोबारी एक प्रदेश एक रॉयल्टी सहित खनन कार्य में लगे वाहनों के ग्रीन टैक्स में छूट सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. वहीं, विधायक का कहना है कि घेराव करने वाले कारोबारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराऊंगा.

2- देहरादून नगर निगम से चोरी हुई फाइलों का मामला, पार्षदों ने नगर आयुक्त से की मुलाकात

देहरादून के भाजपा पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर चोरी हुई फाइलों का खुलासा करने की मांग की है. पार्षदों का कहना है कि जो फाइलें जोरी हुई हैं, वह करोड़ों की जमीन की फाइलें हैं. इससे नगर निगम बोर्ड की छवि खराब हो रही है.

3- जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाना सरकार के लिए बन रहा टेढ़ी खीर, ये रहे कारण

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना सरकार के लिए चुनौती बन गया है. अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए एयरपोर्ट की रनवे लेंथ 900 मीटर कम है. इसके लिए सरकार को पेड़ों का कटान और रिहायशी इलाकों की ओर विस्तारीकरण में विरोध झेलना पड़ सकता है.

4- MBBS छात्रों को सिखाई जा रही गढ़वाली कुमाऊंनी बोली, मरीजों से संवाद करने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स

गढ़वाल-कुमाऊं मंडल में राजकीय मेडिकल कॉलेजों (Garhwal Kumaon Medical College) में पढ़ने वाले छात्रों को अब मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ स्थानीय बोली से भी रूबरू करवाया (MBBS student Uttarakhand local language) जाएगा. जिसके लिए कुमाऊं मंडल में कुमाउंनी बोली ओर गढ़वाल में गढ़वाली बोली के बारे में शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित किए जा रहे हैं.

5- हरिद्वार के ढाबे में गैस सिलिंडर फटा, चार लोग गंभीर घायल

कोतवाली रानीपुर (Haridwar Ranipur Kotwali) क्षेत्र में बीती रात एक ढाबे के कमरे में अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट (Haridwar gas cylinder blast) हो गया. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल पुलिस ने 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

6- पौड़ी में एनएच पर घटिया डामरीकरण से गुस्साए महाराज, उखड़वा दी सड़क

काबीना मंत्री सतपाल महाराज (PWD Minister Satpal Maharaj) ने एनएच की खराब गुणवत्ता के चलते सड़क के डामर को उखाड़ने के आदेश जारी किये हैं. साथ ही उन्होंने निर्माणदायी विभाग पर इस प्रकार के कार्यों को लेकर जमकर फटकार भी लगायी है.

7- पांच ठेकेदार भी नहीं बना पाया रिखणीखाल का पॉलीटेक्निक, 10 साल से है इंतजारॉ

सरकारी कामकाज कितनी लेट लतीफी से होते हैं, इसका उदाहरण पौड़ी जिले के रिखणीखाल में देखने को मिल रहा है. यहां 2012 में हुई घोषणा के बाद भी अभी तक पॉलीटेक्निक बनाने का काम पूरा नहीं हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि पांच ठेकेदार निर्माण कार्य में लगे हैं.

8- पहलः नैनीताल में 'नशा छोड़ो दूध पियो' अभियान शुरू, युवाओं में नशे की लत कम करना है मकसद

युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की लत को दूर करने के लिए नैनीताल में 'नशा छोड़ो दूध पियो' अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत 100 लीटर से अधिक दूध बांटा गया. साथ ही नशा ना करने वाले 50 से अधिक लोगों को सम्मानित भी किया गया.

9- सुखदः मॉनसूनी बारिश से नैनी झील का जलस्तर बढ़ा, पिछले 7 सालों से लगातार हो रहा था कम

मॉनसून की बारिश से नैनीताल की नैनी झील का जलस्तर बढ़ गया है. पिछले 7 सालों से नैनी झील का जलस्तर लगातार घट रहा था. मौजूदा दिसंबर माह में झील का जलस्तर 9 फीट 8 इंच रिकॉर्ड किया गया है.

10- हरिद्वार डीएम ने तहसील दिवस पर ढीला काम करने वाले पटवारियों को फटकारा, टर्मिनेट करने की चेतावनी

हरिद्वार में तहसील दिवस में डीएम का सख्त रुख देखने को मिला. डीएम विनय शंकर पांडे ने कहा कि पटवारियों को तत्परता से काम करना होगा. 24 घंटे के अंदर पटवारी काम नहीं करेंगे तो टर्मिनेट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही ढीले काम के लिए डीएम ने पटवारियों को फटकार लगाई.

1- 200 खनन कारोबारियों ने BJP विधायक का आवास घेरा, MLA ने कहाः दर्ज कराऊंगा FIR

खनन कारोबारियों ने लालकुआं से भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के आवास का घेराव किया. खनन कारोबारी एक प्रदेश एक रॉयल्टी सहित खनन कार्य में लगे वाहनों के ग्रीन टैक्स में छूट सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. वहीं, विधायक का कहना है कि घेराव करने वाले कारोबारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराऊंगा.

2- देहरादून नगर निगम से चोरी हुई फाइलों का मामला, पार्षदों ने नगर आयुक्त से की मुलाकात

देहरादून के भाजपा पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर चोरी हुई फाइलों का खुलासा करने की मांग की है. पार्षदों का कहना है कि जो फाइलें जोरी हुई हैं, वह करोड़ों की जमीन की फाइलें हैं. इससे नगर निगम बोर्ड की छवि खराब हो रही है.

3- जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाना सरकार के लिए बन रहा टेढ़ी खीर, ये रहे कारण

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना सरकार के लिए चुनौती बन गया है. अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए एयरपोर्ट की रनवे लेंथ 900 मीटर कम है. इसके लिए सरकार को पेड़ों का कटान और रिहायशी इलाकों की ओर विस्तारीकरण में विरोध झेलना पड़ सकता है.

4- MBBS छात्रों को सिखाई जा रही गढ़वाली कुमाऊंनी बोली, मरीजों से संवाद करने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स

गढ़वाल-कुमाऊं मंडल में राजकीय मेडिकल कॉलेजों (Garhwal Kumaon Medical College) में पढ़ने वाले छात्रों को अब मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ स्थानीय बोली से भी रूबरू करवाया (MBBS student Uttarakhand local language) जाएगा. जिसके लिए कुमाऊं मंडल में कुमाउंनी बोली ओर गढ़वाल में गढ़वाली बोली के बारे में शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित किए जा रहे हैं.

5- हरिद्वार के ढाबे में गैस सिलिंडर फटा, चार लोग गंभीर घायल

कोतवाली रानीपुर (Haridwar Ranipur Kotwali) क्षेत्र में बीती रात एक ढाबे के कमरे में अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट (Haridwar gas cylinder blast) हो गया. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल पुलिस ने 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

6- पौड़ी में एनएच पर घटिया डामरीकरण से गुस्साए महाराज, उखड़वा दी सड़क

काबीना मंत्री सतपाल महाराज (PWD Minister Satpal Maharaj) ने एनएच की खराब गुणवत्ता के चलते सड़क के डामर को उखाड़ने के आदेश जारी किये हैं. साथ ही उन्होंने निर्माणदायी विभाग पर इस प्रकार के कार्यों को लेकर जमकर फटकार भी लगायी है.

7- पांच ठेकेदार भी नहीं बना पाया रिखणीखाल का पॉलीटेक्निक, 10 साल से है इंतजारॉ

सरकारी कामकाज कितनी लेट लतीफी से होते हैं, इसका उदाहरण पौड़ी जिले के रिखणीखाल में देखने को मिल रहा है. यहां 2012 में हुई घोषणा के बाद भी अभी तक पॉलीटेक्निक बनाने का काम पूरा नहीं हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि पांच ठेकेदार निर्माण कार्य में लगे हैं.

8- पहलः नैनीताल में 'नशा छोड़ो दूध पियो' अभियान शुरू, युवाओं में नशे की लत कम करना है मकसद

युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की लत को दूर करने के लिए नैनीताल में 'नशा छोड़ो दूध पियो' अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत 100 लीटर से अधिक दूध बांटा गया. साथ ही नशा ना करने वाले 50 से अधिक लोगों को सम्मानित भी किया गया.

9- सुखदः मॉनसूनी बारिश से नैनी झील का जलस्तर बढ़ा, पिछले 7 सालों से लगातार हो रहा था कम

मॉनसून की बारिश से नैनीताल की नैनी झील का जलस्तर बढ़ गया है. पिछले 7 सालों से नैनी झील का जलस्तर लगातार घट रहा था. मौजूदा दिसंबर माह में झील का जलस्तर 9 फीट 8 इंच रिकॉर्ड किया गया है.

10- हरिद्वार डीएम ने तहसील दिवस पर ढीला काम करने वाले पटवारियों को फटकारा, टर्मिनेट करने की चेतावनी

हरिद्वार में तहसील दिवस में डीएम का सख्त रुख देखने को मिला. डीएम विनय शंकर पांडे ने कहा कि पटवारियों को तत्परता से काम करना होगा. 24 घंटे के अंदर पटवारी काम नहीं करेंगे तो टर्मिनेट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही ढीले काम के लिए डीएम ने पटवारियों को फटकार लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.